धूल भरी आंधी बना सकती है आपको बीमार, पड़ता है फेफड़ों पर असर... ऐसे में Dust Storms से बचने के लिए अपनाएं ये 4 उपाय

मौसम वैज्ञानिकों ने दिल्ली और आसपास के शहरों में Dust storm यानी की धूल भरी आंधी चलने की चेतावनी जारी की है. इसके साथ ही सांस संबंधी बीमारियों वाले मरीजों को अलर्ट रहने के लिए कहा गया है. जानते हैं ये आपकी सेहत पर किस तरह कहर बरपा सकती है.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
धूल भरी आंधी बन सकती है बीमारी का कारण, ऐसे करें बचाव.

Dust Storms Prevention Tips: दिल्ली (Delhi) और आसपास के शहरों की हवा जहरीली होती जा रही है और इन दिनों तो धूल भरी आंधी (Dust Storms) से पूरा शहर ही ढक गया है. मौसम वैज्ञानिकों (Meteorologist) के अनुसार हवा की गुणवत्ता में लगातार गिरावट आ रही है और विजिबिलिटी भी 1000 मीटर तक रह गई है. वैज्ञानिकों ने चेतावनी दी है कि दिल्ली की धूल भरी आंधी कुछ दिनों में राजस्थान (Rajasthan) और हरियाणा तक फैलने की संभावना भी है, इससे कई सारी स्वास्थ्य समस्याएं (Health Problems) हो सकती है. यदि आप सावधानी (Cautious) नहीं बरतेंगे तो धूल भरी आंधी आपके स्वास्थ्य पर क्या प्रभाव डाल सकती है और इससे आपको कैसे बचाव करना चाहिए, आइए हम आपको बताते हैं.

धूल भरी आंधी से खुद को बचाने के टिप्स (Tips to protect yourself from dust storm)

सांस संबंधी समस्याएं 

धूल भरी आंधी या डस्ट स्टॉर्म के दौरान धूल के कणों को अंदर लेने से श्वसन तंत्र  में जलन हो सकती है और ये अस्थमा, ब्रोंकाइटिस या एलर्जी को बढ़ा सकती हैं. महीन धूल के कण फेफड़ों में जा सकते हैं, जो सांस लेने में कठिनाई, खांसी, घरघराहट और सांस की तकलीफ का कारण बन सकते हैं.

एलर्जी 

धूल के तूफान में अक्सर पराग के कण, मोल्ड बीजाणुओं पाए जाते हैं ये एलर्जी को ट्रिगर कर सकते हैं, जिससे छींकने, आंखों में पानी आना, खुजली और त्वचा पर चकत्ते जैसे लक्षण दिखाई दे सकते हैं.

Advertisement

नारियल पानी में पाए जाने वाले पोषक तत्व बालों और स्किन के लिए फायदेमंद होते हैं

आंखों में जलन

धूल भरी आंधी हवा में मौजूद कणों की उपस्थिति आंखों में जलन पैदा कर सकती है. धूल की अपघर्षक प्रकृति से लालिमा, खुजली और बेचैनी हो सकती है.

Advertisement

हार्ट संबंधी समस्या 

टॉक्सिकोलॉजिकल रिसर्च में पाया गया है कि हवा में मौजूद धूल के कण (PM) हार्ट डिजीज, स्ट्रोक, ब्लड प्रेशर और हृदय रोगों के जोखिम को बढ़ा सकते हैं.

Advertisement

डस्ट स्टॉर्म से कैसे बचें

घर के अंदर रहें

धूल भरी आंधी के हानिकारक इफेक्ट से बचने का सबसे अच्छा तरीका घर के अंदर रहना है. सभी खिड़कियां और दरवाजे बंद कर दें, और सभी जगह को सील कर दें जहां धूल आ सकती हैं.

Advertisement

मास्क और सनग्लासेस का यूज करें

डस्ट स्टॉर्म से बचने के लिए मुंह और नाक को मास्क या कपड़े से ढक लें. अपनी आंखों को सुरक्षित रखने के लिए गॉगल्स या धूप के चश्मे जैसे आईवियर पहनें.

डायबिटीज को खत्म कर सकता है ये आयुर्वेदिक चूर्ण, बस इस तरह करें सेवन, पेट का मोटापा भी हो जाएगा गायब

फुल कपड़े पहने

डस्ट स्टॉर्म से स्किन को बचाने के लिए लंबी बाजू की शर्ट, लंबी पैंट और बंद पैर के जूते पहनें. अपने बालों को बचाने के लिए सिर पर टोपी या स्कार्फ पहनें.

हाइड्रेटेड रहें

धूल भरी आंधी के साथ गर्म मौसम हो सकता है. हाइड्रेटेड रहने और डिहाइड्रेशन को रोकने के लिए खूब पानी पिएं.

Hair Thinning vs. Hair Loss: What's the Difference? आपको हेयर फॉल है या हेयर थिनिंग, फर्क जानें

Featured Video Of The Day
Rajpal Yadav, Sugandha Mishra और Remo D'Souza को ईमेल के जरिए दी गई धमकी, मामला दर्ज- सूत्र