सौरभ गांगुली के जीवन पर दिल के दौरे का कैसा होगा असर! जानें क्या कहते हैं हृदयरोग विशेषज्ञ

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड, बीसीसीआई (BCCI) के अध्यक्ष और भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली  (Saurabh Ganguly) की हालत स्थिर है और उनके स्वास्थ्य संबंधी सभी मानक सामान्य हैं.

Advertisement
Read Time: 24 mins

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड, बीसीसीआई (BCCI) के अध्यक्ष और भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली  (Saurabh Ganguly) की हालत स्थिर है और उनके स्वास्थ्य संबंधी सभी मानक सामान्य हैं. जाने मामने हृदयरोग विशेषज्ञ डॉ. देवी शेट्टी ने मंगलवार को गांगुली के स्वास्थ्य की निगरानी के बाद इस बारे में बताया. डॉ. शेट्टी ने कहा कि गांगुली को बुधवार को अस्पताल से छुट्टी दी जा सकती है. 

गांगुली को दिल का हल्का दौरा पड़ने के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया था जहां उनकी एंजियोप्लास्टी की गयी.
शनिवार को गांगुली की रिपोर्ट में हृदय से संबंधित ‘ट्रिपल वेसेल डिजीज' का पता चला. उनके हृदय की तीन कोरोनरी धमनियां अवरूद्ध हो गयी हैं. उनकी दूसरी एंजियोप्लास्टी बाद में होने की संभावना है. बीसीसीआई अध्यक्ष को देखने के लिए डॉ. शेट्टी मंगलवार को कोलकाता पहुंचे.

उन्होंने कहा, ‘‘गांगुली (48) देश की निधि हैं. उन्हें दिल का हल्का दौरा आया था. इससे उनके स्वास्थ्य को कोई नुकसान नहीं पहुंचा.'' डॉ. शेट्टी ने वुडलैंड अस्पताल में गांगुली का उपचार कर रहे 13 डॉक्टरों की टीम से मिलने के बाद कहा, ‘‘गांगुली जल्द स्वस्थ हो जाएंगे क्योंकि उनका हृदय उसी तरह काम कर रहा है जैसा कि 20 साल की उम्र में करता था.''
डॉ. शेट्टी ने कहा, ‘‘यह कोई बड़ा दिल का दौरा नहीं था. इससे उनके हृदय को कोई क्षति नहीं पहुंची है. इसका भविष्य में उनके जीवन पर कोई असर नहीं पड़ेगा. वह सामान्य जीवन बिता सकते हैं.''

Advertisement

डॉ. शेट्टी ने गांगुली को ‘‘समय पर हर संभव'' बेहतर उपचार मुहैया कराने के लिए अस्पताल के डॉक्टरों का धन्यवाद किया. उन्होंने कहा, ‘‘वह (गांगुली) बेहिचक मैराथन में भी हिस्सा ले सकते हैं, विमान उड़ा सकेंगे और अपने हर सपने, इच्छा को पूरा कर सकते हैं. अगर वह चाहें तो क्रिकेट भी खेल सकते हैं. यहां तक कि वह एक सामान्य व्यक्ति की तरह कसरत भी कर सकते हैं.''

Advertisement

यह पूछे जाने पर कि क्या फिर से उनकी एंजियोप्लास्टी होगी, इस पर उन्होंने कहा, ‘‘उनके पास दोनों विकल्प हैं. वह दवा लेकर भी उपचार करा सकते हैं, लेकिन बेहतर होगा कि वह एंजियोप्लास्टी करा लें. यह फैसला उन्हें करना है. हमें लगता कि वह दो सप्ताह इंतजार करें और फिर कोई फैसला करें.''

Advertisement

डॉ. शेट्टी ने कहा, ‘‘उन्हें सीने में दर्द की कोई शिकायत नहीं है. उन्हें सांस लेने में भी तकलीफ नहीं है. उनकी हालत स्थिर है. वह अब घर जा सकते हैं.'' इस बीच वुडलैंड अस्पताल की एमडी एवं सीईओ डॉ. रूपाली बसु ने कहा, ‘‘गांगुली की स्थिति स्थिर और बेहतर है. पिछली रात उन्होंने अच्छी नींद ली और उन्हें स्वास्थ्य संबंधी कोई दिक्कत नहीं हुई. सुबह उन्होंने बात भी की. हमलोग उन्हें कल अस्पताल से छुट्टी दे देंगे.''

Advertisement
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Haryana Assembly Elections: Congress प्रत्याशी Dan Singh पर विरोधियों का हमला, लगे कई आरोप
Topics mentioned in this article