मोटा होने के लिए पिया प्रोटीन ड्रिंक, 3 दिन में चली गई जान, जानें किस बीमारी का होता है खतरा

लंदन के 16 वर्षीय रोहन गोधनिया 15 अगस्त, 2020 को प्रोटीन शेक पीने के बाद बीमार पड़ गए थे.

Advertisement
Read Time: 24 mins

आजकल लोग अपनी बॉडी बनाने के लिए और डाइटिंग करने के दौरान प्रोटीन पाउडर का सेवन करने लगे हैं. लेकिन बॉडी बनाने के लिए अपनाया गया ये तरीका जानलेवा भी साबित हो सकता है! अब आप ये बात सुनकर हैरान होंगे कि आखिर ऐसा कैसे तो हम आपको बता दें कि ऐसा ही हुआ है 16 साल के एक लड़के के साथ. बता दें कि लंदन में रहने वाले 16 साल की रोहन गोधानिया का निधन 15 अगस्त 2020 को प्रोटीन शेक पीने से हुआ. दरअसल रोहन काफी पतला था जिसके चलते उसने प्रोटीन शेक का सेवन शुरू किया और इसको पीने के बाद वो बीमार पड़ गया. रोहन का निधन एक दुर्लभ बीमारी 'irreversible brain damage' की वजह से हुई. उनका इलाज वेस्ट मिडलसेक्स अस्पताल में चल रहा था. 

रोहन के निधन के बाद ही उनके सभी ऑर्गन्स को डोनेट कर दिया गया, जिस कारण से अस्पताल को उनकी बीमारी को जानने की वजह भी नहीं पता लग सकी. मेट्रो की रिपोर्ट के अनुसार,  रोहन की मसल्स बिल्ड करने के लिए उसके पिता ने प्रोटीन पाउडर खरीदा था, क्योंकि उनका बेटा 'काफी पतला' था.

Doctor's Day 2023: भारत में 1 जुलाई को मनाया जाता है विश्व डॉक्टर दिवस, जानें कैसे कहें इन फरिश्तों को धन्यवाद

Advertisement

मीडिया आउटलेट की रिपोर्ट के अनुसार, प्रोटीन शेक से ऑर्निथिन ट्रांसकार्बामाइलेज (ओटीसी) की कमी नामक एक दुर्लभ आनुवंशिक स्थिति पैदा हुई, जिससे रोहन के ब्लड सर्कुलेशन में अमोनिया का ब्रेकडाउन शुरू हो गया और यह घातक स्तर तक बढ़ गया.

Advertisement

बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार, पोस्ट-मॉर्टम की जांच से शुरू में इस दुर्लभ बीमारी, ऑर्निथिन ट्रांसकार्बामाइलेज (ओटीसी) की कमी का पता नहीं चल सका था.

Advertisement

मीडिया आउटलेट ने कहा कि यह बीमारी अमोनिया के ब्रेकडाउन को रोकती है, जिससे यह ब्लडस्ट्रीम में घातक स्तर तक बढ़ जाता है.और यह प्रोटीन लोड को भी ट्रिगर कर सकता है.

Advertisement

पेट, कमर, हाथ और जांघों का मोटापा कम करने के लिए बेहद कारगर हैं ये 5 एक्सरसाइज

कोरोनर टॉम ओसबोर्न ने कहा, "इन प्रोटीन ड्रिंक्स के बारे में मेरा प्रारंभिक विचार यह है कि मुझे रेगुलेटरी अधिकारियों को लिखना चाहिए कि इन ड्रिंक्स की पैकेजिंग पर वार्निंग लिखी जानी चाहिए, हालांकि ओटीसी एक दुर्लभ है स्थिति, अगर कोई पीता है तो इसके हानिकारक प्रभाव हो सकते हैं और यह प्रोटीन स्पाइक का कारण बनता है."

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

Weight loss और Blood Sugar कंट्रोल करेगी एक कप कॉफी, बस बनाते वक्त ध्यान रखें ये एक बात...

Featured Video Of The Day
Haryana Elections 2024: 'बापू भी दावेदार और बेटा भी' हरियाणा में PM का कांग्रेस पर बड़ा हमला
Topics mentioned in this article