Birth Control Pills: क्या है प्रेग्नेंसी रोकने का यूनिक तरीका, खाने से पहले महिलाएं जरूर जानें फायदे और नुकसान

Birth Control Pills: प्रेग्नेंसी हर महिला के लिए सबसे खूबसूरत अनुभल में से एक है. लेकिन जब बच्चे नहीं चाहिए तब ज्यादातर महिलाएं बर्थ कंट्रोल पिल्स का सेवन करती है. असल में मार्केट में अनगिनत बर्थ कंट्रोल पिल्स मिलती हैं जिनका हर वो महिला सेवन करती हैं जिन्हें बच्चे नहीं चाहिए.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
Birth Control Pills: बाजार में मिलने वाली बर्थ कंट्रोल पिल्स का सेवन सेक्स के 24 से 48 या 72 घंटों के अंदर किया जाता है.

Birth Control Pills In Hindi: प्रेग्नेंसी हर महिला के लिए सबसे खूबसूरत अनुभल में से एक है. लेकिन जब बच्चे नहीं चाहिए तब ज्यादातर महिलाएं बर्थ कंट्रोल पिल्स का सेवन करती है. असल में मार्केट में अनगिनत बर्थ कंट्रोल पिल्स मिलती हैं जिनका हर वो महिला सेवन करती हैं जिन्हें बच्चे नहीं चाहिए. बाजार में मिलने वाली बर्थ कंट्रोल पिल्स का सेवन सेक्स के 24 से 48 या 72 घंटों के अंदर किया जाता है. और इन दवाओं को पानी के साथ लिया जाता है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि ऐसी भी पिल्स है. जिसे आप बिना पानी के जबा कर खा सकते हैं. जी हां आपने बिल्कुल सही सुना. बर्थ कंट्रोल के लिए ऐसी भी पिल्स है जिसे आप पानी के साथ नहीं बल्कि जबा कर भी खा सकते हैं. 

असल में चबाकर खाने वाली बर्थ कंट्रोल पिल्स में एस्ट्रोजन और प्रोजेस्टिन नाम के दो हार्मोन होते हैं. ये दोनों ही हार्मोन ओव्यूलेशन को रोकने और प्रेग्नेंसी के खतरे को कम करने का काम कर सकते हैं.  

46 की उम्र में भी 25 की Fitness, क्या है एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी का फिटनेस Secret, कैसे करती हैं वो अपने दिन की शुरूआत

Advertisement

मार्केट में अनगिनत बर्थ कंट्रोल पिल्स मिलती हैं Photo Credit: iStock

चबाकर खाने वाली बर्थ कंट्रोल दवा- Chewable Birth Control Pills:

दरअसल आपने अब तक जो भी बर्थ कंट्रोल पिल्स खाई होगी उसे आपने पानी के साथ खाया होगा. लेकिन चबाकर खाने वाली बर्थ कंट्रोल पिल्स में पानी की जरूरत नहीं होती है. इस पिल्स को इस तरीके से डिजाइन किया जाता कि इसे चबाकर या क्रश करके खाया जा सके. इस पिल्स को उन महिलाओं को ध्यान में रख कर बनाया गया है जिन्हें पानी के साथ पिल्स खाना पसंद नहीं. 

Advertisement

National Best Friends Day 2022: क्‍यों और कब मनाते हैं बेस्ट फ्रेंड डे, जानें क्‍या है इतिहास और कैसे करें सेलेब्रेट

Advertisement

क्या काम करती है बर्थ कंट्रोल पिल्स-How Do Work Chewable Birth Control Pills:

बर्थ कंट्रोल पिल्स में एस्ट्रोजन और प्रोजेस्टिन होने के कारण यह एग्स को ओवरी में इंप्लाट होने से रोकती हैं. जिससे अनचाहे गर्म से बच सकती हैं. 

Advertisement

आ रहे हैं खून के थक्के या शारीरिक संबंध बनाने में हो रही है परेशानी, 'Ladies Problem' या औरतों वाली बीमारी कहकर न टालें, Periods में दिखें ये लक्षण, तो बिना देर किए डॉक्‍टर से मिलें

चबाकर खाई जाने वाली बर्थ कंट्रोल पिल्स के फायदे और नुकसान- 

  • असल में बाकि की तरह चबाकर खाई जाने वाली बर्थ कंट्रोल पिल्स भी उसी तरह फायदा पहुंचाती है जैसे पानी के साथ खाई जाने वाली पिल्स.
  • वैसे तो ज्यादातर मामलो में कोई नुकसान नहीं लेकिन कुछ मामलों में चबाकर खाई जाने वाली बर्थ कंट्रोल पिल्स के सेवन से ब्लड क्लॉट की समस्या हो सकती है.

Polycystic Ovary Syndrome (PCOS): डाइट कंट्रोल करेगी पीसीओएस! जानें Expert से...

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

Featured Video Of The Day
Gadgets 360 With Technical Guruji: 2024 में Macbook M1 लेना सही है? | Ask TG