Women Health tips : समय से पहले मेनोपॉज इन 2 चीजों पर डाल सकता है बुरा असर, जानिए यहां | Early Menopause side effects

कनाडा के टोरंटो विश्वविद्यालय के प्रमुख लेखक टैलिन स्प्लिंटर ने कहा, "अभी तक यह पूरी तरह नहीं समझा जा सका था कि मेनोपॉज, खासकर समय से पहले मेनोपॉज दिमाग पर कैसे असर डालती है. इसलिए हमने दिल और दिमाग की सेहत को एक साथ जांचने की कोशिश की, ताकि इस महत्वपूर्ण विषय पर नई जानकारी मिल सके."

विज्ञापन
Read Time: 4 mins
अगर मेनोपॉज जल्दी हो रहा है, तो समय पर दिल की जांच और दिमागी स्वास्थ्य की देखभाल जरूरी हो जाती है, ताकि बुढ़ापे में मानसिक समस्याओं से बचा जा सके.

Early Menopause impact on health :  नई रिसर्च के अनुसार, महिलाओं में अगर मेनोपॉज समय से पहले हो जाए, तो इससे उनके दिल की सेहत और साथ ही दिमाग की कार्यक्षमता पर भी नकारात्मक प्रभाव पड़ सकता है. यह स्टडी इस बात पर ध्यान देती है कि समय से पहले मेनोपॉज और दिल की कमजोर स्थिति मिलकर दिमाग और सोचने-समझने की क्षमता को कैसे प्रभावित कर सकती हैं. 

पहले की रिसर्च में यह पता चला था कि जिन महिलाओं को मेनोपॉज समय से पहले होता है, उन्हें उम्र के साथ याददाश्त कमजोर होने और अल्जाइमर जैसी बीमारियों का खतरा ज्यादा रहता है. हृदय की खराब स्थिति दिमाग की सेहत पर बड़ा असर डालती है. दिल जब ठीक तरह से खून नहीं पंप कर पाता, तो दिमाग तक ऑक्सीजन और जरूरी पोषक तत्व कम पहुंचते हैं. इससे दिमाग की कोशिकाएं कमजोर पड़ सकती हैं, छोटे-छोटे स्ट्रोक हो सकते हैं और आगे चलकर डिमेंशिया जैसी बीमारियों का खतरा बढ़ सकता है.

यह भी पढ़ें

छोटी सी लौंग शरीर की सारी गंदगी एक झटके में कर देगी बाहर, जानिए कैसे

समय से पहले मेनोपॉज होने के नुकसान

नई स्टडी में यह सामने आया है कि अगर किसी महिला को समय से पहले मेनोपॉज होता है, तो उसके दिल और दिमाग पर ज्यादा बुरा असर पड़ता है. इससे दिमाग के खास हिस्सों का आकार कम हो जाता है, दिमाग में सफेद धब्बों की संख्या बढ़ती है और सोचने-समझने की ताकत भी कम हो जाती है.

कनाडा के टोरंटो विश्वविद्यालय के प्रमुख लेखक टैलिन स्प्लिंटर ने कहा, "अभी तक यह पूरी तरह नहीं समझा जा सका था कि मेनोपॉज, खासकर समय से पहले मेनोपॉज दिमाग पर कैसे असर डालती है. इसलिए हमने दिल और दिमाग की सेहत को एक साथ जांचने की कोशिश की, ताकि इस महत्वपूर्ण विषय पर नई जानकारी मिल सके."

यह शोध 2025 में ऑरलैंडो में हुई द मेनोपॉज सोसायटी की वार्षिक बैठक में प्रस्तुत की गई. इसमें 500 से ज्यादा महिलाओं को शामिल किया गया. दिल की कार्यक्षमता का मूल्यांकन कार्डियक एमआरआई के जरिए किया गया, जिससे पता चला कि दिल कितने प्रभावी ढंग से खून पंप कर रहा है. दिमाग की संरचना को मापने के लिए ब्रेन एमआरआई का इस्तेमाल किया गया, जिससे ग्रे मैटर वॉल्यूम और सफेद धब्बों की जानकारी मिली. साथ ही, महिलाओं की सोचने-समझने की क्षमता को नापने के लिए मानक मानसिक परीक्षण भी किए गए.

रिसर्च से पता चला कि समय से पहले मेनोपॉज और दिल की खराब स्थिति दोनों मिलकर दिमाग की कार्यक्षमता और उसकी संरचना पर मिलाजुला नकारात्मक प्रभाव डालती हैं.

Advertisement

मेनोपॉज सोसायटी की चिकित्सा निदेशक डॉ. स्टेफनी फौबियन ने कहा, ''यह निष्कर्ष बहुत महत्वपूर्ण है. महिलाओं में होने वाले डिमेंशिया और याददाश्त की कमजोरियों की रिसर्च में महिलाओं की खास जिंदगी की घटनाओं जैसे मेनोपॉज की उम्र को जरूर शामिल करना चाहिए. इससे बीमारी की रोकथाम और इलाज में ज्यादा असरदार तरीके अपनाए जा सकते हैं.''

इस अध्ययन से यह भी स्पष्ट होता है कि दिल और दिमाग की सेहत का ध्यान रखने के लिए महिलाओं को उनके मेनोपॉज की उम्र का भी ध्यान रखना चाहिए. अगर मेनोपॉज जल्दी हो रहा है, तो समय पर दिल की जांच और दिमागी स्वास्थ्य की देखभाल जरूरी हो जाती है, ताकि बुढ़ापे में मानसिक समस्याओं से बचा जा सके.

Advertisement

(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)

Featured Video Of The Day
पेशवा बाजीराव का महल और 'वो' मजार, किले में नमाज और मच गया बवाल | Kachehri | Meenakshi Kandwal
Topics mentioned in this article