Alia Bhatt Workout: आलिया भट्ट अपनी बहन शाहीन के साथ वर्कआउट करती आईं नजर, फिटनेस ट्रेनर ने शेयर किया वीडिया, देखें Video 

Alia Bhatt Workout: आलिया भट्ट के फिटनेस ट्रेनर ने एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में आलिया अपनी बहन शाहीन के साथ जिम में एक्सराइज करती नजर आ रही हैं. एक्ट्रेस जल्द ही हॉलीवुड की एक फिल्म में डेब्यू करने वाली हैं. 

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
Alia Bhatt Workout: आलिया भट्ट अपनी बहन शाहीन के साथ वर्कआउट करती आईं नजर
नई दिल्ली:

Alia Bhatt Workout Video: बॉलीवुड सितारों को फिट रहने के लिए काफी कुछ करना होता है. डाइटिंग से लेकर तरह-तरह के योग और जिम. फिटनेस की इस दौड़ में बॉलीवुड अभिनेत्रियां भी पीछे नहीं है. उन्हें भी अपने गुड लुक और फिटनेस के लिए जिम में घंटों पसीना बहाना पड़ता है. हाल में आलिया भट्ट का जिम वाला एक वीडियो आया है. इस वीडियो में आलिया एक्सरसाइज करती नजर आ रही है. वीडियो में उनकी बहन शाहीन भी नजर आ रही है. आलिया भट्ट के इस वीडियो को उनके फिटनेस ट्रेनर सोहराब खुशरूशाही ने पोस्ट किया है. जिसे उनकी बहन शाहीन भट्ट ने अपनी इंस्टाग्राम पेज पर एक स्टोरी के रूप में रीपोस्ट किया है. रीपोस्ट करते हुए उन्होंने कैप्शन दिया, "नॉट विदआउट माई वर्कआउट Buddy" 

आलिया भट्ट के फिटनेस ट्रेनर सोहराब ख़ुशरुशाही ने इंस्टाग्राम पेज पर, दोनों बहनों का वर्कआउट वीडियो साझा करते हुए कैप्शन लिखा, "जब आप प्रयास करते हैं और कड़ी मेहनत करते हैं, तो यह दिखता है. यह ट्रेनिंग का सबसे अच्छा हिस्सा है. कोई शॉर्टकट नहीं है." इस वीडियो में सोहराब कभी आलिया को तो कभी उनकी बहन शाहीन को एक्सरसाइज करने में मदद कर रहे हैं. वीडियो के अंत में आलिया की बहन डबल उठाते हुई भी नजर आ रही हैं. 

Advertisement
Advertisement

आलिया भट्ट को अपनी फिटनेस डायरी से पोस्ट शेयर करना बहुत पसंद है. उन्होंने कार्डियो को और दिलचस्प बनाने का एक मजेदार तरीका खोजा. वीडियो में पति रणबीर के गाने तेरे प्यार में को जोड़ते हुए आलिया ने लिखा, "फिलहाल हम तो सिर्फ कार्डियो के प्यार में भीगे भीगे."

Advertisement

"डेढ़ महीने पोस्ट-पार्टम," आलिया भट्ट ने अपनी योग डायरी से इस पोस्ट को साझा किया था. 

Advertisement

आलिया भट्ट जल्द ही हॉलीवुड की एक फिल्म में नजर आने वाली हैं. वह 'हार्ट ऑफ स्टोन' से हॉलीवुड में कदम रखेंगी. इसके अलावा वह कई फिल्में कर रही हैं. आलिया भट्ट की पिछले साल चार फ़िल्में रिलीज़ हुईं - आरआरआर, गंगूबाई काठियावाड़ी और ब्रह्मास्त्र - जिनमें से सभी ने बॉक्स ऑफ़िस पर शानदार कमाई की है. 

पेट की गैस से छुटकारा दिलाने का रामबाण इलाज, मिनटों में दूर जाएगी Acidity,घर में बनाकर पिएं ये पानी 

Featured Video Of The Day
Pahalgam Terror Attack: Lal Chowk पर मौजूद पर्यटक और कश्मीरी लोगों ने बयां किया अपनी दर्द