बालों को झड़ने से रोकने के लिए सबसे अच्छा तेल कौन सा है? जानिए बालों के लिए रोज़मेरी तेल (Rosemary) के फायदे और इसे इस्तेमाल करने के तरीके

Baal Jhadne Ka Best Oil : रोज़मेरी आपके हेयर केयर रूटीन का एक शानदार हिस्सा बन सकता है. लेकिन याद रखें, हर किसी के बालों पर इसका असर अलग हो सकता है. इसे सब्र के साथ और सही तरीके से इस्तेमाल करें.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
Baal Jhadne Ka Best Oil.

Rosemary Oil Benefits For Hair: आजकल की भागदौड़ भरी लाइफ में बाल झड़ना (Hair Fall) एक आम समस्या बन गई है. चाहे मर्द हों या औरतें, हर कोई इससे परेशान है. इसके पीछे कई वजहें हो सकती हैं- जैसे बहुत ज्यादा स्ट्रेस, खराब खान-पान, प्रदूषण, हॉर्मोन में बदलाव या फिर बालों में केमिकल वाले प्रोडक्ट्स का ज्यादा इस्तेमाल.

Baal Jhadne Ka Best Oil : जब बाल झड़ने लगते हैं, तो हम तुरंत बाजार में मिलने वाले महंगे शैम्पू, सीरम या सप्लीमेंट्स की तरफ भागते हैं. कंपनियां बड़े-बड़े वादे तो करती हैं, लेकिन अक्सर हमें मनचाहा रिजल्ट नहीं मिलता. ऐसे में रोज़मेरी (Rosemary) एक बेहतरीन कुदरती उपाय के तौर पर सामने आया है. सदियों से इस्तेमाल होने वाले इस पौधे का तेल न केवल बालों की ग्रोथ बढ़ाता (Baal Badhane Wala Tel) है, बल्कि स्कैल्प में खून का बहाव (Circulation) भी बेहतर करता है. इसमें मौजूद एंटीऑक्सीडेंट्स बालों को समय से पहले सफेद होने से भी बचाते हैं.

बालों के लिए रोज़मेरी के 5 बड़े फायदे | Rosemary Oil Benefits For Hair | Balon Ka Jhadna Kaise Roke

1. बालों को उगाने में मददगार: जानवरों पर हुई कुछ रिसर्च बताती हैं कि रोज़मेरी ऑयल स्कैल्प में ब्लड सर्कुलेशन को बढ़ाता है. जब जड़ों तक ऑक्सीजन और पोषण सही से पहुँचता है, तो बाल तेजी से बढ़ते हैं.
2. बाल झड़ना कम करे: यह तेल खास तौर पर 'एंड्रोजेनेटिक एलोपेसिया' (Androgenetic Alopecia) जैसी बालों के झड़ने की समस्या को रोकने में मदद कर सकता है.
3. एंटीऑक्सीडेंट्स से भरपूर: रोज़मेरी में काफी एंटीऑक्सीडेंट्स होते हैं, जो बालों की जड़ों को फ्री रेडिकल्स (नुकसान पहुँचाने वाले तत्व) से बचाते हैं, जिससे बाल हेल्दी रहते हैं.
4. डैंड्रफ से छुटकारा: इसमें एंटी-फंगल गुण होते हैं, जो स्कैल्प को साफ रखते हैं और डैंड्रफ की छुट्टी कर देते हैं.
5. बालों की मजबूती: अगर आप लगातार रोज़मेरी का इस्तेमाल करते हैं, तो बाल मजबूत और लचीले बनते हैं, जिससे उनका टूटना कम हो जाता है.

Also Read: Shahnaz Hussain ने बताया सर्दियों में क्यों निकलते हैं पिंपल और बचने के 5 आसान नुस्खे

रोजमेरी आयल है बाल बढ़ाने वाला तेल, जानें कैसे करें इस्तेमाल? ये हैं 4 आसान तरीके | Baal Badhane Wala Tel Kaise Kare Use

1. तेल से मालिश (Rosemary Oil Massage): रोज़मेरी एसेंशियल ऑयल की कुछ बूंदों को नारियल या जैतून (Olive oil) के तेल के साथ मिलाएं. इसे हल्के हाथों से स्कैल्प पर मसाज करें और कम से कम 30 मिनट बाद धो लें.
2. रोज़मेरी हेयर रिंस (Hair Rinse): रोज़मेरी की ताजी या सूखी पत्तियों को पानी में उबालें. जब पानी ठंडा हो जाए, तो शैम्पू करने के बाद इस पानी से अपने बालों को धोएं. यह स्कैल्प के लिए बहुत फायदेमंद है.
3. शैम्पू में मिलाकर: अगर आपके पास समय कम है, तो अपने रेगुलर शैम्पू या कंडीशनर में रोज़मेरी तेल की कुछ बूंदें मिला लें.
4. DIY हेयर मास्क: रोज़मेरी ऑयल को एलोवेरा जेल और शहद के साथ मिलाकर एक मास्क तैयार करें. इसे बालों में लगाने से नमी बनी रहती है और बाल अंदर से मजबूत होते हैं.

सावधानी भी है जरूरी (Rosemary Oil Side Effects)

  • जलन की समस्या: कुछ लोगों को इससे स्कैल्प में खुजली या जलन हो सकती है, खासकर तब जब तेल को बिना किसी दूसरे तेल (Carrier oil) के सीधे लगाया जाए.
  • वक्त लगता है: कुदरती चीजों का असर दिखने में समय लगता है. अगर आप रातों-रात चमत्कार की उम्मीद कर रहे हैं, तो शायद आपको निराशा हो.
  • रिसर्च की कमी: हालांकि इसके नतीजे अच्छे हैं, लेकिन वैज्ञानिक तौर पर इसे पूरी तरह साबित करने के लिए अभी और बड़े क्लीनिकल ट्रायल्स की जरूरत है.

इन बातों का रखें खास ख्याल

1. डायरेक्ट न लगाएं: रोज़मेरी तेल बहुत स्ट्रॉन्ग होता है, इसे हमेशा किसी दूसरे तेल (जैसे नारियल तेल) के साथ मिलाकर ही लगाएं.
2. पैच टेस्ट: पहली बार इस्तेमाल करने से पहले स्किन के एक छोटे हिस्से पर लगाकर चेक कर लें कि आपको कोई एलर्जी तो नहीं है.
3. डॉक्टर की सलाह: अगर आप प्रेग्नेंट हैं, ब्रेस्टफीडिंग करा रही हैं या कोई मेडिकल कंडीशन है, तो इसे इस्तेमाल करने से पहले डॉक्टर से जरूर पूछें.

रोज़मेरी आपके हेयर केयर रूटीन का एक शानदार हिस्सा बन सकता है. लेकिन याद रखें, हर किसी के बालों पर इसका असर अलग हो सकता है. इसे सब्र के साथ और सही तरीके से इस्तेमाल करें.

Advertisement

(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)

Featured Video Of The Day
KGMU Conversion Case: KGMU धर्मांतरण पर और कितने खुलासे? ! | Dekh Raha Hai India | NDTV India