कॉमेडियन मुनव्वर फारूक़ी के बेटे को थी बेहद दुर्लभ बीमारी कावासाकी, जानें क्या होती है ये और इलाज क्या है?

कावासाकी बीमारी (Kawasaki Disease) दुर्लभ जरूर है, लेकिन यह बच्चों के लिए खतरनाक साबित हो सकती है. इसके लक्षणों को पहचानना और तुरंत इलाज बेहद जरूरी है. यहां जानिए आखिर ये बीमारी क्या है और इसके लक्षण कैसे पहचानें.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Kawasaki Disease: कावासाकी बीमारी एक दुर्लभ लेकिन गंभीर बीमारी है.

मशहूर कॉमेडियन मुनव्वर फारूक़ी (Munawar Faruqui) ने हाल ही में अपने बेटे के बारे में बात करते हुए बताया कि उनको कावासाकी नामक एक दुर्लभ बीमारी का सामना करना पड़ा था. मुनव्वर फ़ारूक़ी ने यूट्यूब पर एक पॉडकास्ट 'सोशल मीडिया स्टार विद जेनिस' में यह जानकारी शेयर की. इंटरव्यू के दौरान फ़ारूक़ी ने कहा कि उन्हें जब इस बीमारी के बारे में पता चला तो उनकी जेब में तब सिर्फ़ 7 या 8 सौ रुपये थे और इस बीमारी के इलाज में इस्तेमाल किए जाने वाले एक इंजेक्शन की कीमत लगभग 25 हजार थी. मुनव्वर फारूक़ी ने अपने बेटे की इस बीमारी का जिक्र करते हुए कहा कि यह उनके जीवन का एक कठिन दौर था. उन्होंने बताया कि सही समय पर इलाज मिलने से उनके बेटे की हालत में सुधार हुआ. इस खुलासे ने कई लोगों को चौंका दिया और यह सवाल खड़ा कर दिया कि कावासाकी बीमारी क्या होती है, इसके लक्षण और इसका इलाज क्या है.

यह भी पढ़ें: क्या इस औषधीय पत्ते से वाकई छू-मंतर हो जाएगी यूरिक एसिड की दिक्कत, नसों की गंदगी कर देगा साफ?

कावासाकी बीमारी क्या है?

कावासाकी बीमारी एक दुर्लभ लेकिन गंभीर बीमारी है, जो मुख्य रूप से बच्चों को प्रभावित करती है. इसे पहली बार जापान के डॉ. तोमीसाकू कावासाकी ने 1967 में पहचाना था. यह बीमारी एक प्रकार की सूजन (Inflammation) है, जो शरीर की ब्लड वेसल्स (Blood Vessels) को प्रभावित करती है. अगर समय पर इसका इलाज न किया जाए, तो यह हार्ट से जुड़ी गंभीर समस्याएं पैदा कर सकती है.

Advertisement

कावासाकी बीमारी के लक्षण | Symptoms of Kawasaki Disease

  • तेज बुखार: लगातार पांच दिनों या उससे ज्यादा समय तक बुखार रहना.
  • त्वचा पर लाल चकत्ते: शरीर पर रैशेज आना, खासतौर से छाती और पेट पर.
  • आंखों में लालिमा: कंजक्टिवाइटिस जैसी स्थिति लेकिन इसमें आंखों से पानी नहीं आता.
  • मौखिक लक्षण: होंठों का सूज जाना, लाल हो जाना और जीभ पर 'स्ट्रॉबेरी टंग' जैसी बनावट.
  • हाथ-पैर में सूजन: हाथ और पैरों में सूजन और लालिमा.
  • लिम्फ नोड्स में सूजन: गले के लिम्फ नोड्स का बढ़ना.

कावासाकी बीमारी का कारण | Cause of Kawasaki Disease

इस बीमारी का सटीक कारण अब तक ज्ञात नहीं है. हालांकि, ऐसा माना जाता है कि यह बीमारी इम्यून सिस्टम की असामान्य प्रतिक्रिया के कारण होती है. कुछ शोधों के अनुसार, यह वायरल या बैक्टीरियल संक्रमण से भी जुड़ी हो सकती है.

Advertisement

यह भी पढ़ें: ब्रेन में ट्यूमर होने पर शरीर में दिखते हैं ये शुरुआती बदलाव, इन 8 वार्निंग साइन को कभी न करें इग्नोर

Advertisement

कावासाकी बीमारी का इलाज | Treatment of Kawasaki Disease

कावासाकी बीमारी का इलाज संभव है, लेकिन इसके लिए शुरुआती पहचान और जल्दी इलाज बहुत जरूरी है. इलाज के लिए कुछ उपाय किए जा सकते हैं:

Advertisement
  • इम्यूनोग्लोबुलिन (IVIG) थेरेपी: यह शरीर की सूजन को कम करने और हार्ट को नुकसान से बचाने में मदद करती है.
  • एस्पिरिन: ब्लड क्लॉटिंग बनने से रोकने और सूजन को कम करने के लिए दी जाती है.
  • मॉनिटरिंग: हार्ट फंक्शनिंग की निगरानी के लिए इकोकार्डियोग्राफी की जाती है.
  • समय पर इलाज से बच्चे पूरी तरह से ठीक हो सकते हैं.

खराब कोलेस्ट्रॉल (LDL) को कम करने वाली मशहूर दवा कौन सी है? डॉक्टर ने बताया कौन लोग ले सकते हैं...

(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)

Featured Video Of The Day
Sambhal Violence Update: संभल हिंसा केस में एक और गिरफ्तारी, अब तक कुल 52 आरोपी गिरफ्तार