काले होंठों को ऐसा सॉफ्ट और गुलाबी बना देंगे ये Homemade Lip Balm कि लिप्स्टिक को उठाकर फेंक देंगे, जानें घर पर कैसे बनाएं लिप बाम

Homemade Lip Balms: होंठों की सही देखभाल के लिए लिप बाम सबसे बेहतर ऑप्शन है. मार्केट में अलग-अलग इंग्रीएंट्स वाले लिप बाम मौजूद हैं, लेकिन आप चाहे तो मार्केट वाला लिप बाम घर पर भी बना कर तैयार कर सकते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 20 mins
How do you make lip balm at home? इन तीन तरीकों से घर पर बनाएं लिप बाम

DIY Homemade Lip Balms: सर्दियों के मौसम में स्किन का ड्राई होना बेहद आम है. लेकिन शरीर के दूसरे हिस्सों से ज्यादा हमारी लिप्स यानी होंठ ड्राई (Dry Lips) होते हैं. कई बार तो होठों की स्किन निकल जाती है और खून भी निकल आता है. ऐसे में लिप्स को एक्स्ट्रा केयर की जरूरत होती है. होंठों की सही देखभाल (Lips Care) के लिए लिप बाम सबसे बेहतर ऑप्शन है. मार्केट में अलग-अलग इंग्रीएंट्स वाले लिप बाम मौजूद हैं, लेकिन आप चाहे तो मार्केट वाला लिप बाम घर पर भी बना कर तैयार कर सकते हैं. आइए घर पर लिप बाम बनाने के तरीका जानते हैंं.  

DIY होममेड लिप बाम (DIY Homemade Lip Balms)

वैक्स और नारियल तेल का लिप बाम (DIY Beeswax And Coconut Lip Balm)

  • 1 बड़ा चम्मच कसा हुआ मोम
  • 1 बड़ा चम्मच एक्स्ट्रा वर्जिन नारियल तेल
  • शहद
  • विटामिन ई के 2 कैप्सूल

मोम से लिप बाम बनाने का तरीका

  • मोम को पिघलाने के लिए बॉयलर का इस्तेमाल करें और जब यह लगभग आधा पक जाए तो इसमें नारियल का तेल और शहद मिलाएं.
  • सामग्री को एक साथ मिला लें.
  • इसमें विटामिन ई तेल के दो कैप्सूल मिलाएं.
  • एक बार जब यह ठंडा हो जाए, तो उसको टिन या पुराने लिप बाम कंटेनर में ट्रांसफर करें और जरूरत पड़ने पर अप्लाई करें.

DIY मिंट चॉकलेट लिप बाम (DIY Mint Chocolate Lip Balm)

सामग्री

  • 2 चम्मच सफेद मोम की गोलियां
  • 1 चम्मच कोको पाउडर
  • 2 चम्मच मीठा बादाम का तेल
  • पुदीना तेल की कुछ बूंदें

बनाने का तरीका

माइक्रोवेव या स्टोव में डबल बॉयलर का इस्तेमाल करके सफेद मोम को पिघलाने से शुरुआत करें. अपने कोको पाउडर डालकर तब तक हिलाएं जब तक यह अच्छी तरह मिक्स न हो जाए. इसमें मीठा बादाम का तेल और पुदीना का तेल मिलाएं. एक बार जब यह ठंडा हो जाए तो इसे स्टोर करने के लिए छोटे कंटेनर में डाल दें और ड्राई लिप्स पर लगाएं.

DIY एसेंशियल ऑयल लिप बाम (DIY Essential Oil Lip Balm)

  • ¼ कप आम या कोकोआ बटर
  • थोड़ा सा मोम
  • आपके पसंदीदा एसेंशियल ऑयल की कई बूंदें
  • 1 चम्मच चुकंदर पाउडर

बनाने का तरीका

अपने मोम को एक डबल बॉयलर में पिघलाएं. मोम में कोकोआ बटर मिलाएं और उन्हें ब्लेंड करें. अपने फेवरेट एसेंशियल ऑयल डालें. रंग के लिए, थोड़ी मात्रा में बीटरूट पाउडर मिलाएं और अच्छी तरह हिलाएं जब तक कि कोई गांठ न रह जाए. अपने लिप बाम को ठंडा होने दें और फिर सावधानी से इसे कंटेनर में डालें.

Advertisement

Is Flaxseed Good for Health? | Benefits of Eating Flaxseeds Daily | अलसी खाने के फायदे, हड्डियों लिए | Watch Video

Advertisement

(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)

Advertisement
Featured Video Of The Day
Digital Arrest के शिकंजे में ऐसे फंसते हैं लोग, नहीं काम आती कोई समझदारी
Topics mentioned in this article