स्मार्ट, इंटेलिजेंट और फोकस्ड हो जाएंगे आपके बच्चे, ये 6 टिप्स लाएंगे गजब के बदलाव, डेली रूटीन में कर लें शामिल

Tips to Boost Memory of Your Kids Power : अगर आप माता-पिता है तो आपको भी लगता होगा कि आपका बच्चा स्मार्ट और इंटेलिजेंट हो. इसके लिए कुछ टिप्स अपनाने होंगे, जिन्हें एक दिन नहीं, बल्कि लगातार रूप से बच्चों की रुटीन में शामिल करना होगा.

विज्ञापन
Read Time: 4 mins
Tips to Boost Memory of Your Kids Power: इन टिप्स के साथ इंटेलिजेंट बनेंगे बच्चे.

Tips to Boost Memory of Your Kids Power : हर माता-पिता की यह ख्वाहिश होती है कि उनका बच्चा पढ़ाई में सबसे आगे रहे और उसका दिमाग तेज हो. लेकिन यह कोई एक दिन की मेहनत से नहीं हो सकता. बच्चों की मेंटल और फिजिकल प्रोग्रेस के लिए लगातार और सही दिशा में कोशिश करना जरूरी होता है. बहुत बार देखा गया है कि माता-पिता बच्चों पर बहुत ज्यादा प्रेशर बनाते हैं, जबकि सही गाइडेंस और कुछ अच्छी आदतें बच्चों के जीवन में सफलता का असली कारण बन सकती है.

बच्चों का दिमाग तेज करने के तरीके (Tips to Boost Memory of Your Kids Power)


1. हेल्दी डाइट

बच्चों के ब्रेन डेवलपमेंट के लिए सही और बैलेंस्ड फूड बहुत ज़रूरी है. एक हेल्दी डाइट में ओमेगा-3 फैटी एसिड, एंटीऑक्सीडेंट और पोषक तत्वों से भरपूर खाद्य पदार्थों को शामिल करना चाहिए. सैल्मन फिश, अखरोट, हरी सब्जियां और ताजे फल ब्रेन को हेल्दी रखने के लिए बेहतरीन होते हैं. सुबह का नाश्ता पौष्टिक होना चाहिए, जिससे दिनभर बच्चे को ऊर्जा मिल सके और वह पढ़ाई में अच्छी तरह से फोकस कर सके.

2. फिजिकल एक्टिविटीज़: दिमागी विकास के साथ फिजिकल हेल्थ भी जरूरी

फिजिकल एक्टिविटीज़ का ब्रेन पर गहरा असर पड़ता है. खेल कूद, आउटडोर एक्टिविटी और वॉक करने से दिमाग में ब्लड का सर्कुलेशन बेहतर होता है, जिससे ब्रेन की सेल्स का विकास होता है. जब शरीर हेल्दी रहता है, तब दिमाग भी बेहतर काम करता है. बच्चों को नियमित रूप से खेल कूद और फिजिकल एक्सरसाइज करने के लिए एन्करेज करें, ताकि उनका मेंटल और फिजिकल डेवलपमेंट समान रूप से हो सके.

Also Read: हाई ब्लड प्रेशर से हैं परेशान, तो रोजाना करें ये 3 आसान से योगासन, बीपी कंट्रोल करने में होगी मदद

3. अच्‍छी नींद: ब्रेन के लिए जरूरी है आराम

अच्छी नींद बच्चों के ब्रेन डेवलपमेंट के लिए बेहद जरूरी है. ब्रेन को आराम और सही रेज़रेक्शन (पुनरुत्थान) के लिए पर्याप्त नींद लेनी चाहिए. जब बच्चा सोता है, तब उसकी याद्दाश्त को ब्रेन में स्टोर किया जाता है, जिससे वह अगले दिन के लिए तैयार होता है. इसलिए यह ध्यान रखें कि बच्चा रात में कम से कम 8 घंटे की नींद ले और स्क्रीन टाइम को कम से कम करें, क्योंकि ज्यादा समय स्क्रीन के सामने बिताने से बच्चों की याद्दाश्त पर नकारात्मक प्रभाव पड़ सकता है.

4. पजल्स और मेमोरी गेम्स: एक्टिव लर्निंग की दिशा में

बच्चे की याददाश्त को तेज करने के लिए पजल्स और मेमोरी गेम्स एक शानदार तरीका हो सकते हैं. इन एक्टिविटीज़ के जरिए बच्चों का दिमाग एक्टिव रहता है और वह नई जानकारी को जल्दी से समझने और याद रखने की कैपेसिटी डेवलप करते हैं. क्रिएटिव गेम्स और पढ़ाई के बीच बैलेंस बनाना बच्चे के ब्रेन डेवलपमेंट के लिए जरूरी है.

Advertisement

5. सोशल सर्कल: रिश्तों में भी छुपा है ब्रेन डेवलपमेंट

बच्चों के ब्रेन डेवलपमेंट में सोशल अटैचमेंट भी अहम रोल निभाता है. दोस्तों के साथ खेलने, परिवार के साथ समय बिताने और सोशल एक्टिविटीज़ में भाग लेने से बच्चों का सेल्फ कॉन्फिडेंस और याददाश्त बढ़ती है. बच्चों को प्ले डेट्स और ग्रुप एक्टिविटी के लिए मोटीवेट करें, ताकि उनका सोशल सर्कल बढ़े और वह अपनी सोच और बातचीत में जीनियस हो सकें.

6. स्ट्रेस मैनेजमेंट: ब्रेन को पीस चाहिए

बच्चों को स्ट्रेस मैनेजमेंट की स्किल सिखाना भी जरूरी है. स्ट्रेस बच्चों के मेंटल हेल्थ पर नकारात्मक प्रभाव डाल सकता है, जिससे उनकी पढ़ाई में परेशानी आती हैं. बच्चों को ब्रीदिंग एक्सरसाइज, रिलैक्सेशन टैक्निक्स और खुलकर बात करने की आदत डालें, ताकि वे किसी भी परिस्थिति में स्ट्रेस फ्री रहें और बेहतर तरीके से पढ़ाई में ध्यान लगा सकें.

Advertisement

(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)

Featured Video Of The Day
Pallavi Patel On Maha Kumbh: Maha Kumbh को लेकर खूब गरजीं सपा विधायक | Yogi Adityanath | UP News
Topics mentioned in this article