Morning Healthy Drinks: सुबह चाय और कॉफी की जगह पीएं ये 7 हेल्दी ड्रिंक, शरीर रहेगा दिन भर एनर्जेटिक और हेल्दी

Morning Rituals: शरीर को सेहतमंद रखने के लिए सुबह खाली पेट चाय और कॉफी की जगह इन हेल्दी ड्रिंक्स का करें सेवन.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Morning Drinks: शरीर को सेहतमंद रखने में मददगार हैं ये ड्रिंक.

Healthy Drinks In Morning: हममें से ज्यादातर लोग अपने दिन की शुरूआत एक कप हॉट कॉफी या चाय के साथ करना पसंद करते हैं. क्योंकि कई लोगों का मानना है कि उन्हें चाय पीने से एनर्जी महसूस होती है. लेकिन क्या आप ये जानते हैं कि सुबह खाली पेट चाय और कॉफी का सेवन सेहत के लिए हानिकारक हो सकता है. जी हां आपने बिल्कुल सही सुना. अगर आप भी अपने शरीर को सेहतमंद रखना चाहते हैं तो आप चाय और कॉफी की जगह इन हेल्दी ड्रिंक का सेवन कर सकते हैं. तो चलिए जानते हैं उन ड्रिंक्स के बारे में.

सेहतमंद रहने के लिए पीएं ये हेल्दी ड्रिंक- (Drink These Healthy Drinks To Stay Healthy)

1. नारियल पानी-

दिनभर तरोताज़ा रहने के लिए आप चाय की जगह नारियल पानी का सेवन कर सकते हैं. यह मेटाबॉलिज्म को भी बेहतर बनाने में मददगार है. 

ये भी पढ़ें- Teething Remedies: दांत निकलने की वजह से परेशान है बच्चा, तो अपनाएं ये 4 घरेलू उपाय, दर्द से मिलेगा...

Advertisement

Photo Credit: iStock

2. ब्लैक कॉफी-

सुबह कॉफी पीने के शौकीन हैं तो आप ब्लैक कॉफी पी सकते हैं. इसे पीकर आप दिनभर फ्रेश महसूस करेंगे. 

3. एप्पल साइडर विनेगर-

सुबह-सुबह चाय की जगह आप एप्पल साइडर विनेगर को एक गिलास पानी में मिलाकर पी सकते हैं. ये काफी हेल्दी ड्रिंक है. मोटापा कम करने में भी मददगार है ये ड्रिंक. 

Advertisement

4. ग्रीन टी-

नॉर्मल चाय की जगह आप सुबह-सुबह ग्रीन टी भी पी सकते हैं. ये काफी हेल्दी होती है, साथ ही यह आपको ताज़गी से भर देगी. 

Advertisement

5. नींबू पानी-

चाय की जगह अगर बेस्ट हेल्दी ड्रिंक का ऑप्शन चाहिए तो नींबू पानी को नियमित रूप से रूटीन में शामिल कर लें. इससे आपकी हेल्थ भी बेहतर होगी. 

Advertisement

6. मिंट हनी लेमन टी-

चाय की जगह मिंट हनी लेमन टी को भी सुबह-सुबह पीया जा सकता है. हेल्थ के लिहाज़ से भी यह काफी फायदेमंद मानी जाती है. 

7. मिंट हनी लेमन वॉटर-

बढ़ता वज़न घटाना हो या मॉर्निंग फ्रेशनेस डोज़ की ज़रूरत हो, मिंट हनी लेमन वॉटर सबसे बेस्ट है. इसे आप चाय की जगह पी सकते हैं.

Colon Cancer: चौथी स्टेज पर ठीक हो सकता है कैंसर! Dr Vivek Mangla से जानें How to Avoid Colon Cancer

(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)

Featured Video Of The Day
Saif Ali Khan Attack:Maharashtra की ज़मीन पर छिड़ी है बांग्लादेशी घुसपैठियों के ख़िलाफ़ बड़ी मुहिम!