डिहाइड्रेशन की वजह से अस्पताल में भर्ती हुए थे एआर रहमान, जानिए इसके लक्षण और बचाव के तरीके

ऑस्कर विजेता संगीतकार एआर रहमान को चेन्नई के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है. 58 वर्षीय रहमान की तबियत बिगड़ने के बाद भर्ती कराया गया है. बता दें कि उनको डिहाइड्रेशन की समस्या हुई थी.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
एआर रहमान की सेहत अब बेहतर है.

ऑस्कर विजेता संगीतकार एआर रहमान को चेन्नई के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है. 58 वर्षीय रहमान की तबियत बिगड़ने के बाद भर्ती कराया गया है. बता दें, एआर रहमान को सीने में दर्द के कारण चेन्नई के अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जानकारी के अनुसार उनकी ईसीजी समेत कई जांच की जा रही हैं. उन्हें सुबह 7 बजकर 10 मिनट पर सीने में दर्द की शिकायत के बाद चेन्नई के ग्रीम्स रोड स्थित अपोलो अस्पताल में भर्ती कराया गया. उनका इमरजेंसी वार्ड में इलाज चल रहा है. उनकी एंजियोग्राफी भी कराई जाएगी. वह डॉक्टरों की देखरेख में हैं.जानकारी के अनुसार रोजा रख रहे रहमान को डिहाइड्रेशन की भी समस्या हुई.

एआर रहमान पिछले कुछ महीनों से अपने निजी जीवन को लेकर चर्चा में हैं. नवंबर 2024 में उनकी पत्नी की वकील ने ऐलान किया था कि रहमान और सायरा बानो 29 साल बाद तलाक ले रहे हैं. इसको लेकर संगीतकार ने एक भावुक नोट भी शेयर किया था, जिसे उन्होंने 'तोड़ कर रख देने वाला' फैसला बताया था. उन्होंने यह भी कहा कि उन्हें उम्मीद थी यह रिश्ता तीस साल तक कायम रहेगा.

सेहत का खजाना है चांगेरी घास, कई गुणों से है भरपूर, फायदे जानने के बाद आप भी करने लगेंगे सेवन

Advertisement

कुछ हफ्ते पहले ही सायरा बानो भी अस्पताल में भर्ती हुई थीं. बानो को भी मेडिकल इमरजेंसी के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया था. कुछ दिन पहले ही उनकी सर्जरी हुई थी. इस बारे में उनकी तरफ से एक बयान भी जारी किया गया था. अपने बयान में सायरा ने एआर रहमान और बाकी लोगों का सपोर्ट के लिए आभार जताया था. स्टेटमेंट में कहा गया कि, 'कुछ दिन पहले सायरा रहमान को मेडिकल इमरजेंसी के कारण अस्पताल में भर्ती कराया गया था और उनकी सर्जरी की गई थी. इस चुनौतीपूर्ण समय के दौरान उनका ध्यान जल्दी ठीक होने पर है. वह अपने आस-पास के लोगों की फिक्र और सपोर्ट की सराहना करती हैं और अपने कई शुभचिंतकों और समर्थकों से उनकी भलाई के लिए प्रार्थना करने का अनुरोध करती हैं.'

Advertisement

बता दें, 19 नवंबर को एआर रहमान और सायरा बानो के अलग होने की खबरें तब आने लगी थीं, जब सायरा ने तलाक के बारे में एक बयान जारी किया था. ऐसी खबरें थीं कि सायरा ने तलाक के पीछे भावनात्मक तनाव को कारण बताया. इस तनाव के कारण जोड़े के बीच एक बड़ी खाई पैदा हो गई है. 1995 में रहमान और सायरा की अरेंज मैरिज हुई थी. उनके तीन बच्चे खतीजा, रहीमा और अमीन हैं.

Advertisement

डिहाइड्रेशन क्यों होता है?

डिहाइड्रेशन तब होता है जब शरीर में पानी की कमी होती है, जिससे शरीर के कार्यों को बनाए रखने में परेशानी होती है. डिहाइड्रेशन के कई कारण हो सकते हैं, जिनमें से कुछ प्रमुख कारण हैं:

Advertisement
  • कम पानी पीना
  • पसीना आना
  • बीमारी या संक्रमण
  • दवाओं का सेवन
  • गर्भावस्था या ब्रेस्टफीडिंग
  • उम्र 

डिहाइड्रेशन के लक्षणों में शामिल हैं:

  • प्यास लगना
  • थकान महसूस होना
  • सिरदर्द होना
  • मुंह सूखना
  • पेशाब कम आना
  • त्वचा सूखना

डिहाइड्रेशन का इलाज करने के लिए पर्याप्त पानी पीना और इलेक्ट्रोलाइट्स का सेवन करना जरूरी है.

Watch Video: कैंसर क्यों होता है? कैसे ठीक होगा? कितने समय में पूरी तरह स्वस्थ हो सकते हैं?

(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)

Featured Video Of The Day
PM Modi Podcast: भारत में इतनी तनावपूर्ण क्यों हैं Exams…PM मोदी ने दिया जवाब | Pariksha Pe Charcha