बच्चे Covid Vaccine लगाने से पहले और बाद में क्या खाएं? जानें साइडइफेक्ट्स और वैक्सीनेशन से जुड़ी हर जानकारी

अभी भी कई लोगों के मन में अपने बच्चों के कोविड वैक्सीनेशन को लेकर कई सारे सवाल है. जैसे बच्चों के वैक्सीन लगाने के कोई साइड इफेक्ट तो नहीं होगा? वैक्सीनेशन के बाद क्या डाइट होना चाहिए.क्या बच्चों को वैक्सीन लगने के बाद बुखार, हाथ पैरों में दर्द होगा?

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
Covid Vaccine In Children: जानें क्या बच्चों को वैक्सीन लगने के बाद बुखार, हाथ पैरों में दर्द होगा?

Covid Vaccine FAQs: भारत में 12-14 साल के बच्चों को भी 16 मार्च 2022 से कोरोना वैक्सीन लगाई जा रही है. अब तक इस एज ग्रुप को करीब 2.46 करोड़ डोज दी जा चुकी हैं, लेकिन अभी भी कई लोगों के मन में अपने बच्चों के वैक्सीनेशन को लेकर कई सारे सवाल हैं. जैसे बच्चों के वैक्सीन लगाने से कोई साइड इफेक्ट तो नहीं होगा? वैक्सीनेशन के पहले और बाद में क्या खाना चाहिए? क्या बच्चों को वैक्सीन लगने के बाद बुखार, हाथ पैरों में दर्द होगा? इन्हीं सब सवालों के जवाब हम यहां देने जा रहे हैं. वैक्सीनेशन से पहले अगर आपको इन सवालों के जवाब पता होंगे तो इससे आपको काफी मदद मिलेगी. तो चलिए एक-एककर इन सवालों के जवाब जानते हैं.

बच्चों में कोविड वैक्सीन से जुड़े सवाल-जवाब | FAQs Related To Covid Vaccine In Children

1. बच्चों को कौन सी वैक्सीन लगाई जा रही है?

बच्चों को हैदराबाद की कंपनी बायोलॉजिकल ई की कॉर्बेवैक्स वैक्सीन लगाई जा रही है.

2. बच्चों को टीके की कितनी डोज लग रही है?

भारत में बाकी सभी लोगों की तरह बच्चों को भी वैक्सीन की दो डोज दी जा रही है. पहली खुराक के चार हफ्ते बाद दूसरी खुराक दी जा रही है.

Home Remedies For Hives: शीतपित्त के दाने निकल आएं और जलन हो तो बचने के लिए अपनाएं ये घरेलू उपचार

Advertisement

3. क्या कोविड-19 के टीके बच्चों के लिए सुरक्षित हैं?

अब तक बच्चों में किए गए सभी अध्ययनों से पता चलता है कि कोविड-19 के टीके बहुत सुरक्षित हैं.

4. वैक्सीन से पहले और बाद में डाइट में क्या लेना चाहिए?

अनहेल्दी चीजों से परहेज करें और हेल्दी डाइट लें. हालांकि वैक्सीन से पहले और बाद के लिए कोई डाइट फिक्स नहीं है.

Advertisement

5. कोविड-19 वैक्सीन के क्या कोई साइड इफेक्ट भी हैं?

कई टीकों की तरह कोविड-19 टीके के भी हल्के साइड इफेक्ट है. हाथ में दर्द, शरीर में दर्द, सिरदर्द, बुखार और थकान हो सकती है.

Advertisement

Fatty Liver क्या है, किस वजह से होती है ये खतरनाक बीमारी, जानिए फैटी लीवर से बचने के आसान उपाय

Advertisement

6. अगर कोविड टीकाकरण के बाद साइड इफेक्ट होते हैं तो क्या करें?

साइड इफेक्ट होने पर सरकार की ओर से जारी हेल्पलाइन नंबरों पर फोन किया जा सकता है. बच्चों को अगर बुखार या हाथ पैर में दर्द है तो डॉक्टर की सलाह पर पेरासिटामोल दवा दी जा सकती है.

7. अगर बच्चा कोविड से संक्रमित होकर ठीक हो चुका है तो कितने दिन बाद वैक्सीन लगाना चाहिए?

ठीक होने के कम से कम तीन महीने बाद ही वैक्सीन लगवाना सही रहेगा.

8. COVID टीकाकरण के रजिस्ट्रेशन के लिए किन दस्तावेजों की जरूरत है?

बच्चे का आधार कार्ड, पैन कार्ड, फोटो के साथ राशन कार्ड और स्कूल फोटो आईडी कार्ड जैसे दस्तावेजों का इस्तेमाल कर रजिस्ट्रेशन करवाया जा सकता है.

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

Featured Video Of The Day
Sansad परिसर में धक्का-मुक्की का आरोप, Congress-BJP आमने-सामने | Metro Nation @10