डॉक्‍टर नहीं चाहेगा क‍ि आप इसे पढ़ें! वैद्य के द‍िए आयुर्वेद‍िक नुस्‍खे जो दांत के दर्द को हमेशा के ल‍िए कर देंगे दूर, कैविटी करें जड़ से खत्म

दांत का दर्द इतना परेशान करने वाला होता है कि कोई और काम कर पाना मुश्किल होता है. ऐसे में आयुर्वेदिक टिप्स आपके काम आएंगे.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
दांत दर्द से राहत पाने के लिए, आप ये घरेलू उपाय आज़मा सकते हैं.

Ayurvedic Treatment For Molar Pain: दांत का दर्द किसी भी वक्त में हो, किसी भी उम्र में हो हमेशा तकलीफदेह ही होता है. दांत दर्द की वजह (Dant me dard) से न कुछ खाते बनता है न ही कुछ और काम हो पाता है. मुश्किल ये है कि दांत का दर्द लगातार बढ़ता ही जाता है. दवाओं से फौरी आराम तो मिलता है. लेकिन दर्द से स्थाई निजात आसानी से नहीं मिलती. अधिकांश मामलों में दांत निकलवाने या फिर रूट कैनाल करवाने की नौबत आ जाती है. लेकिन आयुर्वेद के पास इस दर्द की भी दवा है (dant dard ka ayurvedic ilaj) और वो भी बहुत आसान. आयुर्वेद के ज्ञाता राम अवतार ने उस दवा के बारे में एनडीटीवी से चर्चा की.

दाढ़ का दर्द जड़ से खत्म कैसे करें? | Ayurvedic Treatment For Molar Pain

दाढ़ या दांत में दर्द का इलाज

वैद्य राम अवतार का कहना है कि दाढ़ में दर्द कभी भी किसी को भी हो सकता है. बहुत से लोगों को दाढ़ या दांत में दर्द तब हो जाता है जब वो ऑफिस में काम कर रहे होते हैं या फिर कहीं जा रहे होते हैं. ये दर्द इतना परेशान करने वाला होता है कि कोई और काम कर पाना मुश्किल होता है.

ऐसे में पीपल का पेड़ आपके लिए राहत का सबब बन सकता है. वैद्य राम अवतार के मुताबिक पीपल का पेड़ बहुत आसानी से कहीं भी उपलब्ध होता है. इस से दांत दर्द या फिर दाढ़ दर्द का इलाज किया जा सकता है. इस इलाज का तरीका आसान भी बहुत है.

Advertisement

Also Read: कब्‍ज से तुरंत राहत द‍िला सकते हैं ये हरे पत्ते, जानें खाली पेट नीम के पत्‍ते चबाने के 4 फायदे

Advertisement

इस तरह करें दांत का दर्द दूर (Dant ka Dard Kaise Theek Karen)

  1. वैद्य राम अवतार ने बताया कि पीपल के पेड़ के पत्ते तोड़ लें.
  2. इन पत्तों को तोड़ते ही दूध निकलेगा.
  3. ये दूध दांत का दर्द मिटाने में लाभकारी.
  4. आप को बस करना ये है कि आप रूई का एक टुकड़ा ले लें.
  5. उस रूई पर पीपल से निकल रहा दूध लगाएं.
  6. इस रूई को दर्द वाले दांत पर रख दें.
  7. कुछ ही देर में दर्द ठीक हो जाएगा.

हो सकता है कि दोबारा दर्द फिर हो ही न. वैद्य राम अवतार के मुताबिक इस आयुर्वेदिक नुस्खे से दांत में लगा कीड़ा भी खत्म हो सकता है.

Advertisement

जिम जानें से पहले सुन लें डॉक्टर की ये बात, इसी वजह से होते हैं लोगों को हार्ट अटैक और कार्डिएक अरेस्ट? | Watch Video

(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)

Advertisement
Featured Video Of The Day
Adani Group पर आरोप पूरी तरह अमेरिकी चालबाजी : Former Norwegian inister Erik Solheim
Topics mentioned in this article