Yoga For Acidity: एसिडिटी के लिए रामबाण इलाज हैं ये तीन योगासन, चुटकियों में हवा होगी पेट की गैस! जानें आसन करने का तरीका

Yoga For Gas Relief: एसिडिटी के कई कारण हो सकते हैं. एसिडिटी से राहत पाने में कुछ योगासन (Yoga) आपके लिए कारगर हो सकते हैं. एसिडिटी खाना खाने के बाद सीधे लेट जाने, ज्यादा वजन (Extra Weight) होने, स्मोकिंग (Smoking) करने, प्रेगनेंसी (Pregnancy) के दौरान, रोजाना शराब का सेवन करने, चाय और कॉफी जैसे कैफीन युक्त पेय को पीने से हो सकती है.

विज्ञापन
Read Time: 26 mins
How To Cure Acidity: एसिडिटी से तुरंत राहत दिलाएंगे ये 3 योगासन!
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
एसिडिटी (Acidity) से राहत दिलाएंगे ये 3 आसान योगासन!
जानें पेट की गैस दूर करने के लिए योगासन करने का तरीका.
ये तीन असरदार योगासन दिलाएंगे पेट की गैस से तुरंत आराम.

Yoga For Gastric Problem: एसिडिटी के कई कारण हो सकते हैं. जो लोग एसिडिटी (Acidity) से परेशान रहते हैं वही जान सकते हैं कि इसको झेल पाना कितना मुश्किल है. एसिडिटी से राहत पाने में कुछ योगासन (Yoga For Acidity) आपके लिए कारगर हो सकते हैं. एसिडिटी खाना खाने के बाद सीधे लेट जाने, ज्यादा वजन (Extra Weight) होने, स्मोकिंग (Smoking) करने, प्रेगनेंसी (Pregnancy) के दौरान, रोजाना शराब का सेवन (Alcohol) करने, चाय और कॉफी (Tea And Coffee) जैसे कैफीन युक्त पेय को पीने से हो सकती है. एसिडिटी के लक्षण (Symptoms Of Acidity) छाती और पेट में जलन (Stomach Irritation) होना आम बात है. अच्छे खान-पान के बावजूद ऐसा होता है. इसके लिए कई तरह के घरेलू उपाय (Home Remedies) करते हैं लेकिन हम यहां आपको बता रहे हैं कुछ योगासनों के बारे में जो एसिडिटी से तुरंत राहत देने में फायदा दे सकते हैं. जी हां, आपको जानकर हैरानी होगी कि योगासन करने से एसिडिटी की समस्या (Acidity Problem) से छुटकारा पाया जा सकता है. यह आपके पाचन (Digestion) पर भी प्रभाव पड़ता है. यहां जानें कौन से योगासन एसिडिटी से राहत देने में फायदेमंद हो सकते हैं.

कोरोना वायरस से बचाव के लिए ये आयुर्वेदिक टिप्स बढ़ाएंगे आपकी इम्यूनिटी! 

होली खेलने से पहले और बाद स्किन और बालों की ऐसे करें देखभाल, इन टिप्स के साथ बेफिक्र मनाएं रंगों का त्योहार!

पेट की गैस से राहत दिलाएंगे ये योगासन | Which Yoga Is Best For Acidity?

1. नौकासन (Naukasan)

एसिडिटी को दूर करने सबसे नेचुरल तरीका योगासन हो सकता है. इस तरीके से आप एसिडिटी से तुरंत राहत परा सकते हैं. इस योगासन में पीठ के बल आराम से लेट जाएं. इसके बाद सांस लेते हुए पैरों को जमीन से थोड़ा ऊपर उठाएं. साथ ही सिर और कंधों को भी उतनी ही हाथों को पैरों की सीध में रखेंगे और ध्यान पैर की उंगलियों पर. सांस रोक कर रखें जितनी देर रोक सकते हैं. अब धीरे-धीरे सांस छोड़ते हुए वापस लेट जाएं. 3-5 बार इस आसन को दोहराएं.

Advertisement

भारत में कोरोनावायरस से 6 और लोग संक्रमित, संख्या बढ़कर 40 हुई, दुनिया भर में अब तक 1 लाख से ज्यादा मामले मिले

Advertisement
How Do You Treat Acidity: नौकासन दिलाएगा पेट की गैस से तुंरत राहत!

आसानी से बनने वाले इस वेट लॉस सूप को डाइट में शामिल कर तेजी से घटाएं Body Fat!

Advertisement

2. अर्ध मत्स्येन्द्रासन (Ardh Matsyendrasana)

यह योगासन भी एसिडिटी को दूर करने के लिए काफी फायदेमंद हो सकता है. इसके लिए पैरों को सामने फैलाकर बैठ जाएं. बाएं पैर को घुटने से मोड़ें. उसके बाद दाएं पैर को बाएं घुटने के ऊपर से लाते हुए घुटने के पास रखें. पंजे घुटने से आगे न जाए. इसके बाद बाएं हाथ को कंधों से घुमाते हुए दाएं पैर के ऊपर से इस प्रकार लाएं कि दाएं पैर का अंगूठा पकड़ लें और दाएं हाथ को पीछे से घुमाते हुए नाभि को छूने की कोशिश करें. इसी प्रकार विपरीत दिशा में भी करें.

Advertisement

पेट की गैस, किडनी रोगों, वजन घटाने, पेट की चर्बी कम करने के लिए असरदार है कागासन! जानें आसन करने का तरीका

How Do You Treat Acidityअर्ध मत्स्येन्द्रासन से भी एसिडिटी को दूर कर सकते हैं

नेचुरल तरीके से वजन घटाने के लिए कमाल है नारियल का तेल, Body Fat के साथ आसानी से घटाएगा पेट की चर्बी!

3. पश्चिमोतानासन (Paschimotanasan)

पश्चिमोतानासन आपके लिए काफी लाभदायक हो सकता है. इस योगासन में सबसे पहले पैरों को सामने लाते हुए बैठ जाएं. दोनों एडी पंजे मिला के रखें. उसके बाद सांस छोड़ते हुए आगे झुकें और दोनों हाथों से दोनों पैरों के अंगूठे पकड़ लें. माथे को घुटनों से लगाएं और दोनों कोहनियां जमीन पर लगी रहेंगी.

होली पर बढ़ सकता है कोरोना वायरस का खतरा? इन बातों का रखें ध्यान

और खबरों के लिए क्लिक करें

पीठ दर्द से हैं परेशान, तो कमर दर्द के लिए ये पांच एक्सरसाइज हैं रामबाण इलाज, जल्द मिलेगा आराम!

ये चार हर्बल टी दिलाएंगी एसिडीटी से राहत, पेट की गैस का रामबाण इलाज हैं ये घरेलू नुस्खे!

नींबू करेगा High Blood Pressure को कंट्रोल, पेट की समस्याएं भी झट से होंगी दूर, जानें नींबू के फायदे और नुकसान!

क्या है गर्भधारण करने की सही उम्र , 30 के बाद बेबी प्लानिंग और Complications

Coronavirus से नहीं बचाते मास्‍क! हैंड सैनिटाइजर भी नहीं है इतना जरूरी, वायरस से जुड़ी 6 अफवाहें (Myths) और सच

बहती नाक नहीं है Coronavirus का लक्षण! डरें नहीं, इन 5 बातों पर दें ध्‍यान

Holi 2020: होली पर Coronavirus का साया, जानें कब है होली, होलिका दहन का मुहूर्त, कथा

Featured Video Of The Day
India Pakistan Tension: युद्ध की घोषणा कौन और कब करता है? जानिए डिफेंस एक्सपर्ट ने क्या बताया