Haryana Assembly Elections Result 2024: हरियाणा विधानसभा चुनाव में विनेश फोगाट जीत गई हैं. जुलाना सीट पर विनेश फोगाट को जीत हासिल हुई है, जल्द ही वह विधानसभा पहुंचेंगी. उन्होंने बीजेपी उम्मीदवार योगेश बैरागी को 6015 वोटों से करारी शिकस्त दी है. जैसे ही वोट खुलने शुरू हुए, पूरे देश की निगाहें जुलाना सीट पर टिक गईं. दरअसल यह सीट हरियाणा की हॉट सीटों में से एक है. विनेश को 65080 वोट मिले. बीजेपी के योगेश बैरागी को 59065 वोट हासिल हुए.
ये भी पढ़ें-हरियाणा विधानसभा चुनाव LIVE: 90 सीटों का रिजल्ट, FULL LIST
कांग्रेस ने विनेश फोगाट को टिकट देकर जुलाना सीट का मुकाबला दिलचस्प बना दिया. अब विनेश ने इस सीट से जीत का परचम लहरा दिया है. जब वोट खुलने शुरू हुए तो मुकाबला बहुत ही दिलचस्प रहा. कभी विनेश फोगाट आगे तो कभी योगेश बैरागी आगे निकलते हुए दिखाई दिए. लेकिन फिर विनेश से बढ़त बना ली और इस सफर को वह जीत की ओर लेकर गईं. विनेश के खिलाफ बीजेपी ने योगेश बैरागी और आम आदमी पार्टी की कविता दलाल उम्मीदवार बनाया था.
विनेश को किस राउंड में मिले कितने वोट?
विनेश फोगाट (कांग्रेस) | किस राउंड में कितने वोट |
पहला राउंड | 4114 |
दूसरा राउंड | 7276 |
तीसरा राउंड | 12290 |
चौथा राउंड | 15577 |
पांचवां राउंड | 20794 |
छठवां राउंड | 25433 |
सातवां राउंड | 30303 |
आठवा ंराउंड | 35850 |
नौवां राउंड | 41182 |
दसवां राउंड | 4114 |
ग्यारहवां राउंड | 50617 |
बारहवां राउंड | 54528 |
तेरहवां राउंड | 57998 |
चौदवां राउंड | 4114 |
पंद्रहवां राउंड | 58728 |
विनेश फोगाट की शानदार जीत
जुलाना सीट पर मुकाबला बेहद रोचक रहा.पिछले लगभग 2 साल से आंदोलनों में मुखर रहीं विनेश फोगाट के सामने आम आदमी पार्टी ने डब्ल्यूडब्ल्यूई (WWE) में उतरने वाली पहली भारतीय महिला प्रोफेशनल पहलवान कविता दलाल को मैदान में उतारा था. लेकिन विनेश की आंधी में कोई भी टिक नहीं सका. विनेश ने जुलाना सीट जीत ली है. जीत के बाद विनेश फोगाट ने लोगों का शुक्रिया अदा किया.
जुलाना सीट पर पहले किसका कब्जा?
- जुलाना सीट पर पिछले विधानसभा चुनाव में जननायक जनता पार्टी के अमरजीत डांडा को 61.942 वोट मिले थे.
- उन्होंने बीजेपी के परमिंदर सिंह ढुल को हराया था.
- परमिंदर सिंह को 37,749 वोट मिले थे.
- कांग्रेस के धर्मेंद्र सिंह ढुल को12,440 वोटों से संतोष करना पड़ा था.
- 2014 के विधानसभा चुनाव में भी कांग्रेस उम्मीदवार को 23 हजार मतों से हार का सामना करना पड़ा था.
- 2009 के चुनाव में भी कांग्रेस को हार का सामना करना पड़ा था.
- विनेश के चुनावी मैदान में होने की वजह से सबकी नजरें इस हाई प्रोफाइल सीट पर थीं.