हरियाणा में 2019 में जीती हुईं 40 सीटों पर BJP का क्या है हाल, यहां जानिए

पिछले विधानसभा चुनाव में बीजेपी को 40 सीटों पर जीत मिली थी आइए जानते हैं. इन सीटों पर इस चुनाव में क्या हाल है. 

विज्ञापन
Read Time: 1 min
नई दिल्ली:

हरियाणा विधानसभा चुनाव (Haryana Assembly Elections) के लिए मतों की गणना का कार्य जारी है. सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (BJP) को भरोसा है कि वह लगातार तीसरे कार्यकाल के लिए सत्ता बरकरार रखने में कामयाब होगी, वहीं एग्जिट पोल के अनुमान से उत्साहित विपक्षी दल कांग्रेस भी 10 साल बाद सत्ता में वापसी की उम्मीद कर रही है. सुबह आठ बजे से शुरू होने वाली मतगणना प्रक्रिया के लिए सुरक्षा व्यवस्था समेत सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं.

पिछले विधानसभा चुनाव में बीजेपी को 40 सीटों पर जीत मिली थी आइए जानते हैं. इन सीटों पर इस चुनाव में क्या हाल है. 

विधानसभा सीटउम्मीदवाररुझान
पंचकुला
अम्बाला कैंट.अनिल विजपीछे
अम्बाला शहर
जगाधरी
यमुनानगर
थानेसर
पेहोवा
कलायत
कैथल
इंद्री
करनाल
घरौंडा
पानीपत ग्रामीण
पानीपत शहर
गनौर
राय
जींद
फतेहाबाद
रतिया
हांसी
हिसार
नलवा
लोहारू
भिवानी
बवानी खेड़ा
अटेली
नारनौल
नांगल चौधरी
बावल
कोसली
पटौदी
गुडगाँव
सोहना
हथीन
होडल
पलवल
बदखल
बल्लभगढ़
फरीदाबाद
तिगांव

Featured Video Of The Day
Jharkhand योजनाओं को लेकर आमने-सामने JMM-BJP | Hemant Soren | Maiya Samman Yojana | Gogo Didi Yojana