ड्राई और फ्रिजी हेयर से हैं परेशान, इन नेचुरल इंग्रीएंट्स वाले कंडीशनर करें ट्राई, चमक उठेंगे बाल

ड्राई और फ्रिजी हेयर की विशेष देखभाल की जरूरत होती है. कंडीशनर उन्हें हाइड्रेट और मॉश्चराइज रखने में मदद कर हेल्दी बना सकते हैं. इसके लिए ऐसे कंडीनर्स का चयन करना जरूरी है जो ड्राई और फ्रिजी हेयर को स्मूथ और शाइनी बनाने में मदद करें.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
बालों में खोई चमक पाने के लिए ट्राई करें ये कंडीशनर.

Hair Care Tips: बहुत ज्यादा गर्मी और ठंड, पॉल्यूशन और स्टाइलिंग टूल्स का यूज बालों को ड्राई और फ्रिजी (dry and frizzy hair ) बना देता है. भले ही ऑयलिंग बालों को हेल्दी रखने में मदद करती है पर वह बालों की सभी जरूरतें पूरी नहीं कर पाती हैं. हेयर वॉश के बाद बालों का रूखा और बेजान होना आम समस्या है. इस समस्या से बचने के लिए अपने हेयर केयर (Hair care ) रूटीन में कंडीशनर (Conditioner) को शामिल करना जरूरी है. कंडीशनर बालों को सॉफ्ट और स्मूथ टेक्सचर देता है और फ्रिजीनेस को कम करने में मदद करता है. ड्राई और डैमेज बालों के लिए इन कंडीशनर्स का यूज किया जा सकता है.

गर्दन और कोहनी के कालेपन को साफ कर देते हैं ये 4 घरेलू नुस्खे, कुछ ही दिनों में मिलेगी ग्लोइंग निखरी स्किन

कॉफी और कोकोनट मिल्क वाले कंडीशनर (Conditioner with coffee and coconut milk)

ऐसे कंडीशनर्स जिसमें कॉफी और कोकोनट मिल्क के गुण हो डैमेज रिपेयर के लिए सबसे अच्छे साबित हो सकते हैं. ये बालों को गहराई से कंडीशनर करने के साथ साथ बालों को हुए डैमेज को भी कंट्रोल करते हैं. इनसे बालों से फ्रिजीनेस और डलनेस दूर करने में भी मदद मिलती है.

Advertisement

मुरूमुरू बटर वाले कंडीशनर्स (Conditioner with Murumuru Butter)

कंडीशनर्स और शैंपू में विटामिंस की क्वालिटी बढ़ाने के लिए मुरूमुरू बटर मिलाया जाता है. मुरूमुरू बटर वाले कंडीशनर्स से बालों को पोषण मिलता है और उनमें ड्राइनेस की समस्या कम होने लगती है. यह बालों को हाइड्रेट रखकर उनमें लचक को बनाए रखता है जिससे डलनेस की समस्या कम हो जाती है.

Advertisement

बच्चों में मोटापे के कारण होने वाली बीमारियां, लीवर और हार्ट पड़ता है असर, जानें कैसे मापते हैं मोटापा

Advertisement

राइस वॉटर कंडीशनर (rice water conditioner)

बालों को रफ और फ्रिजी होने से बचाने के लिए राइस वॉटर को भी कंडीशनर की तरह यूज किया जा सकता है. चावल को उबाल कर उसका पानी छान लें. चार चम्मच चावल के पानी में चौथाई चम्मच आर्गन ऑयल  और एक विटामिन E कैप्सूल मिलाएं. हेयर वॉश के बाद इस मिक्सचर को हेयर पर अप्लाई करें और थोड़ी देर बाद पानी से साफ कर लें. यह बालों में नई चमक लाएगा और ड्राइनेस कम करने में मदद करेगा.
 

Advertisement

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें.एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

Hair Thinning vs. Hair Loss: What's the Difference? आपको हेयर फॉल है या हेयर थिनिंग, फर्क जानें

Featured Video Of The Day
Christmas Celebration 2024: Jharkhand CM Hemant Soren पहुंचे Archbishop House, दी शुभकामनाएं