'डायटिंग' का अर्थ भूखा रहना नहीं है, डाइट को अपना दुश्मन मत बनाइए' लाइफस्टाइल कोच की सलाह

लाइफस्टाइल कोच ल्यूक कौटिन्हो (Luke Coutinho) ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट कर लोगों को अच्छी और पोषक डाइट को को लेकर रोचक व अहम जानकारी दी है.

विज्ञापन
Read Time: 20 mins

लाइफस्टाइल कोच ल्यूक कौटिन्हो (Luke Coutinho) ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट कर लोगों को अच्छी और पोषक डाइट को को लेकर रोचक व अहम जानकारी दी है. उनका कहना है कि डायटिंग का मतलब कम खाना नहीं है, बल्कि इसका मतलब है कि जो आपके सेहत के लिए अच्छा है वह ज्यादा खाएं और जो सेहत के लिए अच्छा नहीं है उसे कम खाएं. उन्होंने ये भी सलाह दी है कि डायटिंग के नाम पर भोजन को अपना दुश्मन न बनाएं और अच्छी स्वस्थ जिंदगी के लिए अच्छा खान-पान अपनाएं. 

लाइफ में हेल्दी लाइफस्टाइल (Healthy Lifestyle) के लिए बेहद जरूरी होता है हेल्दी डाइट (Healthy Diet) का होना, लेकिन आजकल काम वाली भाग-दौड़ भरी जिंदगी में लोगों का खान-पान खराब होता जा रहा है. जिसके चलते लोगों कई बीमारियों का खतरा बढ़ रहा है. वहीं, गलत खान-पान के चलते लोग दिल, पेट, ब्लड प्रेशर आदि बीमारियों से भी जूझ रहे हैं.

आपकी ये 5 बुरी आदतें लीवर को पहुंचा रही हैं नुकसान, आज ही छोड़ने में भलाई

भोजन को न बनाएं दुशमन

ऐसे में लाइफस्टाइल कोच ल्यूक कौटिन्हो ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट कर अच्छी डाइट को लेकर अपनी राय साझा की हैं. उनका कहना है कि लोग अपने खानपान को अपने लिए नेगेटिव न बनाएं या जो चीज जीवन जीने के लिए सबसे जरूरी है उसे अपना दुश्मन मत बनाइए.

पेट की गैस और अपच से हैं परेशान, तो एसिडिटी से छुटकारा दिलाने के लिए अचूक हैं ये 4 योग आसन

सिंपल आए, अच्छा खाएं

अगर आप अन हेल्दी डाइट ले रहे हैं तो, उसे रोकने की कोशिश करिए और अच्छे खानपान की ओर बढ़िये, जिससे की आपके शरीर को अच्छा पोषण मिल सकें और आप बीमारियों दूर और स्वस्थ रहें. जो लोग लगातार अच्छी डाइट नहीं ले रहे हैं वो खुद को दंड दे रहें हैं यानी की ऐसे लोग खुद को बीमार, दुखी और आलसी बना रहे हैं. इसलिए जितना हो सके अच्छा और साधारण खाना खाने की कोशिश करें.  

Advertisement

आपको बता दें कि ल्यूक कौटिन्हो एक  लाइफस्टाइल कोच हैं और वो अक्सर हेल्दी लाइफ़स्टाइल और हेल्दी फूड के बारे में लोगों को अपडेट करते रहते हैं. 

आजकल लोग हेल्दी लाइफस्टाइल भूलते जा रहे हैं. कुछ लोग स्वाद के चक्कर में फास्टफूड और अनहेल्दी फूड आधुनिकता के नाम पर जमकर खा रहे हैं. वहीं कुछ लोग ऐसे भी है जो हेल्थ के प्रति जागरूक तो हैं, लेकिन डायटिंग के नाम पर भूखे रहने लगे हैं. दोनों ही तरह की जीवनशैली ठीक नहीं है. ऐसे में आपको अपने स्वास्थ्य के प्रति गंभीर होने की जरूरत है, इसलिए आज से ही अपने गलत खाने की आदत बदलिए और अच्छी डाइट अपनाएं. जिससे की आप स्वस्थ और खुशहाल जिंदगी जिएं.

Advertisement

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

हेल्थ की और खबरों के लिए जुड़े रहिए

शरीर में फोलिक एसिड की कमी से होने वाले नुकसान, पहचान करने के लिए इन लक्षणों पर रखें नजर

छोटे से करौंदे के फायदे हैं बड़े, इम्यूनिटी और दिल की सेहत के लिए हैं कमाल, डाइट में करें शामिल

Advertisement

Weight Loss Mistakes: इन 3 गलतियों की वजह से चाहकर भी कम नहीं हो पाता आपका वजन, यहां पता करें कौन सी

Featured Video Of The Day
Bollywood में क्या चल रहा है खास, देखते है Entertainment की TOP-5 खबरें | Shah Rukh Khan