Coronavirus Cases In Delhi: दिल्ली में कोरोनावायरस से एक दिन में 131 की मौत, 24 घंटे में इतने लोग हुए COVID-19 पॉजिटिव

Delhi Coronavirus Cases Today: दिल्ली में कोरोनावायरस का खतरा लगातार बढ़ता ही जा रहा है. पिछले कुछ समय से अकेले दिल्ली से डराने वाले आंकड़े सामने आ रहे हैं. राजधानी में एक दिन में कोरोना से रिकॉर्ड मौतें हुई हैं.

विज्ञापन
Read Time: 14 mins
Coronavirus Cases In Delhi: दिल्ली में लगातार बढ़ रहे हैं कोरोनावायरस के मामले

Coronavirus Cases In Delhi Today: दिल्ली में कोरोनावायरस का खतरा लगातार बढ़ता ही जा रहा है. पिछले कुछ समय से अकेले दिल्ली से डराने वाले आंकड़े सामने आ रहे हैं. राजधानी में एक दिन में कोरोना से रिकॉर्ड मौतें हुई हैं. बुधवार रात को खत्म हुए 24 घंटों में दिल्ली में 131 कोरोना मरीजों की मौत हुई है, जो अपने आप में एक चिंताजनक आंकड़ा है. इन 24 घंटों में कोरोना के 7,486  नए मामले सामने आए. देश की राजधानी में कुल मामलों की संख्या पांच लाख के पार हो गई है. हालाकि दिल्ली में कोरोनावायरस से ठीक होने वालों की संख्या भी तेजी से बढ़ रही है.

अरविंद केजरीवाल ने केन्द्र से हॉटस्पॉट वाले बाजारों को बंद करने की इजाजत मांगी

दिल्ली में कोरोनावायरस मरीजों का रिकवरी रेट 89.98 प्रतिशत है. एक्टिव मरीज 8.43 फीसदी और डेथ रेट 1.58 फीसदी है. पॉजिटिविटी रेट 12.03 प्रतिशत है. दिल्ली में एक्टिव मामले 42,458 हैं. बीते 24 घंटों में 62,232 टेस्ट हुए. अब तक कुल टेस्ट 55,90,654 हो चुके हैं.

हेल्थ की और खबरों के लिए जुड़े रहिए

मुंबई में छठ पूजा के दौरान भीड़ लगने पर प्रतिबंध, COVID-19 की वजह से बीएमसी ने जारी की गाइडलाइंस

ठंड के मौसम में शरीर को गर्म और फिट रखने के लिए डाइट में जरूर शामिल करें ये प्रोटीन फूड्स!

Advertisement

हैंगओवर और ब्लड शुगर लेवल को कंट्रोल करता है नारियल पानी, यहां जानें कई शानदार फायदे

Food Habits For Kidney Stone: अपनी खाने की आदतों में करें ये 5 बदलाव, कभी नहीं होगी किडनी स्टोन की समस्या!

Advertisement
Featured Video Of The Day
Rajasthan: Jhalawar में राजपूत समाज की रैली को लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम, इंटरनेट सेवा ठप