एक महीने तक रोजाना खाली पेट लौकी का जूस पीने से क्या होगा? जानिए किसे पीना चाहिए किसे नही

खाली पेट लौकी का जूस एक महीने तक पीने से शरीर को कई स्वास्थ्य लाभ मिल सकते हैं, लेकिन इसे सावधानीपूर्वक और सही मात्रा में सेवन करना चाहिए.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
लौकी का जूस पीने के लाभ.

Lauki Juice Benefits: लौकी एक ऐसी सब्जी है जो कई स्वास्थ्य लाभों से भरपूर होती है. इसलिए इसका सेवन सेहत के लिए फायदेमंद माना जाता है. वेट लॉस के लिए भी लोग लौकी की सब्जी का सेवन करते हैं. लेकिन क्या आपको पता है कि खाली पेट लौकी का जूस का सेवन भी आपके लिए बेहद लाभदायी हो सकता है. एक महीने तक लगातार लौकी के जूस का सेवन करने से शरीर को कई स्वास्थ्य लाभ मिल सकते हैं, लेकिन इसका सेवन सावधानीपूर्वक और सही मात्रा में करना चाहिए. लौकी (Bottle Gourd) में पानी, फाइबर, और पोषक तत्व भरपूर होते हैं, जो शरीर को डिटॉक्स करने और कई स्वास्थ्य समस्याओं में फायदेमंद हो सकते हैं..

रात को सोने से पहले नारियल तेल में मिलाकर फेस पर लगा लें ये चीज, कुछ ही समय में झुर्रियां हो जाएंगी गायब

लौकी के जूस पीने के फायदे (Lauki Juice Benefits)

1. वजन कम करने में- लौकी में कैलोरी की मात्रा कम और फाइबर ज्यादा पाया जाता है, जो वजन घटाने के लिए एक बेस्ट ऑप्शन है. खाली पेट लौकी के जूस का सेवन आपके मेटाबॉलिज्म को बढ़ाता है और लंबे समय तक पेट को भरा महसूस कने में मदद करता है.

Advertisement

2. पाचन तंत्र- लौकी का जूस का सेवन पेट को ठंडक देने में मदद करने के साथ ही पाचन में सुधार करता है. इसके साथ ही यह कब्ज और एसिडिटी जैसी समस्याओं को कम करने में भी मदद कर सकता है.

Advertisement

3. बॉडी डिटॉक्स-  लौकी का जूस शरीर से विषैले पदार्थों (toxins) को बाहर निकालने में मदद करता है. इसके साथ ही यह लिवर को हेल्दी रखने और ब्लड प्यूरीफिकेशन में भी मदद करता है.

Advertisement

4. हेल्दी हार्ट- लौकी के जूस में पोटैशियम और मैग्नीशियम पाया जाता हैं जो ब्लड प्रेशर को कंट्रोल करने और हार्ट को हेल्दी बनाए रखने में मदद करता है.

Advertisement

5. स्किन और बाल- लौकी के जूस का सेवन स्किन को ग्लोइंग बनाने में मदद करता है और इसके साथ ही इसका सेवन बालों को मजबूत और ग्लोइंग स्किन बनाने में भी मदद करता है. इसके साथ ही ये शरीर में जलन और सूजन को कम करने में भी लाभदायी होता है.

6. हाइड्रेशन- लौकी में 92% पानी पाया जाता है जो आपके शरीर को हाइड्रेटेड रखने में मदद करती है. गर्मी के मौसम में इसके जूस का सेवन बेहद लाभदायी होता है.

7. ब्लड शुगर कंट्रोल- लौकी में लो ग्लाइसेमिक इंडेक्स होता है, जो ब्लड शुगर के लेवल को कंट्रोल रखने में मदद करता है.
इसलिए इसका सेवन डायबिटीज के मरीजों के लिए भी लाभकारी हो सकता है.

8. मेंटल हेल्थ- लौकी का शीतल प्रभाव तनाव और बेचैनी को कम कर सकता है. यह नींद को बेहतर बनाने में भी मदद करता है.

नोट- लौकी के जूस का सेवन करने से पहले आपको उसकी जांच कर लेनी चाहिए. अगर इसका स्वाद कड़वा है तो इसका सेवन करने से बचें.  अगर जूस पीने के बाद किसी प्रकार की परेशानी (जैसे उल्टी, सिर दर्द, या कमजोरी) महसूस हो, तो तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें.
 

हार्ट हेल्थ का पता लगाने के लिए किस उम्र में कौन से टेस्ट करवाने चाहिए? डॉक्टर से जानिए...

(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)

Featured Video Of The Day
Jaipur Fire: CNG Tanker और Truck की भीषण टक्कर, धू-धू कर जल गईं दर्जनों गाड़ियां