Skin Care : दादी मां के Nushke, जो देंगे ग्‍लोइंग स्‍किन और बेदाग त्‍वचा, आप भी अपनाएं ये त्‍वचा की देखभाल के आसान घरेलू उपचार

कई बार घरेलू नुस्‍खे (Gharelu Nuskhe) ही आपकी मदद करते हैं. पुराने समय में दादी-नानी इन्हीं नुस्खों (Daadi Maa ke Nushke) को आजमाकर दमकती स्किन (Get Glowing Skin) पाती थीं. चाहे मुंहासे हो या अनचाहे बाल या भी झुर्रियां दादी मां के नुस्खे जरूर काम आते हैं. दादी-नानी ऐसे ही नुस्खों की बदौलत स्किन की हर समस्या (Skin Problems) का समाधान निकालती थीं

विज्ञापन
Read Time: 16 mins
पुराने समय में दादी-नानी इन्हीं नुस्खों (Daadi Maa ke Nushke) को आजमाकर दमकती स्किन (Get Glowing Skin) पाती थीं.

Dadi Maa Ke Nuskhe: हर कोई ग्लोइंग और हेल्दी स्किन पाने की चाहत में रहता है. पार्लर जाकर महंगे स्किन ट्रीटमेंट के बाद भी कई बार नेचुरल ग्लो नहीं आ पाता. ऐसे में कई बार घरेलू नुस्‍खे (Gharelu Nuskhe) ही  आपकी मदद करते हैं. पुराने समय में दादी-नानी इन्हीं नुस्खों (Daadi Maa ke Nushke) को आजमाकर दमकती स्किन (Get Glowing Skin)  पाती थीं. चाहे मुंहासे हो या अनचाहे बाल या भी झुर्रियां दादी मां के नुस्खे जरूर काम आते हैं. दादी-नानी ऐसे ही नुस्खों की बदौलत स्किन की हर समस्या (Skin Problems) का समाधान निकालती थीं. ये उपाय बेहद प्राकृतिक होते हैं ऐसे में स्किन पर इनसे कोई साइड इफेक्ट होने का खतरा भी नहीं होता. चलिए तो ऐसे ही कई घरेलू नुस्खों के बारे में जान लेते हैं जो चेहरे पर प्राकृतिक चमक लाते हैं.

दादी के नुस्खों में है स्किन की हर समस्या का समाधान | Home Remedies For Glowing Skin  

    स्किन टैनिंग दूर करने के लिए रामबाण हो सकता है दादी मांं का यह नुस्खा

    सामग्री

    • टमाटर- 1 चम्‍मच 
    • दही- 1 चम्‍मच 

    स्‍किन टैनिंग दूर करने के लिए कैसे करें इस नुस्‍खे को इस्‍तेमाल
    टमाटर और दही को एक साथ फेंट कर इसका पेस्ट तैयार कर लें. अब इस पेस्ट को फेस पर अप्लाई कर लें. करीब 25-30 मिनट बाद इस पैक को चेहरे से धो दें.

    स्‍किन टैनिंग दूर करने के इस नुस्खे के फायदे


    डल स्किन से ग्‍लोइंग स्‍किन के लिए दादी मां का नुस्खा

    सामग्री 

    • कच्चा दूध- 2 चम्‍मच 
    • हल्दी- 2 चुटकी

    ग्‍लोइंग स्‍किन के लिए घरेलू नुस्‍खे को कैसे करें इस्‍तेमाल

    आपको बस दूध में हल्दी को मिला लेना है और इसे अपने फेस पर अप्लाई करना है. करीब 25-30 मिनट तक इसे फेस पर लगे रहने देना है. 

    Advertisement

    Causes Of Weak Bones: अपनी हड्डियों की वाकई फिकर करते हैं, तो जान लें क्यों कमजोर हो जाती हैं आपकी हड्डियां

    Advertisement

    ग्‍लोइंग स्‍किन के लिए इस नुस्खे के फायदे

    • दूध में कई सारे विटामिन्‍स मिलते हैं जो त्वचा के लिए बेहद फायदेमंद हैं.
    • त्वचा रूखी और बेजान हैं तो हल्दी इसका समाधान है.
    • हल्दी का नियमित उपयोग करने से चेहरे पर ग्लो आता है.
    • कच्चे दूध से मुंहासे भी ठीक होते हैं और स्किन पर से उनके दाग हटाने में भी ये मदद करता है. 
    • दूध में मौजूद लैक्टिक एसिड मुंहासे पैदा करने वाले बैक्टीरिया को रोकता है. 

    Fact Check: क्या ऑक्सीजन लेवल बढ़ाती है Aspidosperma Q? डॉक्टर से जानें

    Featured Video Of The Day
    Varanasi: पिता-पुत्र को गोली मार कर लूट लिए गहने | BREAKING NEWS | UP NEWS