जानलेवा हो सकता है बिजली का झटका, जानें करंट लगने पर सबसे पहले क्या करना चाहिए

इलेक्ट्रिक शॉक कितना गंभीर है, यह करंट या वोल्टेज पर डिपेंड करता है. बिजली का झटका लगने पर जान भी जा सकती है. यह हार्ट अटैक का कारण भी बन सकता है. इसलिए इससे बचने के लिए जरूरी बातें जान लेनी चाहिए.

विज्ञापन
Read Time: 21 mins
बिजली का करंट लगने पर क्या करें और क्या नहीं, जानें

Electric Burn First Aid : बारिश का मौसम आ गया है. इस दौरान बिजली करंट का खतरा भी बढ़ जाता है. लापरवाही की वजह से करंट की चपेट में आने से शरीर के किसी अंग में जलन हो सकती है. कई बार बिजली का झटका जानलेवा भी साबित हो सकता है. ऐसे में आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि बिजली का शॉक लगने या जल जाने (Electric Shock and Burn First Aid) पर सबसे पहले क्या करना चाहिए...

जब नॉर्मल बिजली शॉक लगे तो क्या करें (First aid for electric shock)

अगर बिजली का करंट स्किन पर लग गया है और वहां जलन हो रही है तो सबसे पहले उस जगह एक ठंडा गीला कपड़ा रखें. अगर वहां छाले निकल आए हैं तो उसे फूटने न दें. उस जगह की स्किन को धीरे-धीरे साफ करें और वहां पट्टी लगाएं. अगर जलन गंभीर है तो किसी एक्सपर्ट से सलाह लें.

डॉक्टर के पास कब जाना चाहिए

कई बार बिजली का झटका खतरनाक हो सकता है. जलन भी गंभीर हो सकती है. करंट त्वचा, मांसपेशियों, ब्लड वेसल्स और तंत्रिकाओं को नुकसान पहुंचा सकता है. इसकी वजह से शरीर के अंग भी डैमेज हो सकता है. ऐसी स्थिति में बिना देरी किए डॉक्टर के पास जाना चाहिए.

करंट लगने पर क्या सावधानी रखनी चाहिए

1. अगर घायल व्यक्ति अभी भी करंट के संपर्क में है तो उसे न छुएं.

2. अगर करंट हाई-वोल्टेज तार या बिजली है तो तुरंत लोकल इमरजेंसी नंबर पर कॉल करें.

3. जब तक बिजली काटी न जाए, तब तक हाई-वोल्टेज तारों के करीब न जाएं.

4. ओवरहेड बिजली लाइन आमतौर पर इंसुलेटेड नहीं होती हैं, इसलिए कम से कम 50 फीट यानी करीब 15 मीटर दूर ही रहें.

छोटी चोट या खरोंच पर कैसे करें First Aid? इंफेक्शन को दूर रखने के लिए ये रहे 9 आसान और जरूरी तरीके

5. अगर तारों से स्पार्किंग हो रही हैं तो उनसे उचित दूरी बनाकर ही रखें.

6. गिरे हुए बिजली के तारों पर गाड़ी न चलाएं. 

7. अगर बिजली के तार वाहन को छु रहे हैं तो आप गाड़ी के अंदर ही रहें. बाहर न निकलें और इमरजेंसी नंबर पर कॉल कर मदद मांगें.

Advertisement

8. बिजली का करंट जिस व्यक्ति को लगा है, उसे तब तक न हिलाएं, जब तक वो खतरे से बाहर न आ जाए.

इमरजेंसी नंबर पर कॉल कब करना चाहिए

  • गंभीर जलन
  • उलझन
  • सांस लेने में दिक्क्त
  • हार्ट बीट अनियमित होने पर
  • हार्ट बीट न चलने पर
  • मांसपेशियों में दर्द और संकुचन
  • बेहोश होना

ठीक से साफ नहीं हो रहा है पेट तो डेली रात को खाएं ये बीज, अगले दिन से ही बाहर निकल जाएगी पेट की सारी गंदगी

Advertisement

मेडिकल हेल्प आने तक क्या करें

1. संभव हो तो बिजली का सोर्स बंद कर दें. अगर नहीं तो घायल व्यक्ति को उससे दूर ले जाएं.

2. कार्डबोर्ड, प्लास्टिक या सूखी लकड़ी से ही बिजली स्विच को ऑफ करें.

3. अगर घायल न सांस ले रहा, न हिल रहा और ना ही उसकी नाड़ी चल रही है तो तुरंत CPR शुरू करें.

4.  घायल के कपड़े न हटाएं, उसके जले हुए स्थान को साफ भी न करें. जले हुए स्थान को पट्टी या साफ कपड़े से ढंक दें. कंबल या तौलिये का इस्तेमाल न करें.

Advertisement

5. घायल व्यक्ति को ठंड लगने से बचाएं.

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

Featured Video Of The Day
Chandan Gupta Murder Case: चंदन गुप्ता के हत्यारों को उम्रकैद मिलने पर क्या कुछ बोलीं मां