बच्चे की नसों में थी दिक्कत, अमेरिकी डॉक्टरों ने मां के गर्भ में की बच्चे की ब्रेन सर्जरी

सीएनएन के अनुसार, अमेरिकी डॉक्टरों की एक टीम ने ब्रेन के अंदर एक रेयर ब्लड वेसेल्स अब्नोर्मलिटी का इलाज करने के लिए गर्भ में पल रहे एक बच्चे की ब्रेन सर्जरी की है.

विज्ञापन
Read Time: 11 mins
डॉक्टरों ने गर्भ में पल रहे बच्चे को बचा लिया है.

ब्रेन की इस रेयर ब्लड वेसेल्स अब्नोर्मलिटी को "वीनस ऑफ गैलेन मालफॉर्मेशन" के रूप में जाना जाता है और ऑपरेशन ब्रिघम और वूमन हॉस्पिटल और बोस्टन चिल्ड्रन्स हॉस्पिटल में किया गया था. ये कंडिशन तब होती है जब ब्रेन से हार्ट तक ब्लड ले जाने वाली ब्लड वेसेल्स सही ढंग से विकसित नहीं होती है. समाचार आउटलेट की रिपोर्ट के अनुसार, इस विकृति की वजह से ब्लड का नसों और हार्ट पर जोर पड़ता है.

सर्जरी के बाद कब तक लेनी चाहिए एंटीबायोटिक्स? अमेरिकी रिसर्च में हुआ खुलासा

ब्रेन डैमेज और हार्ट फेलियर का खतरा

बोस्टन चिल्ड्रन हॉस्पिटल के रेडियोलॉजिस्ट और वीओजीएम के इलाज में विशेषज्ञ डॉ. डैरेन ओरबैक ने सीएनएन को बताया, "ब्रेन की गंभीर चोटें और जन्म के तुरंत बाद हार्ट फेलियर दो बड़ी चुनौतियां हैं." उन्होंने कहा कि आमतौर पर, शिशुओं का इलाज जन्म के बाद किया जाता है, ब्लड फ्लो को धीमा करने के लिए छोटे कॉइल डालने के लिए कैथेटर का उपयोग किया जाता है. हालांकि, इलाज अक्सर बहुत देर से होता है.

ऐसे केस में 40 प्रतिशत शिशुओं को नहीं बचाया जा सकता

"केयर में सुधार के बावजूद," इस स्थिति वाले सभी शिशुओं में से 50 से 60 प्रतिशत तुरंत बहुत बीमार हो जाएंगे और उनके लिए, ऐसा लगता है कि लगभग 40 प्रतिशत मृत्यु दर है. जीवित रहने वाले लगभग आधे शिशु गंभीर न्यूरोलॉजिकल और कॉग्नेटिव समस्या का अनुभव करते हैं," ओरबैक ने कहा.

ग्रीन टी में मिलाकर लगाएं बस ये चीज, चिपचिपे बालों से मिलेगा छुटकारा, कई दिनों तक रहेंगे सिल्की बाल

सीबीएस न्यूज के अनुसार, बेबी डेनवर अपनी मां के गर्भ में सामान्य रूप से बढ़ रही थी, जब एक रेगुलर अल्ट्रासाउंड किया गया तो, डॉक्टरों ने पाया कि उसके ब्रेन के अंदर यह रेयर ब्लड वेसेल्स अब्नोर्मलिटी थी. इस कंडिशन वाले कई बच्चों को हार्ट फेलियर या ब्रेन डैमेज हो सकता है और अक्सर जीवित नहीं रह पाते हैं.

34 हफ्ते की गर्भावस्था में की सफल सर्जरी

इसलिए 34 हफ्ते की गर्भावस्था में, बोस्टन चिल्ड्रन और ब्रिघम की एक टीम ने बच्ची की एब्नॉर्मलिटी को ठीक करने के लिए एक सफल ब्रेन सर्जरी की.

गैलेन मालफॉर्मेशन अब्नोर्मलिटी क्या है?

बोस्टन चिल्ड्रेन हॉस्पिटल के अनुसार, गैलेन मालफॉर्मेशन (वीओजीएम) की एक नस ब्रेन के अंदर एक प्रकार की रेयर ब्लड वेसेल्स अब्नोर्मलिटी है. वीओजीएम में ब्रेन में रेयर आर्टरीज सेल्स से जुड़ने के बजाय सीधे शिराओं से जुड़ती हैं, जिससे ब्लड प्लो धीमा हो जाता है. इससे नसों में दबाव बढ़ने लगता है. नसों में यह अतिरिक्त दबाव कई तरह की समस्याएं पैदा कर सकता है.

Advertisement

Pregnancy After Menopause: मेनोपॉज के बाद भी बन सकती हैं मां, ये है तरीका, सक्सेस रेट 80%...

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Jade Plant क्या है? इसके फायदे, उपयोग और खास बातें जो आप नहीं जानते | Hum Do Hamare Paudhe Do
Topics mentioned in this article