एक दिन में गर्दन का कालापन हो जाएगा दूर, एलोवेरा में मिलाकर लगा लीजिए ये चीज

Neck Darkness Home Remedies: एलोवेरा को टेनिंग और डार्कनेस को हटाने में काफी कारगर माना जाता है. बस आपको एलोवेरा का डंठल की छाल हटानी है और उसके ऊपर कुछ चीजें छिड़कनी हैं और सीधा गर्दन पर मलना है.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
Dark Neck Home Remedies: यहां एक ऐसा नुस्खा बता रहे हैं जो चमत्कार कर सकता है.

Black Neck Home Remedies: हम अपनी स्किन और चेहरे को चमकाने के लिए उपाय करते हैं, लेकिन हममें से बहुत से लोग गर्दन के कालेपन को हटाने के उपाय (Tips To Remove Dark Neck) भी जानना चाहते हैं. हालांकि मार्केट में कई प्रोडक्ट्स हैं जो दावा करते हैं वे स्किन और गर्दन के कालेपन को दूर कर देते हैं, लेकिन आपको बता दें घरेलू चीजों से बेहतर कुछ नहीं. अगर आप भी अपने गर्दन की टेनिंग को हटाना चाहते हैं तो एलोवेरा में कुछ घरेलू चीजें मिलाकर आप कुछ ही बार में चमकदार गर्दन पा सकते हैं. बहुत से लोग सवाल करते हैं कि गर्दन का कालापन कैसे दूर करें? (How To Remove Neck Darkness) गर्दन के कालेपन को कैसे हटाएं? आज हम आपको यहां एक ऐसा नुस्खा बता रहे हैं जो चमत्कार कर सकता है.

काली गर्दन के लिए एलोवेरा रेमेडी | Aloe Vera Remedy for Black Neck

गर्दन का कालापन कई कारणों से हो सकता है. अक्सर इसको दूर करने के लिए हमें कोई कारगर उपाय नहीं मिलता है. एंटीऑक्सीडेंट से भरपूर एलोवेरा स्किन पिग्मेंटेशन पैदा करने वाले एंजाइम की एक्टिविटी को रोककर स्किन को हल्का करता है. ये स्किन को हाइड्रेटेड और पोषित भी रखता है.गर्दन का कालापन दूर करने के लिए एलोवेरा का इस्तेमाल कारगर साबित हो सकता है.

ये भी पढ़ें: चेहरे पर हफ्ते में 3 दिन लगाएं इस चीज का तेल, रातों रात गायब हो जाएंगे छोटे दाग धब्बे और झाइयां

Advertisement

गर्दन के कालेपन को हटाने का उपाय | Home Remedy To Remove Dark Neck

बता दें ये होमरेमेडी इंस्टाग्राम पर एक यूजर ने शेयर की है. वीडियो में आप देख सकते हैं कि एलोवेरा की एक ताजा पत्ती को काटकर खोला गया है फिर उसमें छोटे-छोटे कट लगा दिए. फिर उसमें हल्दी, कॉफी पाउडर और शुगर को डालकर नींबू का रस मिलाया है. अब इसे सीधे गर्दन के काले हिस्से पर लगाया गया है. जेल लगाते समय गर्दन की धीरे-धीरे मालिश करें. जेल को 10-15 मिनट के लिए छोड़ दें. उसके बाद जेल को धोने के लिए ठंडे पानी का उपयोग करें.

Advertisement

यहां देखें वीडियो: 

Advertisement

(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)

Advertisement
Featured Video Of The Day
Top 3 News: Maharashtra में विभागों का बंटवारा | AQI पर हालात खराब | Maha Kumbh की भव्य तैयारियां