दिल्ली के बाद गुरुग्राम में कोरोना की दस्तक, यहां जानें लक्षण और बचाव के उपाय

Corona Case in Gurugram: गुरुग्राम में कोरोना के दो केस सामने आए हैं. इसके बाद गुरुग्राम स्वास्थ्य विभाग सतर्क हो गया है और अपनी तैयारियां तेज कर दी हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Corona Case in Gurugram: गुरुग्राम में मिले कोरोना के मामले.

Corona Case in Gurugram: कोरोना का कहर हम सब ने देखा है. अभी हमारे ज़हन से इसका खौफ गया ही था कि एक बार फिर से देशभर में कोरोना के नए मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. देश के कई राज्यों से कोरोना के बढ़ते मामले सुनने को मिल रहे हैं वहीं दिल्ली के बाद गुरुग्राम में भी कोरोना ने अब दस्तक दे दी है. गुरुग्राम में कोरोना के दो केस सामने आए हैं. इसके बाद गुरुग्राम स्वास्थ्य विभाग सतर्क हो गया है और अपनी तैयारियां तेज कर दी हैं. आपको बता दें कि एक 62 वर्षीय बुजुर्ग और 31 साल की महिला कोरोना संक्रमित पाई गई है. इसमें से महिला की ट्रैवल हिस्ट्री सामने आई है. महिला बीते दिनों मुंबई गई थी. लौटने के बाद उनमें कोरोना के लक्षण दिखे. जांच में महिला संक्रमित पाई गई. स्वास्थ्य विभाग ने  लोगों से सावधानी बरतने की अपील की है. विभाग का कहना कि कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं लेकिन कोई चिंता की बात नहीं है. 

कोरोना के नए वेरिएंट के लक्षण- Symptoms New Variant of Corona: 

  • खांसी
  • बुखार
  • गले में खराश
  • नाक बहना
  • शरीर में दर्द
  • थकान
  • कुछ लोगों को दस्त या उल्टी भी हो सकती है.

कोरोना के नए वेरिएंट से कैसे करें बचाव- (How to protect yourself from the new variant of Corona)

1. मास्क पहनें-

कोरोना के टाइम की तरह की भीड़ वाली जगहों पर या जब आप निकलें तो मास्क जरूर पहनें.

ये भी पढ़ें- एंटीडिप्रेसेंट अब कैंसर के इलाज में होगी मददगार- स्टडी में बड़ा खुलासा

Photo Credit: ANI

2. हाथ धोएं-

अपने हाथों को साबुन और पानी से बार-बार धोएं या सैनिटाइजर का इस्तेमाल करें.

3. रुमाल का उपयोग-

खांसी या छींक आने पर मुंह और नाक को टिशू पेपर या रुमाल से ढकें.

Can Diabetes Be Reversed? क्या पूरी तरह ठीक हो सकती है डायबिटीज, डॉक्टर से जानें

(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)

Featured Video Of The Day
Visakhapatnam Steel Plant में लगी भयानक आग, आसमान में उठे धुएं के गुबार! | News Headquarter