कालाजार जैसी बीमारी की मल्टी ड्रग थेरेपी का सफल परीक्षण करने वाले प्रोफेसर श्याम सुंदर अग्रवाल को पद्मश्री से किया जाएगा सम्मानित

गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर घोषित पद्म सम्मानों में बीएचयू के दो प्रोफेसरों को स्थान मिला है, जिसमें श्याम सुंदर अग्रवाल का नाम भी शामिल है. प्रो. अग्रवाल ने भारतीय कालाजार उपचार में लिपिड आधारित लिपोसोमल एम्फोटेरिसिन-बी की एकल खुराक विकसित की, जिसे विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने मान्यता दी और जिसे भारत के कालाजार नियंत्रण कार्यक्रम में अपनाया गया.

विज्ञापन
Read Time: 4 mins

Padam Shree Awards 2026: कालाजार के उपचार में ऐतिहासिक योगदान देने वाले बीएचयू के प्रोफेसर श्याम सुंदर अग्रवाल को पद्मश्री सम्मान देने की घोषणा की गई है. पुरस्कार की घोषणा के बाद प्रोफेसर अग्रवाल ने भारत सरकार का आभार जताया. 

गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर घोषित पद्म सम्मानों में बीएचयू के दो प्रोफेसरों को स्थान मिला है, जिसमें श्याम सुंदर अग्रवाल का नाम भी शामिल है. प्रो. अग्रवाल ने भारतीय कालाजार उपचार में लिपिड आधारित लिपोसोमल एम्फोटेरिसिन-बी की एकल खुराक विकसित की, जिसे विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने मान्यता दी और जिसे भारत के कालाजार नियंत्रण कार्यक्रम में अपनाया गया.

उन्होंने कालाजार के लिए मल्टी ड्रग थेरेपी का सफल परीक्षण किया, जिसे डब्ल्यूएचओ ने भी अनुमोदित किया है. पेरेमोमाइसिन और मिल्टेफोसीन के संयोजन का उपयोग आज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर किया जा रहा है. इसके साथ ही मिल्टेफोसीन जैसी प्रभावी दवा के विकास और आरके-39 स्ट्रिप जांच के प्रथम परीक्षण का श्रेय भी उन्हें जाता है.

श्याम सुंदर अग्रवाल ने कहा, "मैं खुद को यूनिक नहीं मानता, बल्कि एक साधारण इंसान हूं. मैं बिहार, मुजफ्फरपुर से आता हूं. वहां पर कालाजार का प्रकोप बहुत ज्यादा था. लाखों की संख्या में इसके मरीज होते थे, जिनमें हजारों की मौत होती थी. इन मरीजों के पास पैसा नहीं होता था, और रोग का पता लगने में ही 3-4 सप्ताह लग जाते थे, जो काफी खर्चीला था. 80 के दशक में इस बीमारी का पता लगाने में ही 400 से 500 रुपए लगते थे.

ये भी पढ़ें: Padma Awards 2026: मेडिकल के क्षेत्र में इन 15 लोगों को मिल रहा है पद्म अवॉर्ड, देखिए पूरी लिस्ट

मुझे लगा कि मैं इस क्षेत्र में कुछ कर सकता हूं. इसलिए हमने एक टेस्ट ईजाद किया, जिसका मैंने टेस्ट किया. इसके बाद दुनिया में पहली बार हमने दिखाया कि कालाजार और इससे संबंधित बीमारी की डायग्नोसिस में हफ्तों और महीनों का समय लगता था, जो 10 मिनट में होने लगी. यह इस सफलता का पहला कदम था.

Advertisement

कालाजर की बीमारी में उपयोग होने वाली दवाओं की हालत बहुत खराब थी. 100 मरीजों का इलाज होता था, तो उसमें से 35-36 मरीज ही ठीक होते थे, जिनमें से 12-15 मरीज मर जाते थे. उस समय बीमारी में इस्तेमाल होने वाली दवा काम करना बंद कर दी थी. उस समय हमने बताया कि सिर्फ एक-तिहाई मरीज ही दवा से ठीक हो रहे हैं. इसके बाद 1990 के आस-पास सरकार ने कालाजार कंट्रोल प्रोग्राम निकाला था, जो सफल नहीं हो पाया. फिर दवा बदली गई. मैं भी उसपर हुई मीटिंग का हिस्सा था.

इसके बाद कालाजार की दवाओं पर कई सारे शोध हुए. 2002 में एक बड़ा शोध हुआ, जिसे मैं लीड कर रहा था. करीब-करीब 300 मरीजों पर शोध हुआ था, जिसमें 94 प्रतिशत एक्यूरेट थी, लेकिन दवा मुंह से खाने वाली थी. दवा को एक महीने लेना पड़ता था और उसकी भी अपनी कुछ परेशानी थी. इस क्षेत्र में मेरा करीब 38 साल का अनुभव रहा.

Advertisement

Gurudev Sri Sri Ravi Shankar on NDTV: Stress, Anxiety, से लेकर Relationship, Spirituality तक हर बात

(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)

Featured Video Of The Day
Republic Day Parade 2026: गणतंत्र दिवस देश के जवानों के लिए क्यों अहम? Major Gaurav Arya ने बताया