(प्रतीकात्मक तस्वीर)
नई दिल्ली:
मानेसर आईएमटी चौक से संदिग्ध परिस्थितियों में विदेशी महिला का नग्न हालात में शव बरामद हुआ है. मौके पर पहुंची गुरुग्राम पुलिस ने शव को कब्जे में ले की मामले की जांच शुरू कर दी है. पुलिस ने बताया की शुरुआती जांच में मृतका अफ्रीकी मूल की लग रही है लेकिन अभी पहचान होना बाकी है.
दरअसल, पुलिस को सुबह सूचना मिली थी कि दिल्ली से जयपुर जाने वाले आईएमटी चौक के बीचों बीच किसी महिला का नग्न हालात में शव पड़ा है. मौके पर पहुंची गुरुग्राम पुलिस ने जांच शुरू की तो मृतका अफ्रीकन मूल की लग रही थी. पुलिस ने मौके पर एफएसएल टीम को बुला कर शव को कब्जे में ले मामले की जांच शुरू कर दी है.
महिला का शवर नग्न अवस्था में मिला था और ऐसे में आशंका जताई जा रही है कि रेप के बाद विदेशी महिला की हत्या की गई है.
Featured Video Of The Day
Dog Bites, Safety और विज्ञान की सच्चाई समझें Dr. Anurupa Roy के साथ | Stray Dogs | Dog Attack














