स्किन और बालों से जुड़ी इन 4 समस्याओं को दूर करने में मददगार है ये तेल, बस ऐसे करें इस्तेमाल

Lavender Oil: स्किन और हेयर के लिए बेहद गुणकारी है लैंवेडर तेल का इस्तेमाल, जानें कैसे करें इस्तेमाल.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Lavender Oil: लैंवेडर तेल के फायदे.

Lavender Oil Benefits Hindi: ग्लोइंग स्किन और हेल्दी बाल भला किसे पसंद नहीं है. लेकिन आज के समय में सबसे ज्यादा हम स्किन और हेयर से जुड़ी समस्याओं का सामना करते हैं. दरअसल हेल्थ के साथ-साथ हेयर और स्किन के लिए भी कुछ हद तक हमारी डाइट और लाइफस्टाइल जिम्मेदार है. हेल्दी चीजों को डाइट में शामिल कर हम शरीर को कई समस्याओं से बचा सकते हैं. उसी प्रकार हेल्दी खान-पान से हम हेयर और स्किन को भी हेल्दी रख सकते हैं. अगर आप भी अपनी स्किन और हेयर को हेल्दी रखना चाहते हैं और घरेलू उपाय तलाश रहे हैं तो आप बिल्कुल सही जगह पर हैं. आज हम आपको एक ऐसे तेल के बारे में बता रहे हैं जिसे स्किन और हेयर के लिए काफी गुणकारी माना जाता है. लैंवेंडर तेल (Lavender Oil) बालों और स्किन के लिए बेहद फायदेमंद माना जाता है.  तो चलिए बिना किसी देरी के जानते हैं लैंवेडर तेल के फायदे और इस्तेमाल का तरीका.

लैंवेडर तेल के फायदे- (Is Lavender Oil Beneficial For Hair And Skin)

1. ड्राई स्किन-

गर्मियों के मौसम में ड्राई स्किन की समस्या काफी देखी जाती है. नारियल के तेल में लैवेंडर तेल मिलाकर लगाने से स्किन को ड्राई होने से बचा सकते हैं.

ये भी पढ़ें- इस चीज की कमी से हो सकती है सिरदर्द की समस्या, जानें किन फूड्स को करें डाइट में शामिल

Advertisement

2. सूजन-

टी ट्री ऑयल के साथ लैवेंडर तेल मिक्स करके लगाने से इसमें मौजूद एंटी-फंगल गुण सूजन कम करने में भी मददगार हो सकते हैं.

Advertisement

3. एक्ने-

लैवेंडर तेल एंटी-बैक्टीरियल तत्वों से भरपूर होता है. जो कील-मुंहासों से छुटकारा दिलाने में मददगार हो सकता है. लैवेंडर तेल में नारियल का तेल और कैरियर तेल की कुछ बूंदों को मिलाकर लगाने से पिंपल से राहत मिल सकती है. 

Advertisement

4. बालों के लिए-

लैवेंडर तेल का इस्तेमाल करने से न सिर्फ बालों का झड़ना कम हो जाता है बल्कि गंजेपन की समस्या को दूर कर बालों को लंबा भी बनाया जा सकता है.

Advertisement

टैनिंग से बचने के लिए घर पर बनाएं सनस्‍क्रीन | How to make sunscreen at Home in Hindi| DIY SunScreen

(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)

Featured Video Of The Day
News Of The Week में जानिए Meta के Plan साथ-साथ नए Technology के बारें में