डॉक्टर अमित मिगलानी ने बताया शरीर के लिए कितनी खतरनाक है शुगर, पेट के साथ कई अंगों के लिए नुकसानदायक

Harmful Effects of Sugar On Body: शुगर सेहत और पेट के लिए कितनी खतरनाक है आइए जानते हैं फरीदाबाद, एशियन हॉस्पिटल में गैस्ट्रोएंटरोलॉजी विभाग के डायरेक्टर और एचओडी डॉ. अमित मिगलानी से.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
How Sugar Affects The Body: शुगर शरीर को कई गंभीर नुकसान दे सकती है.

How Sugar Affects The Body: मीठा खाना लगभग सभी को पसंद होता है. हम किसी न किसी बहाने से मिठाई खाने का बहाना ढूंढ ही लेते हैं, लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि जो स्वाद आपकी जुबान को अच्छा लगता है. वही चीज आपके पेट के लिए धीमा जहर बन सकती है? शुगर का सेहत पर बुरा असर हो सकता है. आइए जानते हैं फरीदाबाद, एशियन हॉस्पिटल में गैस्ट्रोएंटरोलॉजी विभाग के डायरेक्टर और एचओडी डॉ. अमित मिगलानी से कि कैसे शुगर आपके लिए जहर है.

पेट के लिए कैसे खतरनाक है शुगर?

शुगर खाने से सिर्फ वजन नहीं बढ़ता बल्कि इसका सीधा असर आपके पेट के काम करने के तरीके पर भी पड़ता है. खासकर जब आप बहुत ज्यादा मीठा खाते हैं, तो यह आपके आंतों में मौजूद अच्छे और बुरे बैक्टीरिया के संतुलन को बिगाड़ देती है. इससे बुरे बैक्टीरिया की संख्या बढ़ जाती है, जो आपकी पाचन शक्ति को कमजोर कर देते हैं.

यह भी पढ़ें: शरीर में कोलेस्ट्रॉल बढ़ने पर दिखने लगते हैं ये 5 लक्षण, क्या आप पहचानते हैं? अनजाने में बिल्कुल न करें नजरअंदाज

Advertisement

जब बुरे बैक्टीरिया ज्यादा हो जाते हैं, तो आंत की परत में सूजन आ सकती है, जिससे खाना सही तरीके से पच नहीं पाता. इसका असर आपकी इम्यूनिटी यानी शरीर की ताकत पर भी होता है. धीरे-धीरे आपको पेट से जुड़ी कई परेशानियां घेर सकती हैं. जैसे गैस, कब्ज, ढीलापन या फिर आईबीएस (इरिटेबल बाउल सिंड्रोम) जैसी दिक्कतें.

Advertisement

नींद पर भी पड़ सकता है

शुगर खाने से नींद पर भी असर पड़ सकता है. जब पेट सही से काम नहीं करता तो दिमाग को भी आराम नहीं मिलता, जिससे नींद बार-बार टूटती है या फिर पूरी नींद नहीं हो पाती. इसके अलावा, ज्यादा मीठा खाने की आदत धीरे-धीरे लत बन जाती है, जिसे ‘शुगर एडिक्शन' कहा जाता है. यह लत न सिर्फ आपके खानपान को बिगाड़ती है, बल्कि मूड स्विंग्स और थकान जैसी समस्याएं भी शुरू हो सकती हैं.

Advertisement

यह भी पढ़ें: हार्ट अटैक के खतरे से बचने के लिए अपने सुबह के रूटीन में शामिल करें ये 5 चीजें, हेल्दी रहेगा आपका दिल

Advertisement

कंट्रोल करने पर ध्यान दें

अगर आप खुद से पूछें कि दिन में कितनी बार बिना सोचे मीठा खा लेते हैं. तो जवाब चौंकाने वाला हो सकता है. इसलिए जरूरी है कि मीठा खाने की आदत पर थोड़ा कंट्रोल किया जाए. फ्रूट्स जैसे नेचुरल मीठे ऑप्शन को अपनाना ज्यादा फायदेमंद है.

Watch Video: Irritable Bowel Syndrome (IBS): लक्षण, कारण, बचाव, घरेलू नुस्खे और इलाज

(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)

Featured Video Of The Day
IPL 2025: SRH ने 5 विकेट से जीता मुकाबला, पहली बार CSK को Chepauk पर हराया