दोस्त चुनते समय इन बातों का रखें ख्याल, आचार्य प्रशांत ने बताया कौन सी यारी है आपके लिए अच्छी

Choose Friends Wisely By Acharya Prashant: आईआईटी जैसे इंस्टीट्यूशन में जाकर भी कुछ बच्चे उस संस्थान का पूरा लाभ नहीं ले पाते और इसकी वजह कई बार गलत संगत होती है. लेखक, चिंतक और इंफ्लूएंसर आचार्य प्रशांत ने इस बारे में खास बातचीत की.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
दोस्त चुनते समय रखें आचार्य प्रशांत की इस बात को याद.

Choose Friends Wisely By Acharya Prashant: कॉलेज-यूनिवर्सिटीज में स्टूडेंट्स अपने-अपने ग्रुप बनाने में देरी नहीं करते. यहां तेजी से रिश्ते बनते भी हैं और बिगड़ते भी हैं. कुछ दोस्त आपके जीवन में पॉजिटिव बदलाव लाते हैं, तो कुछ आपकी कमजोरियों को बढ़ाते हैं. ऐसे में दोस्ती यारी करते वक्त आपको कुछ बातों का ख्याल रखना चाहिए. आईआईटी जैसे इंस्टीट्यूशन में जाकर भी कुछ बच्चे उस संस्थान का पूरा लाभ नहीं ले पाते और इसकी वजह कई बार गलत संगत होती है. लेखक, चिंतक और इंफ्लूएंसर आचार्य प्रशांत ने इस बारे में खास बातचीत की और बताया कि छात्रों को अपने दोस्त चुनते समय किन बातों का ख्याल रखना चाहिए.

‘दोस्त चुनते समय रखें ये ख्याल'

आईआईटी दिल्ली पहुंचे आचार्य प्रशांत ने एनडीटीवी से बातचीत करते हुए बताया कि दोस्ती यारी कैसे स्टूडेंट लाइफ का एक जरूरी हिस्सा बन जाता है. उन्होंने कहा कि दोस्ती यारी करना तो जरूरी है, लेकिन दोस्त ऐसे नहीं होने चाहिए जो आपकी कमजोरियों को बढ़ाएं बल्कि ऐसे होने चाहिए जो आपकी कमजोरियों को दूर करने में आपकी मदद करें.

इसे भी पढ़ें : प्लेसमेंट एंजाइटी से जूझ रहे युवाओं को आचार्य प्रशांत ने दी ऐसी सलाह, सुनकर फुर्र हो जाएगा स्ट्रेस

Advertisement

आचार्य प्रशांत ने साझा किए अपने अनुभव

आचार्य प्रशांत ने आगे कहा कि जब वे आईआईटी दिल्ली में पढ़ते थे उस वक्त कुछ बच्चे ऐसे थे, जो न तो किसी एक्टिविटी में शामिल होते, न ही पढ़ाई में ध्यान लगाते, बस कमरे में पड़े रहते थे. ऐसे लोग फिर एक साथ मिलकर अपना एक ग्रुप बना लेते हैं. ऐसा करके वो अपनी कमजोरियों को बढ़ाते हैं. ऐसे लोग एग्जाम के टाइम पर दूसरों के नोट्स लेकर फोटोकॉपी कराने में लग जाते हैं. 

Advertisement

इसे भी पढ़ें : प्लेसमेंट एंजाइटी से जूझ रहे युवाओं को आचार्य प्रशांत ने दी ऐसी सलाह, सुनकर फुर्र हो जाएगा स्ट्रेस

Advertisement

क्या है अच्छे फ्रेंड्स की अहमियत?

उन्होंने आगे कहा कि आप आईआईटी के चार साल अपने कमरे में सो कर बिता दें और फिर कहें कि कैंपस से आपको कुछ भी नहीं मिला तो ये बेकार की बात है. जिन्हें लेना होता है वह कैंपस को निचोड़ कर उससे सभी अच्छी चीजों को अपने साथ ले जाते हैं. इन सब में अच्छे दोस्तों की खास भूमिका होती है.

Advertisement

IIT Delhi Acharya Prashant: आचार्य प्रशांत ने बताएं एंग्जायटी और अकेलेपन से बचने के उपाय

(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)

Featured Video Of The Day
Parliament: 'मुझे अंदर जाने से रोक रहे थे': कैसे हुई धक्का-मुक्की Rahul Gandhi ने खुद बताया
Topics mentioned in this article