Effects Of Obesity In Children: Emotional Damage In Children, These Problems May Have To Be Faced With Depression

Disadvantages Of Obesity: मोटापे को दिल की सेहत के लिए भी अच्छा नहीं माना जाता है, लेकिन क्या आप ये जानते हैं कि मोटापे की वजह से बच्चों में भावात्मक और मानसिक विकार हो सकता है.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
बच्चों में मोटापा कई मानसिक समस्याओं का भी कारण बनता है.

Obesity In Children: मोटापे की वजह से बच्चों में हो सकता है इमोशनल डैमेज, डिप्रेशन के साथ झेलनी पड़ सकती हैं ये समस्याएंमोटापे को एक नहीं बल्कि कई सारी बीमारियों की वजह माना जाता है. मोटापे की वजह से ब्लड प्रेशर बढ़ने से लेकर शुगर लेवल हाई होने तक का खतरा रहता. वहीं मोटापे को दिल की सेहत के लिए भी अच्छा नहीं माना जाता. लेकिन क्या आप ये जानते हैं कि मोटापे की वजह से बच्चों में भावात्मक और मानसिक विकार हो सकता है. जी, हां बच्चों में मोटापा इमोशनल डैमेज का कारण बन सकता है.

मोटापे से बच्चों को होने वाली स्वास्थ्य ममस्याएं | Health Problems Caused By Obesity

1) शर्म महसूस करना

अगर बच्चा बहुत मोटा होता है तो वह किसी भी ग्रुप में फिट नहीं बैठता. मोटापे की वजह से उसे दूसरे बच्चों की बातें सुननी पड़ती है और वह शर्म महसूस करता है. कई बार ऐसे बच्चों को खेल के लिए फिट नहीं माना जाता और उन्हें किसी कंपटीशन में पार्टिसिपेट करने का मौका नहीं मिलता.

High Cholesterol लेवल के इन 5 Risk Factors को लेकर रहें सचेत, वर्ना बिगड़ सकती है बात

2) आत्म विश्वास की कमी

मोटे बच्चों में कभी-कभी सेल्फ कॉन्फिडेंस की कमी आ जाती है. दोस्तों के बीच ताने सुनने से या सुस्त होने की वजह से टीचर से डांट सुनने से बच्चे का आत्मविश्वास कम हो सकता है.

Advertisement

3) डिप्रेशन

कई बार बच्चा महसूस कर सकता है कि वह कहीं फिट नहीं है या कहीं का नहीं है. वे अपने आप को एक कटा हुआ महसूस कर सकता है. ऐसे बच्चे अकेलेपन का अनुभव करते हैं और उदास भी हो सकते हैं. धीरे-धीरे ये स्थिति डिप्रेशन का रूप ले सकती हैं.

Advertisement

सर्दियों में भी अनेक गजब के फायदे देता है सेब, जानिए हर दिन खाना क्यों जरूरी है

4) भेदभाव महसूस करना

मोटापे के शिकार बच्चे न सिर्फ आत्म विश्वास की कमी बल्कि ऐसे बच्चे भेदभाव के भी शिकार होते हैं. मोटे-पतले के भेदभाव से ऐसे बच्चे जीवन भर के लिए इस भावना के शिकार हो सकते हैं.

Advertisement

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Who is Mark Carney? | कौन हैं मार्क कार्नी जो बनेंगे Canada के नए PM | Justin Trudeau