हरियाणा में हार-जीत का फैसला करने वाले जाटलैंड की 33 सीटों पर कौन जीता? यहां देखें LIST

Haryana Election Result: हरियाणा की राजनीति में जाट वोटर्स निर्णायक माने जाते हैं. आइए जानते हैं जाटलैंड में किसे मिली जीत.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
जाटलैंड में कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है.
चंडीगढ़:

हरियाणा में कांग्रेस और बीजेपी के बीच की रेस समाप्त हो गई है. नतीजे आ चुके हैं और भाजपा 48 सीटें जीत चुकी है. वोटों की गिनती शुरू होने के बाद एक वक्त ऐसा भी था ,जब कांग्रेस का स्कोर 70 पार चला गया था. इन सबके बीच हरियाणा में जो एक बात निकलकर सामने आ रही है वह है जाट फैक्टर. आखिर जाटों का वोट इस बार किस तरफ गया है. हमने हरियाणा विधानसभा चुनाव की 90 विधासभा सीटों (Haryana Assembly Elections) में से उन सीटों को अलग निकाला है, जहां जाट 25 पर्सेंट से ज्यादा हैं और वह निर्णायक भूमिका में हैं. इसके जरिए आप समझ सकते हैं कि आखिर जाटों का वोट किस तरफ गया है. जानिए जिन सीटों पर जाट 25 प्रतिशत से ज्यादा हैं वहां कौन हारा और जीता. 

ताजा स्कोर 

  • BJP- 48
  • कांग्रेस-37
  • अन्य-5

जाट बहुल  (25 पर्सेंट से ज्यादा) वाली सीटों पर बीजेपी और कांग्रेस में कौन आगे-पीछे 

विधानसभा क्षेत्रकौन आगे
कलायतकांग्रेस जीती
इसरानाबीजेपी जीती
गनौरनिर्दलीय जीते
राईबीजेपी जीती
खरखौदाबीजेपी जीती
गोहानाबीजेपी जीती
बड़ौदाकांग्रेस जीती
जुलानाकांग्रेस जीती
जींदBJP जीती
उचाना कलांभाजपा जीती
नरवानाBJP जीती
फतेहाबादकांग्रेस जीती
ऐलनाबादकांग्रेस जीती
आदमपुरकांग्रेस जीती
उकलानाकांग्रेस जीती
नारनौंदकांग्रेस जीती
हांसीबीजेपी जीती
बरवालाबीजेपी जीती
नलवाबीजेपी जीती
लोहारूकांग्रेस जीती
बधराBJP जीती
दादरीबीजेपी जीती
तोशामBJP जीती
बवानी खेड़ाBJP जीती
महमकांग्रेस जीती
गढ़ी सांपला-किलोईकांग्रेस जीती
कालानौरकांग्रेस जीती
बहादुरगढ़निर्दलीय जीते
बादलीकांग्रेस जीती
झज्जरकांग्रेस जीती
बेरीकांग्रेस जीती
होडलबीजेपी जीती
पृथलाकांग्रेस जीती

Featured Video Of The Day
Trump 2.0: गिर कर उठना, उठ कर जीतना...जादूगर Donald Trump से सीखें ये हुनर | Political Phoenix