युवाओं को शिकार बना रहा है कोलन कैंसर यानी आंत का कैंसर! जानें इसके कारण और शुरुआती लक्षण...

Symptoms of Colon Cancer: ये आंत शरीर में पाचन और पानी के अवशोषण और टॉक्सिक पदार्थों को खत्म करने में अहम भूमिका निभाती है. हालांकि अभी तक कोलोन  कैंसर के सही कारणों का पता नहीं चल पाया है लेकिन युवा इसकी चपेट में ज्यादा आ रहे हैं जो चिंता का विषय हो सकता है. 

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
कोलन कैंसर के अधिकतर मामले जैनिटिक माने जाते हैं.

Colon Cancer Symptoms: दुनिया भर में इस वक्त कैंसर के मामले तेजी से पैर पसार रहे हैं. इसमें अब कोलोन कैंसर का नाम भी शुमार हो गया है. कोलोन कैंसर जिसे कोलोरेक्टल कैंसर (Colorectal (Colon) Cancer) भी कहा जाता है, दरअसल बड़ी आंत का कैंसर है जो कोलोन यानी बड़ी आंत में होता है. ये आंत शरीर में पाचन (Digestion) और पानी के अवशोषण और टॉक्सिक पदार्थों को खत्म करने में अहम भूमिका निभाती है. हालांकि अभी तक कोलोन कैंसर के सही कारणों का पता नहीं चल पाया है लेकिन युवा इसकी चपेट में ज्यादा आ रहे हैं जो चिंता का विषय हो सकता है.

Sign Of Ovarian Cancer: महिलाएं ओवेरियन कैंसर के इन शुरुआती वार्निंग साइन को बिल्कुल हल्के में न लें, विकराल हो सकती है बीमारी
 

कोलन कैंसर के कारण (Causes of Colon Cancer) 

कोलन कैंसर के अधिकतर मामले जैनिटिक माने जाते हैं. इसके अलावा तेजी से बढ़ता मोटापा, रेड मीट का ज्यादा सेवन, धूम्रपान और अल्कोहल का ज्यादा सेवन, शुगर का ज्यादा सेवन और शौच की बदलती आदतों के चलते भी कोलन कैंसर के केस ज्यादा हो सकते हैं. इन कारणों की वजह से मलाशय के अंदरूनी हिस्से में हेल्दी कोशिकाएं चेंज होने लगती हैं और कंट्रोल  से बाहर हो जाती हैं, इस परिवर्तन की वजह से बड़ी आंत में ट्यूमर बन जाता है जिसे कोलन कैंसर कहते हैं.

Advertisement

Skin Cancer Symptoms: स्किन कैंसर के शुरुआती लक्षणों को कैसे पहचानें? ये कुछ संकेत दिखें तो हो जाएं सतर्क आपको है त्वचा का कैंसर!

Advertisement

कोलन कैंसर क्या हैं शुरुआती लक्षण (Early Symptoms of Colon Cancer) 


अगर कोलन कैंसर का पता शुरुआती स्टेज में लग जाए तो 90 फीसदी मरीजों की जान बचाई जा सकती है, लेकिन कोलन कैंसर के लक्षणों के प्रति जागरूकता नहीं होना इसके चलते होने वाली मौतों का कारण हो सकता है. इसलिए इसके शुरूआती संकेतों और लक्षणों को जरूर जान लेना चाहिए.

Advertisement


1. बार बार पेट में दर्द होना. अगर आपके पेट में बार बार दर्द हो रहा है, या पेट में ऐंठन हो रही है तो इसकी जांच करवानी चाहिए. 

Advertisement

2. बीमारी या दवा से वजन एकाएक गिरना शुरू हो जाता है.
3. कभी बार बार शौच आता है और कभी एकाएक कब्ज हो जाती है.
4. मल त्याग करने में मलाशय में दर्द होता है.
5. मल का रंग बदल जाता है.
6. मल त्याग करते वक्त खून आना भी इसका एक संकेत है जिसे नजरअंदाज नहीं करना चाहिए.
7. थकान और बेचैनी महसूस होती है.

रिसर्च में हुआ खुलासा यूरिन टेस्ट से bladder cancer का चल सकता है पता! 

Sudden Heart Attack: कभी नहीं आएगा अचानक हार्ट अटैक! Sr. Cardiologist ने बताए रामबाण उपाय...

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें.एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

Featured Video Of The Day
Child Marriage Free India | बाल विवाह समाप्त करने के लिए सरकार की पहल: एक विस्तृत चर्चा
Topics mentioned in this article