क्या आपको पता है बेसन खाने के फायदे और नुकसान, खाने से पहले पता होनी चाहिए ये बात

Besan Khane ke Fayde aur Nuksan: बेसन से कई तरह के पकवान बनाए जाते हैं. मीठे से लेकर नमकीन चीजों को बनाने में इसका इस्तेमाल होता है. लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि ये बेसन आपकी सेहत पर क्या असर डालता है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
बबेसन खाने के फायदे और नुकसान.

Besan Khane ke Fayde aur Nuksan: बेसन एक ऐसी चीज है जिसका इस्तेमाल हर भारतीय रसोई में किया जाता है. चने की दाल से बनने वाला बेसन कई डिशेज बनाने में इस्तेमाल किया जाता है. इससे बनने वाले पकवान बेहद स्वादिष्ट होते हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि ये बेसन स्वादिष्ट पकवान बनाने के साथ ही सेहत के लिए भी बेहद फायदेमंद होता है. इसका सेवन कई स्वास्थ्य लाभ दिलाने में मददगार होता है. आज हम आपको बताएंगे बेसन का सेवन करने के फायदे और नुकसान के बारे में. 

बेसन खाने के फायदे और नुकसान ( Besan Khane ke Fayde aur Nuksan)

क्या आपको पता है लहसुन को घी में रोस्ट कर के खाने से क्या होता है, फायदे जानकर आज से ही खाने लगेंगे आप

हाई बीपी

जिन लोगों को हाई बीपी की समस्या होती है उनके लिए बेसन का सेवन लाभदायी हो सकता है. भुने हुए बेसन में सोडियम की मात्रा कम होती है, जो हाई बीपी को कंट्रोल करने में मदद कर सकता है.

Advertisement

वेट लॉस

बेसन का सेवन पेट को लंबे समय तक भरा रखने में मदद करता है. इसलिए इसका सेवन वजन को कम करने में मदद कर सकता है.

Advertisement

कोलेस्ट्रॉल

बेसन में घुलनशील फाइबर और अनसैचुरेचेड फैट पाया जाता है जो कोलेस्ट्रॉल को कंट्रोल करने में मदद कर सकता है. 

एनीमिया 

बेसन आयरन का अच्छा स्त्रोत होता है, जिन लोगों को एनीमिया की समस्या होती है उनके लिए बेसन का सेवन लाभदायी हो सकता है. यह रेड ब्लड सेल्स को बढ़ाने में मदद करता है. 

Advertisement

मजबूत हड्डियां

बेसन में कैल्शियम, फॉस्फोरस और मैग्नीशियम पाया जाता है जो हड्डियों को मजबूती देने में मदद कर सकता है. इसके साथ ही इसका सेवन ऑस्टिपोरोसिस से बचाने में भी मदद कर सकता है. 

Advertisement

डाइजेशन

बेसन का सेवन आपके डाइजेशन को बेहतर बनाने में मदद कर सकता है. यह फाइबर का अच्छा सोर्स होता है इसलिए इसका सेवन आपके डाइजेस्टिव सिस्टम को बेहतर बनाने में मदद कर सकता है. 

नुकसान 

किसी भी चीज का सीमित मात्रा में सेवन फायदेमंद होता है, लेकिन अगर इसे सीमित मात्रा से ज्यादा खाया जाए तो यह नुकसान भी पहुंचा सकता है. इसका ज्यादा सेवन करने से पेट फूलने, ऐंठन और पाचन से जुड़ी समस्याएं पैदा कर सकता है. इसलिए इसका सेवन सीमित मात्रा में ही करना चाहिए.

Watch Video: कैंसर क्यों होता है? कैसे ठीक होगा? कितने समय में पूरी तरह स्वस्थ हो सकते हैं?

(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)

Featured Video Of The Day
Rajasthan SI भर्ती परीक्षा घोटाले में अब हुआ बड़ा खुलासा, Jodhpur Police ने किया भंडाफोड़