हर बार स्‍तन कैंसर का लक्षण नहीं है ब्रेस्‍ट पेन, स्तन में दर्द का कारण और उपचार, जानें डॉक्टर से कब मिलें

आपके पीरियड्स के सामान्य होने से ठीक पहले कुछ सूजन और कोमलता हो सकती है. कुछ महिलाएं जिनके एक या दोनों स्तनों में दर्द होता है, उन्हें ब्रेस्ट कैंसर का डर हो सकता है.

Advertisement
Read Time: 4 mins
जानिए स्तन में दर्द के कारण

Breast Pain: ब्रेस्ट कैंसर (Breast Cancer) के मामले बीते कुछ सालों में तेजी से बढ़े हैं. ऐसे में हर महिला के लिए ये जानना जरूरी है कि कब आपको सावधान हो जाने की जरूरत है. ब्रेस्ट पेन के कई संभावित कारण हो सकते हैं. जैसे पीरियड्स या गर्भावस्था के दौरान हार्मोन के स्तर में बदलाव अक्सर ब्रेस्ट पेन (Breast Pain) की वजह बनती है. आपके पीरियड्स के सामान्य होने से ठीक पहले कुछ सूजन और कोमलता हो सकती है. कुछ महिलाएं जिनके एक या दोनों स्तनों में दर्द होता है, उन्हें ब्रेस्ट कैंसर का डर हो सकता है. हालांकि, स्तन दर्द कैंसर का सामान्य लक्षण नहीं है. आइए जानते हैं कि ब्रेस्ट पेन के क्या-क्या कारण हो सकते हैं और कब आपको सतर्क होने की जरूरत है.

ब्रेस्ट पेन के कारण (Causes Of Breast Pain)

  • मैनोपॉज (जब तक कि कोई महिला हार्मोन रिप्लेसमेंट थेरेपी नहीं ले रही हो).
  • पीरियड्स और प्रीमेंस्ट्रुअल सिंड्रोम (पीएमएस).
  • प्रेगनेंसी- पहली तिमाही के दौरान ब्रेस्ट टेंडरनेस अधिक आम होती है.
  • लड़कियों और लड़कों दोनों में प्यूबर्टी
  • बच्चा पैदा करने के तुरंत बाद, एक महिला के स्तन दूध से सूज सकते हैं. ये बहुत दर्दनाक हो सकता है. लेकिन अगर आप ब्रेस्ट में लाली देख रही हैं, तो अपने मेडिकल हेल्थ प्रोवाइडर को कॉल करें, क्योंकि यह संक्रमण या दूसरे गंभीर स्तन समस्या का संकेत हो सकता है.
  • स्तनपान कराने से भी स्तन में दर्द हो सकता है.
  • फाइब्रोसिस्टिक स्तन परिवर्तन स्तन दर्द का एक सामान्य कारण है. फ़ाइब्रोसिस्टिक स्तन ऊतक में गांठ या सिस्ट होते हैं जो आपके पीरियड्स से ठीक पहले अधिक सेंसेटिव हो जाते हैं.
  • कुछ दवाएं भी स्तन दर्द का कारण बन सकती हैं.
  • दाद के कारण भी स्तन में दर्द हो सकता है क्योंकि आपके स्तनों की स्किन पर दर्दनाक फफोलेदार दाने दिखाई देते हैं.

ये भी पढ़ें: पेट की गैस और अपच हो जाएगी छू, पानी में मिलाकर पीएं ये चीज, जानें गैस की समस्या से तुरंत राहत पाने के तरीके

ब्रेस्ट पेन के लिए घरेलू उपाय (Home Remedies For Breast Pain)

  • एसिटामिनोफेन या इबुप्रोफेन जैसी दवा लें.
  • स्तन पर गर्माहट या बर्फ का सेंक करें.
  • एक अच्छी फिटिंग वाली ब्रा पहनें जो आपके स्तनों को सहारा दे, जैसे कि स्पोर्ट्स ब्रा.
  • अपनी डाइट में फैट, कैफीन या चॉकलेट की मात्रा कम करने से स्तन दर्द को कम करने में मदद मिल सकती है.
  • कुछ बर्थ कंट्रोल पिल्स स्तन दर्द को कम करने में मदद कर सकती हैं, हालांकि कुछ अन्य मामलों में यह स्तन दर्द का कारण भी बन सकती हैं. अपने डॉक्टर से बात करने के बाद ही कोई दवा लें.

ये भी पढ़ें: वजन घटाने का अब तक का सबसे आसान तरीका! बस खाएं मसूर की दाल, चौंका देंगे इसके फायदे

Advertisement

डॉक्टर से कब मिलें (When To See A Doctor)

  • आपके निपल से ब्लीडिंग हो या कोई लीक्विड बहता दिखे.
  • बच्चे को जन्म देने के बाद आपके स्तन सूजे हुए या सख्त हैं.
  • नई गांठ जो आपके पीरियड्स के बाद दूर नहीं हुई.
  • लगातार स्तन दर्द
  • स्तन संक्रमण के लक्षण, जिनमें लालिमा, मवाद निकलना या बुखार शामिल है.
  • डॉक्टर स्तन परीक्षण करेंगे. इसके लिए मैमोग्राम या अल्ट्रासाउंड किया जा सकता है.

तेजी से वजन कैसे बढ़ाएं, इन Tips से बनेंगी मसल्स | How to Gain Weight: Quick, Safe, Healthy Guidance | Watch Video

Advertisement

(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)

Advertisement
Featured Video Of The Day
Hathras Stampede: भक्तों की मौत पर बाबा ने अबतक नहीं बोले 'दो शब्द'
Topics mentioned in this article