साइडइफेक्ट्स के बावजूद क्या एंटी-डिप्रेसेंट स्ट्रेस और डिप्रेशन को कम करते हैं? जानिए क्या कहता है अध्ययन

साइकोलॉजिकल स्ट्रेस की वजह से डिप्रेशन दुनिया भर में लाखों लोगों को प्रभावित करता है. दूसरी ओर ज्यादातर एंटीडिप्रेसेंट दवाओं के साइडइफेक्ट भी भयानक बताए जाते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
चूहों पर किया गया अध्ययन.

डिप्रेशन और अन्य मानसिक रोग डेल्टा ओपिओइड रिसेप्टर्स (डीओपी) से जुड़ा हुआ है. पिछली स्टडी से पता चला है कि डीओपी एगोनिस्ट अधिक प्रभावी होते हैं और इनके बाजार में मौजूद ज्यादातर एंटीडिप्रेसेंट दवाओं की तुलना में कम दुष्प्रभाव होते हैं. KNT-127 को हाल ही में एंटीडिप्रेसेंट इफेक्टिवनेस, क्विक एक्शन और कुछ साइड इफेक्ट्स के साथ एक शक्तिशाली डीओपी एगोनिस्ट के रूप में खोजा गया था. इसके लिए टोक्यो यूनिवर्सिटी ऑफ साइंस के प्रो. अकीयोशी सैतोह, तोशिनोरी योशीओका, जूनियर एसोसिएट प्रो. डाइसुके यामाडा, और प्रो. एरी सेगी-निशिदा, साथ में सुकुबा विश्वविद्यालय के प्रो. हिरोशी नागसे ने सेट किया. इस अध्ययन के निष्कर्ष 30 मार्च, 2023 को ऑनलाइन उपलब्ध कराए गए और 4 अप्रैल, 2023 को जर्नल न्यूरोफार्माकोलॉजी में प्रकाशित किए गए.

बिस्तर से उठने के बाद आप भी शरीर में दर्द महसूस करते हैं तो 5 चीजों पर आज से ही ध्यान देना शुरू करें

कैसे किया गया अध्ययन?

इसके लिए, प्रोफेसर सैतोह और टीम ने 5 हफ्ते के नर चूहों को प्रति दिन 10 मिनट के लिए एक्स्ट्रीम साइकोलॉजिकल स्ट्रेस में रखा, 10 दिनों के लिए इस प्रक्रिया को दोहराया. अगला, KNT-127 चूहों को (10 दिन) और उसके बाद (28 दिन बाद) स्ट्रेस पीरियड के दौरान इसकी प्रभावकारिता का आकलन करने के लिए रखा गया.

उन्होंने देखा कि KNT-127 के लंबे समय (एंटी-स्ट्रेस इफेक्ट) और स्ट्रेस (एंटी-डिप्रेसेंट इफेक्ट) के बाद, cVSDS चूहों में सोशल इंटरेक्शन और सीरम कॉर्टिकोस्टेरोन लेवल में काफी सुधार हुआ.

साइकोलॉजिकल स्ट्रेस cVSDS चूहों के दिमाग में माइक्रोग्लिया और एक्टिव माइक्रोग्लिया की संख्या को बढ़ाता है. दिलचस्प बात यह है कि डिलीवरी के दोनों मॉडलों के तहत KNT-127 ने माइक्रोग्लियल एक्टिवेशन को दबा दिया और इसलिए हिप्पोकैम्पस में सूजन कम हो गई.

Spinal Cord Recovery Story: सिरफिरे आश‍िक ने बना दिया था जिंदा लाश,आज मिसाल है सारिका

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Bihar Election 2025: बिहार में 'वोट चोरी' के मुद्दे का जमीन पर कितना असर? | Election Cafe
Topics mentioned in this article