कंप्यूटर से कम नहीं है हमारा दिमाग, क्या आप जानते हैं कैसे करता है ये काम

Brain Power: क्या आपको पता है कि हमारे दिमाग में कई भाग होते हैं, और हर हिस्से के अलग-अलग काम होते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Brain Power: क्या आप जानते हैं कैसे काम करता है दिमाग?

Human Brain Science: हमारा दिमाग एक कॉम्प्लेक्स सिस्टम है जो हमारे पूरे शरीर को कंट्रोल करता है. इसे हम एक पावरफुल कंप्यूटर की तरह देख सकते हैं, जो जानकारी को प्रोसेस करता है, सोचता है, महसूस करता है और शरीर को मैसेज भेजता है. यह हमारी इंद्रियों (Senses) से जानकारी हासिल करता है, जैसे कि देखना, सुनना, छूना, सूंघना और चखना. क्या आपको पता है कि हमारे दिमाग में कई भाग होते हैं, और हर हिस्से के अलग-अलग काम होते हैं. दिमाग के बारे में और भी कई सारी बातें जानने के लिए NDTV ने बात कि डॉ अजय चौधरी (Ajay Chaudhary) से, चलिए जानते हैं, उन्होंने दिमाग के बारे में क्या जानकारी दी.

एक साथ कई काम करता है दिमाग- (The brain is multitasking)

डॉक्टर अजय चौधरी ने कहा कि हमारे दिमाग का जो स्ट्रक्चर है वो इतना कॉम्प्लेक्स है कि जब आप किसी से बात कर रहे होते हैं, उस समय भी कई दूसरे टास्क आपके दिमाग में चल रहे होते हैं. कुछ सबकॉन्शस लेवल पर कुछ सेमी कॉन्शस लेवल पर. कहने का मतलब है कि हमारा ब्रेन मल्टीटास्किंग है. उन्होंने बताया कि ह्यूमन ब्रेन सबसे स्पेसिफिक और एडवांस ब्रेन होता है. बिलियन न्यूरॉन्स मिलकर यह ब्रेन बनता है और हर चीज के लिए इसमें एक प्रिसाइज और स्पेसिफिक एरिया होता है. जैसे स्पीच के लिए लेफ्ट साइड में फ्रंटल लोब होता है और उसके इंफीरियर पार्ट में स्पीच का एरिया होता है.  एक और उदाहरण दूं तो जैसे हियरिंग का एरिया टैंपोरल लोब में होता है. ब्रेन में पांच अलग-अलग लोब होते हैं, और सभी छोटे-छोटे एरिया में डिस्ट्रीब्यूट होते है.

ये भी पढ़ें- क्या फिर लग सकता है लॉकडाउन? नई लहर क्या फिर मचा सकती है तांडव

शरीर के दाएं और बाएं भाग को दिमाग का कौन सा हिस्सा करता है कंट्रोल-
डॉ अजय ने बताया कि शरीर के बाएं तरफ के मूवमेंट (हाथ और पैर) को दिमाग के दाहिने हिस्से से कंट्रोल किया जाता है, और शरीर के दाएं तरफ के मूवमेंट को बाएं हिस्से से कंट्रोल किया जाता है. उन्होंने कहा कि आमतौर पर माना जाता है कि दिमाग का बायां हिस्सा मुख्य तौर पर एनालिटिकल पावर और तर्क के लिए जिम्मेदार होता है, उसी तरह दिमाग के दाएं हिस्से को क्रिएटिविटी और इमोशंस से जोड़कर देखा जाता है.

अच्छी नींद के लिए भी दिमाग होता है जिम्मेदार
डॉ अजय ने कहा कि बायोलॉजी ने ब्रेन को जो स्ट्रक्चर दिया है वो बहुत ही यूनिक है. नींद भी हमारे दिमाग का एक बहुत एक्टिव वर्क है क्योंकि ब्रेन अगर सही ढंग से स्लीप फेज में नहीं जाता है, यानी स्लीप को इंड्यूस नहीं कर पाता है तो लोग ठीक ढंग से सो नहीं पाते हैं. उनकी नींद बार-बार खुलती रहती है.

ब्रेन ट्यूमर के शुरुआती लक्षण, कारण और इलाज | Brain Tumor In Hindi | Brain Tumor Ke Lakshan, Karan aur Ilaj

(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)

Advertisement
Featured Video Of The Day
Noida Extension के ATM में भीषण आग, चपेट में आईं 2 दुकानें, लाखों का सामान जलकर राख