Natural Essential Oils: इन एसेंशियल ऑयल का इस्तेमाल कर डेंगू-मलेरिया के मच्छरों को रख सकते हैं खुद से दूर...

Essential Oils For Mosquitoes: बरसात का मौसम शुरू होते ही है डेंगू, मलेरिया और मच्छरों की समस्या बढ़ जाती है. ऐसे में दिमाग में बस एक ही सवाल रहता है कि इन मच्छरों से खुद को और अपने परिवार को कैसे बचाएं.

Advertisement
Read Time: 23 mins
Essential Oils For Mosquitoes: पिपरमिंट के तेल की गंध से मच्छर दूर रहते हैं और आप इनके काटने से बच सकते हैं.

Essential Oils For Dengue-Malaria Mosquitoes: बरसात का मौसम शुरू होते ही है डेंगू, मलेरिया और मच्छरों की समस्या बढ़ जाती है. ऐसे में दिमाग में बस एक ही सवाल रहता है कि इन मच्छरों से खुद को और अपने परिवार को कैसे बचाएं. कई लोग पूरे बाजू के कपड़े पहनते हैं, लेकिन गर्मियों के इस मौसम में पूरे बाजी के कपड़े पहनना थोड़ा मुश्किल हो सकता है. तो अगर आप भी यही सोच-सोच कर परेशान हो रहे हैं, तो टेंशन को बाय-बाय कहें क्योंकि, हम आपको कुछ ऐसे एसेंशियल ऑयल के बारे में बता रहे हैं. जिनकी मदद से आप मच्छरों और इनसे फैलने वाली बीमारियों से खुद को दूर रख सकते हैं. तो चलिए देर किस बात कि जानते हैं ऐसे ही कुछ असरदार ऑयल के बारे में...

डेंगू-मलेरिया के मच्छरों से खुद को बचाने के लिए इन नेचुरल ऑयल का करें इस्तेमाल-

1. तुलसी का तेल)

तुलसी को पूजा करने से लेकर औषधी तक के लिए इस्तेमाल किया जाता है. तुलसी को सेहत के लिए बेहद गुणकारी औषधी के रूप में जाना जाता है. तुलसी के तेल में पाए जाने वाले गुण मच्छरों को भगाने में मदद कर सकते हैं. 

KK Singer पर्सनल लाइफ और रिलेशनशिप में बेहद शर्मिले थे, बचपन के प्यार से की थी शादी

2. लैवेंडर का तेल)

लैवेंडर का फूल बहुत ही खूशबूदार होता है. इसे कई ब्यूटी प्रोडक्ट में भी इस्तेमाल किया जाता है. लैवेंडर ऑयल का इस्तेमाल कर आप अपनी स्किन को मच्छर से बचा सकते हैं. 

Advertisement

सोना-चांदी नहीं, औरत ने मांगे लोहे के गहने, देखें क्‍यों Viral हो रहा है गोद भराई की रस्‍म का यह Video

Advertisement

3. पिपरमिंट का तेल)

पिपरमिंट के तेल को भी मच्छरों से बचने के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं. पिपरमिंट के तेल की गंध से मच्छर दूर रहते हैं और आप इनके काटने से बच सकते हैं. 

Advertisement

4. लेमनग्रास का तेल)

लेमनग्रास का प्रयोग सबसे ज्यादा चाय बनाने के लिए किया जाता है. लेकिन क्या आप ये जानते हैं कि लेमनग्रास तेल से मच्छरों से बचा जा सकता है. लेमनग्रास तेल को स्किन पर लगाने से मच्छरों के काटने से बच सकते हैं. 

Advertisement

Low-Lying Placenta, Placenta Previa: क्या है लॉ लाइंग प्लेसेंटा,क्‍या करें अगर बच्‍चे की नाल हो नीचे

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

Featured Video Of The Day
Kazakhstan की राजधानी Astana में China के विदेश मंत्री से मिले S Jaishankar