7 दिनों में गायब हो जाएंगी झुर्रियां, शीशे की तरह चमकेगी स्किन, एक्सपर्ट ने बताए स्किन के लिए जादुई ड्रिंक्स

Juice For Glowing Skin: इसलिए आप अपनी डाइट में कुछ हेल्दी और नेचुरल ड्रिंक्स को शामिल कर सकते हैं, जिससे आपको जल्दी रिजल्ट मिलेंगे. बता दें कि इन जादुई ड्रिंक्स के बारे में हमें पोषण विशेषज्ञ लवनीत बत्रा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किए हैं.

विज्ञापन
Read Time: 25 mins

Drink For Glowing Skin: हर लड़की चाहती है कि उसकी स्किन नेचुरली ग्लो करें और बिना किसी मेकअप के भी वो सुंदर दिख सकें. पार्टी का सीजन आ गया है. इस दौरान शादियों का सीजन होने के साथ ही क्रिसमस और न्यू ईयर भी है. ऐसे में हर लड़की चाहती है वो सुंदर दिखे और हर किसी की नजर उस पर हो. इसके लिए जरूरी है कि आप बाहर से स्किन की केयर के साथ इसको अंदर से भी पोषण मिलें. दरअसल हम क्या खाते-पीते हैं इसका सीधा असर हमारी स्किन पर पड़ता है. इसलिए आप अपनी डाइट में कुछ हेल्दी और नेचुरल ड्रिंक्स को शामिल कर सकते हैं, जिससे आपको जल्दी रिजल्ट मिलेंगे. बता दें कि इन जादुई ड्रिंक्स के बारे में हमें पोषण विशेषज्ञ लवनीत बत्रा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किए हैं.

फेस पर नेचुरल ग्लो पाने के लिए हेल्दी ड्रिंक्स (Healthy Drinks for Natural Glowing Skin)

चुकंदर आंवले का जूस

चुंकदर और आंवला दोनों ही सेहत के लिए बेहद फायदेमंद होते हैं. इनमें पाए जाने वाले एंटीऑक्सीडेंट स्किन के लिए बेहद सेहतमंद होते हैं. बता दें कि इस जूस का हर रोज सेवन करने से स्किन को नेचुरल ग्लो मिलता है. इसके साथ ही ये स्किन को फ्री रेडिकल्स से होने वाले डैमेज को भी रोकने में मदद कर सकता है.

नींबू और गन्ने का जूस

गन्ने के रस में नींबू मिलाकर पीना भी आपकी स्किन के लिए बेहद लाभदायी साबित हो सकता है. गन्ने का रस हमारी स्किन को हाइड्रेट रखने में मदद करता है. इसके साथ ही इसका सेवन आपको इंस्टेंट एनर्जी मिलती है. नींबू में विटामिन सी पाया जाता है जो कोलेजन के उत्पादन को बढ़ाने में मदद करता है और स्किन के टिशूज को रिपेयर करने में भी मदद करता है.

Advertisement

ग्रीन टी और नींबू का रस

ग्रीन टी एंटीऑक्सीडेंट से भरपूर होती है जो आपको यूवी रेज से बचाने में मदद करती है, जो आपको स्किन को डैमेज होने से बचा सकता है. वहीं नींबू का रस विटामिन सी से भरपूर होता है जो कोलेजन के उत्पादन को बढ़ाकर स्किन से झुर्रियों और दाग-धब्बों को कम करने में मदद कर सकता है. इसका हर रोज सेवन स्किन को ग्लोइंग बनाने में मदद कर सकता है.

Advertisement

दही के साथ शहद, जामुन स्मूदी

शहद, जामुन और दही इन तीनों का कॉम्बिनेशन स्किन के लिए बेहद फायदेमंद हो सकता है. यह स्किन को हेल्दी और ग्लोइंग बनाने में भी मदद कर सकता है. वहीं जामुन एंटीऑक्सीडेंट से भरपूर होते हैं जो ऑक्सीडेटिव तनाव को कम करते हैं. शहद में पाए जाने वाले जीवाणुरोधी गुण मुंहासों को दूर करने और मॉइश्चराइज रखने में मदद करता है.

Advertisement

बैम्बू शूट और लोटस स्टेम जूस

बैम्बू शूट सेहत के लिए बेहद फायदेमंद होता है. इसमें भरपूर मात्रा में सिलिका पाया जाता है जो स्किन को लचीला बनाए रखने में मदद करता है. वहीं कमल के तने में में विटामिन सी और एंटीऑक्सीडेंट पाए जाते हैं जो स्किन में कोलेजन के उत्पादन को बढ़ाने में मदद करता है और स्किन को ग्लोइंग बनाता है.

Advertisement

यहां देखें पोस्ट

(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)

Featured Video Of The Day
Justice BV Nagarathna ने सुनाई 2 वकीलों की रोचक कहानी, एक बने राष्ट्रपति तो दूसरे CJI | EXCLUSIVE