Brain stroke : जानिए क्यों होता है ब्रेन स्ट्रोक और क्या होते हैं इसके लक्षण

भारत में भी ब्रेन स्ट्रोक के मामले तेजी से बढ़ रहे है. इसका अंदाजा इस बात से ही लगाया जा सकता है कि पिछले पांच सालों में इसके मामलों में 25 फीसदी की बढ़ोतरी हुई.

विज्ञापन
Read Time: 4 mins

मस्तिष्क यानी ब्रेन हमारे शरीर का सबसे महत्वपूर्ण अंग होता है. इसलिए जाहिर है कि ब्रेन का हेल्दी रहना हमारी सेहत के लिए बेहद जरूरी है. क्योंकि यह शरीर के लगभग सभी ऑर्गन के फंक्शन को कंट्रोल करता है. आपको शायद यह जानकर हैरानी होगी कि दुनियाभर में होने वाली मौतों की दूसरी सबसे बड़ी वजह ब्रेन स्ट्रोक है. स्ट्रोक की वजह से डिसेबिलिटी के मामले भी बढ़ रहे हैं. भारत में भी ब्रेन स्ट्रोक के मामले तेजी से बढ़ रहे है. इसका अंदाजा इस बात से ही लगाया जा सकता है कि पिछले पांच सालों में इसके मामलों में 25 फीसदी की बढ़ोतरी हुई.

क्यों आता है स्ट्रोक (How does a stroke happen?)

स्ट्रोक (Stroke) तब आता है जब ब्रेन के सेल्स डैमेज हो जाते हैं या डेड यानी मर जाते हैं. स्ट्रोक अचानक से आता है लेकिन ऐसी कई वजह हैं जो स्ट्रोक के लिए जिम्मेदार हो सकती हैं. इस विषय पर एनडीटीवी ने बात की न्यूरोलॉजिस्ट संजय कुमार चौधरी से जो दिल्ली के इंस्टीट्यूट ऑफ ब्रेन एंड स्पाइन में सीनियर कंसलटेंट हैं और उनसे जाना कि ब्रेन स्ट्रोक क्यों होता है और इसके लक्षण क्या हैं.

ब्रेन स्ट्रोक के लक्षण | Symptoms of Brain Stroke

  • चेहरे में अचानक टेढ़ापन आ जाना,
  • किसी एक तरफ का हाथ या पैर न उठ पाना,
  • अचानक किसी तरफ की आंख का विजन चले जाना,
  • अचानक आवाज में लड़खड़ाहट पैदा होना,
  • अचानक चलते समय बैलेंस न कर पाना.

ये लक्षण या तो ब्रेन की आर्टरी में ब्लॉकेज की वजह से हो सकते हैं या फिर हेमरेज की वजह से. इसलिए ऐसा कोई भी लक्षण महसूस होने पर तुरंत अस्पताल जाएं.

Advertisement

Also Read: लड़कियों को लड़कों से ज्यादा ठंड क्यों लगती है, डॉक्टर से जानिए इसकी असल वजह

ब्रेन स्ट्रोक होने की वजह | Cause of Brain Stroke

ब्रेन में स्ट्रोक दो वजहों से होता है ब्रेन की आर्टरी के ब्लॉक हो जाने से और दूसरा ब्रेन की आर्टरी रप्चर हो जाने की वजह से. इसलिए मरीज का इलाज करने के लिए ये जानना बहुत जरूरी होता कि से स्ट्रोक किस वजह से हुआ है. क्योंकि दोनों की वजह से होने वाले ब्रेन स्ट्रोक के सिम्टम्स यानी लक्षण समान होते हैं. स्ट्रोक के कारण का पता लगाए बिना मरीज को दवा नहीं दी जा सकती.

Advertisement

मान लीजिए कि ब्लॉकेज की वजह से स्ट्रोक हुआ है तो इस मामले में एस्पिरिन काम करती है लेकिन हेमरेज की वजह से अगर स्ट्रोक हुआ है तो एस्पिरिन नहीं दे सकते. इसलिए स्ट्रोक महसूस होने पर या इसके लक्षण दिखने पर तुरंत अस्पताल जाए ताकि स्कैनिंग से ये पता लगाया जा सके कि स्ट्रोक किस वजह से आया हो और फिर उसके हिसाब से जल्द से जल्द इलाज शुरू किया जा सके.

Advertisement

याद रखिए यह एक मेडिकल इमरजेंसी है और मरीज को बचाने के लिए समय पर इसका इलाज होना बहुत जरूरी है.

Advertisement

ब्रेन स्ट्रोक के लक्षण | Symptoms of Brain Stroke

  • चेहरे में अचानक टेढ़ापन आ जाना,
  • किसी एक तरफ का हाथ या पैर न उठ पाना,
  • अचानक किसी तरफ की आंख का विजन चले जाना,
  • अचानक आवाज में लड़खड़ाहट पैदा होना,
  • अचानक चलते समय बैलेंस न कर पाना.

ये लक्षण या तो ब्रेन की आर्टरी में ब्लॉकेज की वजह से हो सकते हैं या फिर हेमरेज की वजह से. इसलिए ऐसा कोई भी लक्षण महसूस होने पर तुरंत अस्पताल जाएं.

(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)

Featured Video Of The Day
Usha Silai School: सिलाई स्कूलों का समाज पर क्या प्रभाव पड़ा? | Kushalta Ke Kadam
Topics mentioned in this article