Plastic Tiffin Box: स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों को प्लास्टिक के लंच बॉक्स में खाना देने वाले पैरेंट्स के लिए बुरी खबर है. क्योंकि प्लास्टिक के टिफिन में खाना बच्चों के लिए काफी नुकसानदेह साबित हुआ है. लंच बॉक्स हो या वाटर बोतल प्लास्टिक के बने ये बर्तन अपनी खूबसूरती और कम कीमत की वजह से बच्चों और उनके माता-पिता को आकर्षित करती है, लेकिन इसके साइड इफेक्ट्स बेहद खतरनाक साबित हो सकते हैं. इन नुकसानों के बारे में जानने के बाद बच्चों की सेहत को लेकर सजग मां-बाप प्लास्टिक के लंच बॉक्स से जरूर तौबा कर लेंगे.
प्लास्टिक की टिफिन में खाना देने के नुकसान | Disadvantages of serving food in plastic tiffin
यह भी पढ़े: रात को आएगी अच्छी नींद, अगर अगर कर लिए ये काम, सुबह अपने आप खुलेगी आपकी नींद
माइक्रोप्लास्टिक और बीपीए केमिकल से बच्चों की सेहत को नुकसान | Harm to children's health from microplastics and BPA chemicals.
प्लास्टिक के लंच बॉक्स का इस्तेमाल करने के दौरान उसमें पाया जाने वाला केमिकल बीपीए बच्चों में हार्मोनल इंबैलेंस, रिप्रोडक्टिव हेल्थ और कैंसर जैसी गंभीर समस्याओं को पैदा कर सकता है. दूसरी ओर, प्लास्टिक के लंच बॉक्स में गरमागरम खाना या वाटर बोतल में गुनगुना पानी रखने पर उनमें प्लास्टिक के सूक्ष्म कण यानी माइक्रोप्लास्टिक और उसमें लगे खतरनाक केमिकल खाने और पानी में मिलकर शरीर में कई बीमारियों के शुरू होने का कारण बन सकते हैं.
प्लास्टिक से बच्चों में थायराइड, इंफेक्शन और एलर्जी का खतरा | The risk of thyroid, infections, and allergies in children from plastic.
हेल्थ एक्सपर्ट और डाइटिशियन का कहना है कि अगर बच्चे रोजाना खाना खाने या पानी पीने के लिए प्लास्टिक के लंच बॉक्स या वाटर बोतल का इस्तेमाल करते हैं तो उनमें थायराइड होने की आशंका बढ़ जाती हैं. प्लास्टिक के इन बर्तनों में पाए जाने वाले कुछ केमिकल से बच्चों में स्किन एलर्जी की समस्या बढ़ जाती है. वहीं, प्लास्टिक के लंच बॉक्स में ज्यादा गर्म खाना पैक करने पर प्लास्टिक पिघलने से बैक्टीरियल इंफेक्शन का डर बढ़ जाता है. इसके कारण कई बार बच्चों में क्रॉनिक सूजन, हृदय संबंधी रोग, मधुमेह, न्यूरोडीजेनेरेटिव रोग और स्ट्रोक जैसी बीमारियां हो सकती हैं.
यह भी पढ़ें: रोज गर्म पानी पीकर भी नहीं साफ हो रहा पेट, तो करें ये काम आंतों में जमा गंदगी सब निकल जाएगी बाहर
प्लास्टिक का लंच बॉक्स में अजीब गंध, बिगड़ती है खाने की क्वालिटी | Strange smell in plastic lunch box deteriorates food quality.
इसके अलावा, प्लास्टिक के लंच बॉक्स में रखे खाने के सामान में अजीब स्वाद और गंध की शिकायत होना भी आम दिक्कतों में एक है. इससे खाने की क्वालिटी बिगड़ जाती है और बच्चों को पेट में दर्द, अपच, ब्लोटिंग, गैस और कब्ज जैसी समस्याओं का सामना करना पड़ जाता है. प्लास्टिक लंच बॉक्स के खतरनाक नुकसानों को देखते हुए पैरेंट्स को इसकी जगह स्टील, ग्लास या बांस के बने टिफिन का इस्तेमाल करना चाहिए. यह बच्चों की सेहत के साथ ही पर्यावरण को बचाने की दिशा में भी कारगर होगा.
Watch Video: किन लोगों को होती है फैटी लिवर की बीमारी? डॉक्टर सरीन से जानिए...
(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)