Kahani Ghar Ghar ki: मम्‍मी-पापा के वो 5 डायलॉग, जो हर बच्चे ने सुने हैं, एक से भी मना नहीं कर पाओगे...

Indian parents Famous Dialogues to their children: दुनियाभर में भारतीय माता पिता अपने खास पेरेंटिंग स्किल के लिए फेमस हैं. यहां हम बता रहे हैं उन डायलॉग के बारे में, जो बच्‍चों के बीच काफी फेमस हैं.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins

Indian parents Famous Dialogues: पेरेंटिंग (Parenting) आसान काम नहीं होता. यह दुनिया के सबसे कठिन कामों में से एक माना जाता है. एक पेरेंट के पास तमाम तरह की चुनौतियां होती हैं, जिसे पार करने के बाद ही एक बच्‍चा बेहतर और सफल इंसान बन पाता है. हालांकि माता पिता के लिए बच्‍चे की जिंदगी संवारना ऐसी जिम्‍मेदारी है जो उन्‍हें जीवन भर के लिए हौसला, आत्‍मविश्‍वास और उम्‍मीद देती है. बच्‍चों के साथ बेहतर बॉन्डिंग दोनों के लाइफ को बेहतर बना देती हैं.अच्‍छी परवरिश ना केवल बच्‍चों, साथ ही, उनके जीवन को भी बेहतर बना देता है. ऐसे में यहां हम बता रहे हैं भारतीय माता पिता के बोले जाने वाले वह डायलॉग्‍स, जो अक्‍सर वे अपने बच्‍चों की परवरिश के दौरान बोला करते हैं.

भारतीय पेरेंट्स के फेमस डायलॉग (Indian Parents Famous Dialogues to Their Children)

1. इधर आजा, नहीं मारूंगी : 

इस डायलॉग से घर घर के बच्‍चे भली भांति अवगत होते हैं, क्‍योंकि यह एक मात्र ऐसा डायलॉग है जिस पर भरोसा नहीं किया जा सकता है.

2. मेरे सिर पर रख दे : 

यह डायलॉग भी मम्‍मी या पापा के फ्रस्ट्रेशन को बताता है. यह तब पेरेंट्स के मुंह से सुनने को मिलता है जब बच्‍चे जानकर भी अंजान बनते हैं और सवाल पूछते हैं कि इसे कहां रख दूं.

Advertisement

3. पापा से पूछकर जाओ : 

कोई ऐसी बात जब मम्‍मी मना नहीं कर पा रही और बच्‍चे जाने के लिए तर्क पर तर्क दे रहे हैं, तो यह मम्‍मी का बाउंसर बच्‍चों पर पड़ता है. क्योंकि पापा को तो बेवकूफ बनाया नहीं जा सकता.

Advertisement

4. तेरे दोस्‍त भी तेरे ही जैसे हैं : 

यह डायलॉग मम्‍मी से ज्‍यादा पापा की तरफ से सुनने को मिलता है. यह बताने का एक तरीका है कि बच्‍चे की कंपनी कैसी है.

Advertisement

इसे भी पढ़ें : लटकते पेट और जिद्दी चर्बी को पिघलाने की ताकत रखता है ये एक फल, हफ्ते भर में दिखेगा असर, गायब हो जाएगा Belly Fat

Advertisement

5. हम जब तुम्‍हारे उमर के थे...

यह अपने जमाने से तुलना करने वाला डायलॉग अगर पेरेंट्स की तरफ दिया गया तो समझ लें कि बच्‍चों पर आफत आने वाली है.  

ये डायलॉग भी हैं फेमस

-‘ये बच्‍चे कहीं ले जाने लायक नहीं है'

-‘शर्मा जी की बेटी को देख'

-‘पैसे क्‍या पेड़ में उगते हैं'

-‘जब तुम्‍हारे बच्‍चे होंगे तब पता चलेगा'

-‘एक दम मम्मी पर गया है'

(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)

Featured Video Of The Day
Sudha Murty Mahakumbh Video: महाकुंभ पहुंचीं अरबों की मालकिन सुधा मूर्ति, परोसा महाप्रसाद