Diabetes के मरीजों के लिए वरदान से कम नही है ये मसाला, डॉक्टर ने बताया कैसे सेवन करने से कंट्रोल रहेगा Blood Sugar

How to Control Diabetes Naturally: ब्लड शुगर लेवल को कंट्रोल करने के लिए लोग दवाइयों का सेवन करते हैं. ऐसे में मन में सवाल आता है कि क्या इसको नेचुरली तरीके से भी कंट्रोल किया जा सकता है. तो चलिए जानते हैं एक ऐसी चीज जो आप सभी के घर में मौजूद रहती है और वो डायबिटीज के मरीजों के लिए वरदान से कम नही है.

विज्ञापन
Read Time: 4 mins
डायबिटीज को कंट्रोल करेगा ये मसाला.

How to Control Blood Sugar: डायबिटीज एक ऐसी बीमारी है जिसकी चपेट में आने के बाद लोगों के ताउम्र परहेज करना पड़ता है. खान-पान से लेकर अपनी लाइफस्टाइल तक में बदलाव करना पड़ता है तब जाकर के ब्लड शुगर कंट्रोल में रहता है. इन बीमारी की सबसे खराब बात यह है कि एक बार इसकी चपेट में आने के बाद इसे जड़ से खत्म नहीं किया जा सकता है, बस आप इसको कंट्रोल में कर सकते हैं. जिसके लिए आपको अपने खाने-पीने का ध्यान रखना बेहद जरूरी होता है. ब्लड शुगर लेवल को कंट्रोल करने के लिए लोग दवाइयों का सेवन करते हैं. ऐसे में मन में सवाल आता है कि क्या इसको नेचुरली तरीके से भी कंट्रोल किया जा सकता है. तो चलिए जानते हैं एक ऐसी चीज जो आप सभी के घर में मौजूद रहती है और वो डायबिटीज के मरीजों के लिए वरदान से कम नही है. इसका सेवन ब्लड शुगर लेवल को कंट्रोल करने में मदद करेगा. 

क्या कहते हैं डॉक्टर्स?

बता दें कि यूट्यूब पर आर्युवेदिक डॉक्टर सलीम जैदी ने एक ऐसी चीज के बारे में बताया है जो आपके ब्लड शुगर लेवल को हमेशा कंट्रोल में रखेगी. आपको बता दें कि वो चीज है आपके किचन में पाया जाने वाला मसाला दालचीनी. उन्होंने बताया शुगर लेवल को कंट्रोल करने में दालचीनी आपके बेहद काम आ सकता है. डॉक्टर ने बताया कि इसका इस्तेमाल सदियों से हो रहा है और अब विज्ञान भी इसको सपोर्ट करता है. आप इसका सेवन अपने खाने में, अपने ड्रिंक्स में डालकर या फिर इसकी चाय का सेवन आपके ब्लड शुगर लेवल को कंट्रोल करने में मदद करेगा. 

ये भी पढ़ें- AIMS के डॉक्टर ने बताया ब्रश करने का सही समय और तरीका, दांतों पर नहीं लगेगा एक भी कीड़ा

Advertisement

नेशनल लाइब्रेरी ऑफि मेडिसिन की एक रिसर्च की मानें तो दालचीनी इंसुलिन की सेंसटिविटी को इंप्रूव करती है. इंसुलिन जो हमारे सेल्स के अंदर ग्लूकोज को अब्जॉर्ब करनें में हेल्प करता है उसके काम को और आसान बना देती है और हमारी बॉडी को ग्लूकोज को बेहतर तरीके से यूज करने में मदद करती है. इसके अलावा ये खाना खाने के बाद वाली और खाली पेट वाली ब्लड शुगर को कंट्रोल करने में भी हेल्पफुल होती है. स्टडीज की मानें तो अगर आप रोजाना 1 - 6 ग्राम तक रोजाना दालचीनी का सेवन करते हैं तो आपके फास्टिंग ब्लड शुगर को ये कंट्रोल में रख सकती है.

Advertisement

कैसे करती है काम

दालचीनी कार्बोहाइड्रेट्स के ब्रेकडाउन को स्लो कर देती है, जिससे खाना खाने के बाद शुगर धीरे-धीरे बढ़ती है और इसे कंट्रोल में रखना हमारी बॉडी के लिए आसान हो जाता है.

Advertisement

दालचीनी के अंदर ऐसे एंटीऑक्सीडेंट्स पाए जाते हैं जो डायबिटीज के कॉम्पिकेशन्स को और हाई ब्लड शुगर की वजह से हमारे शरीर पर पड़ने वाले बुरे असर को रोकते हैं.

Advertisement

कैसे करें सेवन

  • दालचीनी की चाय का सेवन करना आपके ब्लड शुगर लेवल को कंट्रोल में रखने में मदद करेगा. इसको पीने का बेस्ट टाइम है खाना खाने के तुरंत बाद. 
  • इसके अलावा आप इसे अपनी नॉर्मल चाय या कॉफी के साथ भी पी सकते हैं. 
  • इसके साथ ही आप इसके पाउडर को अपने ओट्स या फ्रूट्स के साथ भी इसका सेवन कर सकते हैं. 

किन बातों का रखें ध्यान

  • दालचीनी का ज्यादा मात्रा में सेवन नही करना चाहिए. स्टडीज बताती हैं डायबिटीज के लिए रोजाना 1-6 ग्राम दालचीनी ली जा सकती है. 
  • 7 हफ्तों तक इसका रोजाना सेवन करने से ये आपके ब्लड शुगर के साथ आपके ब्लड प्रेशर और कोलेस्ट्रॉल को भी कम कर सकती है. 

नोट

  • अगर आप दवा के तौर पर दालचीनी का सेवन करने जा रहे हैं तो इसके लिए आप श्रीलंकन सिनेमन का ही इस्तेमाल करें.
  • दालचीनी का सेवन करते समय अपनी शुगर की दवाइयों का सेवन बंद नहीं करना है. आप इसको सपोर्ट की तरह यूज कर सकते हैं.
  • इसके साथ ही इसे 4 महीने से ज्यादा इस्तेमाल नहीं करना है. 

Watch Video: कैंसर क्यों होता है? कैसे ठीक होगा? कितने समय में पूरी तरह स्वस्थ हो सकते हैं?

(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)

Featured Video Of The Day
Khalistani Terrorists और Gangsters के खिलाफ FBI की बड़ी कार्रवाई, 8 गिरफ्तार | Breaking News