इन लक्षणों के दिखने पर समझ जाएं GBS से पीड़ित हैं आप

GBS Kya Bimari Hai: अगर लंबे समय तक आपको पैरों में दर्द महसूस हो रहा है और चलने- फिरने में परेशानी आ रही है,  गिलियन-बैरे सिंड्रोम (GBS) से पीड़ित हो सकते हैं आप. आइए जानते हैं इस बारे में.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
How to diagnose Guillain-Barré syndrome?

GBS Kya Bimari Hai: जब भी हमारे पैरों या हाथों में दर्द होता है, तो ज्यादातर समय उसे हम साधारण सी बात समझ कर इग्नोर कर देते हैं, लेकिन आपको बता दें, अगर लंबे समय तक ऐसा होता है, तो ये सभी लक्षण गिलियन-बैरे सिंड्रोम (GBS) के हो सकते हैं. GBS एक रेयर, सीरियस न्यूरोलॉजिकल डिसऑर्डर  (Neurological Disorder) है, जहां शरीर का इम्यून सिस्टम तंत्रिकाओं (Nerves) पर हमला करता है, जिससे हाथों और पैरों में तेजी से कमजोरी, सुन्नता और झुनझुनी शुरू हो जाती है. आइए ऐसे में विस्तार से जानते हैं कि, व्यक्ति को किस स्थिति में पता चलता है कि वह GBS से पीड़ित है. 

ये लक्षण दिखे तो समझ जाएं GBS से पीड़ित हैं आप | Guillain-Barré Syndrome (GBS) Symptom

GBS के बारे में ndtvindia ने डॉक्टर से खास बातचीत की और पूछा है कि हाथ और पैरों में दर्द होना GBS के लक्षण होते हैं, लेकिन कई बार ऐसा गलत खानपान या बीमार होने पर भी होता है. ऐसे में सटीक रूप से कैसे पता चलेगा कि व्यक्ति GBS से पीड़ित हैं. 


इस पर डॉक्टर ने बताया कि, देखिए जब आप बीमार  होते हैं, तो कई कारण से हाथ या पैर में दर्द हो सकता हैं, जो एक या दो हफ्ते बाद ठीक भी हो जाता है. लेकिन जब एंटीबॉडी तंत्रिकाओं (Nerves) के खिलाफ लड़ने लगता है, तो शुरुआत में GBS के लक्षण दिखने लगते हैं. इन लक्षणों में आपको पैरों में कमजोरी और दर्द महसूस होने लगेगा. बैठकर खड़े होने और चलने में दिक्कत होने लगेगी. अगर आपके साथ ऐसा लंबे समय से हो रहा है, तो संभावना है कि आप GBS से पीड़ित हो सकते हैं.

(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)

Advertisement
Featured Video Of The Day
BMC Mayor News: चुनाव के बाद मेयर पर सस्पेंस बाकी, Eknath Shinde के पार्षद Uddhav के साथ जांएगे?