क्यों होता है औरतों में बच्चेदानी के मुंह का कैंसर, जानें सर्वाइकल कैंसर क्या है? देखें इसके कारण, लक्षण, इलाज और बचाव

इस लेख में जानें सवाईकल कैंसर (Cervical Cancer) के कारण, लक्षण व बचाव.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
क्यों होता है सर्वाइकल कैंसर | Cervical Cancer Kyu Hota hai

Cervical Cancer Ke Shuruaati Lakshan aur Karan: सवाईकल कैंसर महिलाओं में होने वाला ऐसा कैंसर है जो गर्भाशय ग्रीवा में फैलता है. जहां यह कैंसर पनपता है वो हिस्‍सा योनी से जुड़ा होता है. इस कैंसर के होने का पता तब चलता है जब यह आसपास के क्षेत्र में तेजी से फैलने लगता है. तब शरीर में कई लक्षण (Symptoms) दिखाई देने लगते हैं. महिलाओं को अनेक तरह की समस्याएं होती हैं जिनमें से कई माहवारी से जुड़ी होती हैं. अगर सही समय पर इसके लक्षणों की पहचान कर इलाज शुरू कर दिया जाए तो इससे बचाव संभव है. आज इस लेख में जानें सवाईकल कैंसर (Cervical Cancer) के कारण, लक्षण व बचाव.

 क्यों होता है सर्वाइकल कैंसर | Cervical Cancer Kyu Hota hai, iske Karan Kya hain

Cervical Cancer Kyon Hota Hai: सर्वाइकल कैंसर होने का मुख्‍य कारण है HPV यानी पैपिलोमा वायरस. यह वायरस मुख्य तौर पर यौन संबंध से फैलता है. इस कैंसर के होने के कई और कारण भी हो सकते हैं. जैसे कम उम्र में यौन संबंध बनाना, अनेक बार गर्भधारण करना या गर्भपात कराना,  असुरक्षित यौन संबंध आदि.

सर्वाइकल कैंसर के लक्षण | Cervical Cancer Ke Lakshan | Symptoms of Cervical Cancer

सर्वाइकल कैंसर जब आसपास के ऊतकों में फैलता है तो इसके लक्षण दिखते हैं. प्रमुख रूप से इसके लक्षणों में महिलाओं को वेजाइनल डिस्चार्ज बढ़ना, योनी से असाधारण रूप से खून आना, पेल्विक एरिया में तेज दर्द बने रहना जैसी परेशानियां महसूस होती हैं.  कई बार महिलाओं को यौन संबंध बनाने के बाद तेज दर्द होता है और रक्तस्राव होता है, मासिक धर्म लंबे समय तक बना रहता है और अत्यधिक रक्त आता है.

Advertisement

क्या है बचाव के उपाय | Cervical Cancer Se Bachne Ke Upay 

डॉक्टर कहते हैं कि जो भी महिला यौन सक्रिय है, उसे हर दो साल में एक बार पैप स्मीयर टेस्ट जरूर कराना चाहिए. इस टेस्ट में सर्वाइकल कैंसर के होने का पता चल जाता है. अगर टेस्ट में वायरस के होने का पता चलता है तो कैंसर को विकसित होने से पहले रोका जा सकता है. इसके अलावा यौन अंगों की उचित सफाई रखनी चाहिए. असुरक्षित यौन संबंध नहीं बनाने चाहिए, धूम्रपान से दूर रहना चाहिए और एचपीवी इन्फेक्शन की वैक्सीन लेनी चाहिए.

Advertisement

डॉक्टर के पास जाएं 

उपरोक्त लक्षण दिखने पर इन्‍हें इग्नोर नहीं करना चाहिए. क्योकि ये कैंसर तेजी से फैलने लगता है. हालांकि डॉक्टर कहते हैं कि ये लक्षण तब भी दिखते हैं जब आपको योनी में इन्‍फेक्‍शन या अन्‍य तरह का संक्रमण होता है. लेकिन इनकी जांच कराना बहुत आवश्यक है.

Advertisement

(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)

Advertisement
Featured Video Of The Day
Bachpan Manao | खेल सिर्फ मनोरंजन नहीं, विज्ञान भी : डॉ. ज़िराक मार्कर | EkStep Foundation