Bakasana Benefits: तनाव को कहें अलविदा, बकासन से बढ़ाएं शरीर का संतुलन और मानसिक शक्ति

Bakasana Benefits: आज की भागदौड़ भरी जिंदगी में हर कोई चाहता है कि वह स्वस्थ रहे, मानसिक रूप से शांत रहे और खुद में आत्मविश्वास महसूस करे. इसके लिए ज्यादातर लोग दवाइयों और जिम का सहारा लेते हैं, लेकिन योग एक ऐसा रास्ता है जो न केवल शरीर को मजबूत करता है, बल्कि मन को भी शांत और स्थिर बनाता है.

विज्ञापन
Read Time: 4 mins
शरीर के लिए बेहद लाभदायी है ये योगासन.

Bakasana Benefits: आज की भागदौड़ भरी जिंदगी में हर कोई चाहता है कि वह स्वस्थ रहे, मानसिक रूप से शांत रहे और खुद में आत्मविश्वास महसूस करे. इसके लिए ज्यादातर लोग दवाइयों और जिम का सहारा लेते हैं, लेकिन योग एक ऐसा रास्ता है जो न केवल शरीर को मजबूत करता है, बल्कि मन को भी शांत और स्थिर बनाता है. योग के कई आसनों में 'बकासन' बेहद आसन है. शुरुआत में अभ्यास करने में यह थोड़ा कठिन लग सकता है, लेकिन नियमित करने से बेहद आसान हो जाता है और शरीर को इसके कई फायदे भी पहुंचते हैं. बकासन न केवल शारीरिक रूप से मजबूत बनाता है, बल्कि मानसिक रूप से भी फायदा पहुंचाता है. यह तनाव कम करता है, मन को शांत करता है और आत्मविश्वास बढ़ाता है. 

बकासन करने के फायदे

आयुष मंत्रालय के मुताबिक, बकासन करने से हाथों, कंधों और कोहनी की मांसपेशियां मजबूत होती हैं. जब आप इस आसन में शरीर का पूरा वजन हाथों पर डालते हैं, तो धीरे-धीरे हाथों की पकड़ और ताकत बढ़ती है. इससे शरीर का ऊपरी हिस्सा मजबूत होता है.

यह शरीर के संतुलन में सुधार लाता है. इस आसन को करते समय पूरा ध्यान शरीर के संतुलन पर होता है. जब आप पैरों को हवा में उठाकर शरीर को केवल हाथों पर टिकाए रखते हैं, तो इससे संतुलन बनाने की क्षमता बढ़ती है.

Advertisement

इसके अलावा, बकासन करने से आत्मविश्वास और एकाग्रता बढ़ती है. जब आप यह आसन करते हैं तो ध्यान एक ही जगह केंद्रित करना होता है. इससे मन भटकता नहीं और एकाग्रता बढ़ती है. इसका असर आपके रोजमर्रा के जीवन पर दिखाई देता है. आप अपने काम में ज्यादा ध्यान लगा पाते हैं और आत्मविश्वास भी बढ़ता है.

Advertisement

जो लोग पाचन संबंधी परेशानियों से जूझ रहे हैं, उनके लिए बकासन बेहद लाभकारी है. इस आसन को करते समय पेट की मांसपेशियों पर हल्का दबाव पड़ता है, जिससे पाचन क्रिया तेज होती है. यह गैस, अपच या कब्ज जैसी समस्याओं को दूर करने में मदद करता है. अगर सुबह खाली पेट इस आसन का अभ्यास किया जाए, तो यह पेट की सफाई में भी मदद करता है.

Advertisement

ये भी पढ़ें- शरीर से जोंक चिपक जाएं तो ऐसे हटाएं, क्या नमक का इस्तेमाल करना है सही?

लगातार बैठे रहने वाले कामकाजी लोगों को यह आसन जरूर करना चाहिए, क्योंकि इससे रीढ़ की हड्डी सीधी रहती है और उसमें लचीलापन आता है. यह आसन कमर को मजबूत बनाता है और पीठ दर्द जैसी समस्याओं को भी कम करने में मदद करता है. साथ ही यह मानसिक तनाव और चिंता को घटाता है. बकासन करते समय गहरी सांसें ली जाती हैं, जिससे मन शांत होता है. यह तनाव और चिंता को कम करने में मदद करता है.

Advertisement

बकासन करने के लिए सबसे पहले पैरों के पंजों के बल उकड़ू बैठ जाएं, यानी एड़ियां जमीन से ऊपर रहें. अब दोनों हथेलियों को पैरों के आगे जमीन पर रखें. उंगलियां फैली होनी चाहिए ताकि पकड़ मजबूत बने. अब धीरे-धीरे अपने शरीर का भार हाथों पर डालें और पैरों को जमीन से ऊपर उठाने की कोशिश करें. घुटनों को कोहनियों के पास टिकाएं और एड़ियों को नितंबों के पास रखें. इस स्थिति में शरीर को जितना हो सके स्थिर रखें और गहरी सांस लेते रहें. फिर धीरे से वापस सामान्य अवस्था में आ जाएं.

Fatty Liver: सबसे ज्यादा किन लोगों को होती है लिवर की ये बीमारी? डॉक्टर सरीन ने क्या कहा सुनिए

(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)

Featured Video Of The Day
Bihar Elections 2025: अबकी बार Tejashwi Yadav कितने दमदार? | Bihar Politics | NDTV India