Thirst At Mid Night: क्या आपको भी रात में बार-बार लगती है प्यास? तो इस तरह से अपने गले को सूखने से बचाएं

Why do I wake up at 3am thirsty? क्या आपको भी रात में बार-बार प्यास लगती है और इसके चलते आपकी नींद भी बार-बार टूटती है? तो आइए हम आपको बताते हैं कि आप कैसे आसानी से इससे बच सकते हैं.

Advertisement
Read Time: 25 mins
आधी रात को प्यास लगने की वजह क्या होती है और कैसे आप इसे कम कर सकते हैं.

Why do I get thirsty at midnight? हर इंसान को अपनी रात की नींद बहुत प्यारी होती है और जब ये अचानक बीच में टूट जाती है, तो वापस सोने में घंटों लग जाते हैं. खासकर जब रात में आपका गला सूखता है, आपको प्यास लगती है और आप उठते हैं तो दोबारा नींद आने में बहुत समय लगता है और ज्यादा पानी पीने से बार-बार टॉयलेट भी जाना पड़ता है. ऐसे में आज हम आपकी समस्या का समाधान लेकर आए हैं और आपको बताते हैं कि आधी रात को प्यास लगने की वजह क्या होती है और कैसे आप इसे कम कर सकते हैं.

Advertisement

क्या आप भी इधर-उधर भूल जाते हैं चीजें, कहीं ये डिमेंशिया के लक्षण तो नहीं, जानें किस वजह से होती है ये बीमारी

इस वजह से रात को लगती है बार-बार प्यास | Why Am I Thirsty in the Middle of the Night?

Dry Mouth at Night: यह तो हम सभी जानते हैं कि हमें दिन में कम से कम 8 से 10 गिलास या 4 से 5 लीटर पानी पीना चाहिए. ऐसे में अगर आप दिन में कम वॉटर इनटेक करते हैं, तो जाहिर सी बात है कि रात में आपके शरीर को पानी की जरूरत होगी और इसी के चलते रात में आपकी नींद डिस्टर्ब होगी और आपका गला सूखेगा.

Advertisement

1. चाय कॉफी का सेवन करना 

चाय कॉफी में कैफीन बहुत ज्यादा मात्रा में पाया जाता है, जो हमारी बॉडी में वॉटर कंटेंट को कम करने लगता है. ऐसे में अगर आप रात को सोने से पहले चाय कॉफी का सेवन करते हैं, तो आपका गला सूखने लगता है. इतना ही नहीं कैफीन के कारण आपको बार-बार पेशाब भी जाना पड़ सकता है.

Advertisement

अपनी डेली कैलोरी बर्न करने की स्पीड को बढ़ाने के लिए खाएं ये 7 सुपरफूड्स, कुछ ही दिनों में हो जाएंगे पतले!

Advertisement

2. नमकीन चीजें खाना 

क्या रात को सोने से पहले आप भी चिप्स, फ्राइज, नमकीन या बिस्किट का सेवन करते हैं, तो आज से अपनी इस आदत को बंद कर दें, क्योंकि अगर आप 5 ग्राम से ज्यादा नमक पूरे दिन में खाते हैं तो इससे डिहाइड्रेशन हो जाता है और यही वजह है जो रात में आपका गला सूखता है, जिससे आपको बार-बार प्यास लगती हैं.

Advertisement

रात में गला सूखने से कैसे बचें | How to Stop Dry Mouth While Sleeping

1. अब आपका सवाल होगा कि रात में अगर हमें प्यास लगती है तो हम क्या करें? तो सबसे पहले तो आपको दिन में भरपूर मात्रा में पानी पीना है, ताकि रात में आपकी बॉडी को पानी की जरूरत ना हो.

2. रात को सोने से पहले हमेशा आपको गुनगुना पानी एक से दो गिलास पीकर सोना चाहिए. इससे आपको रात में गला सूखने या प्यास लगने की शिकायत नहीं होती है.

3. सोडा, कोल्ड ड्रिंक, चाय, कॉफी इन सारी चीजों का सेवन हमें कम से कम मात्रा में करना चाहिए और खासकर रात को सोने से पहले हमें इन चीजों का सेवन बिल्कुल नहीं करना चाहिए.

4. रात को सोने से पहले आप मसालेदार या तला-भुना खाना नहीं खाएं, क्योंकि इससे बहुत ज्यादा प्यास लगती है. साथ ही आपको हैवी भी महसूस होता है.

5. रात को सोने से पहले आप नींबू पानी, छाछ या फ्रूट जूस ले सकते हैं. लेकिन याद रखें कि सर्दियों में हमें इसे लेने से बचना चाहिए. 

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

Featured Video Of The Day
Paper Leak Case: एक साथ 3-3 पेपर लीक का सरगना Sanjeev Mukhiya कब होगा गिरफ़्तार? | Khabron Ki Khabar
Topics mentioned in this article