Covid Cases in Delhi: दिल्ली में कोविड-19 को लेकर अलर्ट, अस्पतालों को तैयार रहने के निर्देश

Covid Cases in Delhi: दिल्ली में कोविड-19 के मामलों में हालिया वृद्धि के मद्देनजर स्वास्थ्य मंत्री पंकज सिंह ने स्थिति की समीक्षा की. उन्होंने कहा कि अभी तक राजधानी में 23 सक्रिय कोविड-19 के केस सामने आए हैं, जिनकी रिपोर्ट निजी लैब से आई है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Covid Cases in Delhi: दिल्ली में बढ़ रहे हैं कोरोना के केस.

Covid Cases in Delhi: दिल्ली में कोविड-19 के मामलों में हालिया वृद्धि के मद्देनजर स्वास्थ्य मंत्री पंकज सिंह ने स्थिति की समीक्षा की. उन्होंने कहा कि अभी तक राजधानी में 23 सक्रिय कोविड-19 के केस सामने आए हैं, जिनकी रिपोर्ट निजी लैब से आई है. पंकज सिंह ने कहा कि यह देखा जा रहा है कि ये मामले दिल्ली के हैं या बाहर से आए हुए लोग हैं. फिलहाल दिल्ली की जनता को घबराने की आवश्यकता नहीं है. उन्होंने बताया कि दिल्ली सरकार और सभी सरकारी अस्पताल कोविड से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार हैं. इस संबंध में अस्पतालों के एमएस (मेडिकल सुपरिंटेंडेंट) और स्वास्थ्य अधिकारियों के साथ उच्चस्तरीय बैठक चल रही है ताकि हालात पर पूरी नजर रखी जा सके.

इसके साथ ही मंत्री ने ऐलान किया कि दिल्लीवासियों को स्वास्थ्य सुविधा को और मजबूत करने के उद्देश्य से जल्द ही 39 आयुष्मान केंद्रों की सौगात दी जाएगी, जो आगामी 100 दिनों में जनता को समर्पित किए जाएंगे. वहीं, दिल्ली सरकार की ओर से सभी सरकारी और निजी अस्पतालों को कोविड-19 को लेकर सतर्कता बरतने के निर्देश दिए गए हैं. नई एडवाइजरी में कई प्रमुख बिंदुओं पर जोर दिया गया है.

सिर से लेकर पैर तक से जुड़ी कई बीमारियों के लिए रामबाण है निर्गुण्डी, जानिए कैसे करना है सेवन

Advertisement

अस्पतालों से बिस्तरों, ऑक्सीजन, जरूरी दवाइयों, वैक्सीन, वेंटिलेटर, बाय-पैप, ऑक्सीजन कंसंट्रेटर आदि की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए कहा गया है. कोविड ड्यूटी में लगे स्टाफ को आवश्यकतानुसार रिफ्रेशर प्रशिक्षण दिया जाएगा. सभी स्वास्थ्य संस्थानों को आईएलआई और एसएआरआई मामलों की रोजाना आईएचआईपी पोर्टल पर रिपोर्टिंग करनी होगी.

Advertisement

सरकार ने कहा है कि दिल्ली स्टेट हेल्थ डेटा मैनेजमेंट पोर्टल पर सभी पैरामीटर्स की रिपोर्ट रोज साझा की जाए. आईसीएमआर की गाइडलाइंस के अनुसार टेस्टिंग की जाए. आईएलआई के पांच प्रतिशत और एसएआरआई के 100 प्रतिशत मामलों की जांच अनिवार्य है. जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए सभी पॉजिटिव केस के सैंपल लोकनायक अस्पताल भेजने का निर्देश दिया गया है ताकि नए वेरिएंट्स की पहचान समय पर हो सके. अस्पताल परिसरों में मास्क पहनना और अन्य श्वसन शिष्टाचार का पालन करना अनिवार्य किया गया है.

Advertisement

Watch Video: कैंसर क्यों होता है? कैसे ठीक होगा? कितने समय में पूरी तरह स्वस्थ हो सकते हैं?

(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)

Advertisement
Featured Video Of The Day
COVID 19 Today's New Update: कोविड से बचने के लिए क्या खाएं? डॉ. एम वली ने बताया | Corona