बालों व त्वचा पर पड़ता है तनाव का असर...

तनाव के चलते रक्त कोशिकाएं सिकुड़ जाती हैं, जिससे बालों की जड़ों को अपने विकास के लिए पर्याप्त ऑक्सीजन एवं अन्य जरूरी पोषक तत्व नहीं मिल पाते.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
हमने अपने आस-पास इतना कुछ बुन लिया है कि हम कई बार जिंदगी के ताने बाने में उलझ कर रहे जाते हैं. और इसी उलझन के बाद जीवन में दस्तखत देता है तनाव... क्या आप तनाव और अवसादपूर्ण जिंदगी जी रहे हैं? तो थोड़ा ध्यान दें. अवसाद और तनाव आपके चेहरे और बालों से झलकता है. एक नजर तनाव से त्वचा और बालों पर पड़ने वाले प्रभाव पर... 

साथी के करीब जाने से पहले जरूर पूछें ये 5 सवाल...

मुंहासे : हमारी त्वचा और मस्तिष्क का गहरा रिश्ता है. जिस क्षण तनाव वाले हार्मोन निकलते हैं, त्वचा में तेल की उत्पत्ति बढ़ जाती है, जिस वजह से मुंहासे होते हैं.
बुढ़ापा : तनाव या अवसाद ग्रस्त लोग आसानी से पकड़ में आ जाते हैं, क्योंकि झुर्रियां और काले घेरे जैसे बुढ़ापे के लक्षण उनके चेहरे पर उम्र से बहुत पहले ही दिखने शुरू हो जाते हैं.
बाल झड़ना : तनाव के चलते रक्त कोशिकाएं सिकुड़ जाती हैं, जिससे बालों की जड़ों को अपने विकास के लिए पर्याप्त ऑक्सीजन एवं अन्य जरूरी पोषक तत्व नहीं मिल पाते. अवसाद ग्रस्त लोग आमतौर पर पोषक तत्वों के अभाव में बाल गिरने की समस्या से जूझते हैं. 

फीमेल कॉन्‍डोम इस्‍तेमाल करते वक्‍त ध्‍यान रखें ये बातें...

अवसाद या तनाव भगाने के उपाय :
 

Photo Credit: iStock

बढ़िया सी मसाज कराएं : यह आपके शरीर को आराम देने और अवरुद्ध ऊर्जा तंत्रिकाओं को खोलने में मदद करेगी.
व्यायाम करें : कसरत आपको प्रेरित करती है और आपका मूड ठीक करती है. यह आपको ऊर्जावान बनाने में मदद करती है. व्यायाम स्वस्थ काया की कुंजी है. 
रोजाना 15-20 मिनट ध्यान लगाएं : ध्यान सुविधानुसार किसी भी समय और जगह पर लगाया जा सकता है. एकांत में शांति से बैठकर आप अपने विचारों पर ध्यान दे सकते हैं. इससे तनाव भगाने में मदद होगी.
नियमित अंतराल पर पौष्टिक खाना खाएं : बादाम, जामुन और सैमन (मछली की किस्म) तनाव दूर करने में सहायक हैं. 
आठ घंटे की नींद जरूरी : नींद की कमी से खीझ और चिड़चिड़ापन होता है. तनाव भगाने के लिए नींद से बेहतर कुछ नहीं हो सकता. 
Featured Video Of The Day
India Pakistan Tension के बीच S Jaishankar और ब्रिटेन के विदेश मंत्री David Lammy के बीच हुई बात
Topics mentioned in this article