हरियाणा में 2019 में जीती हुईं 40 सीटों पर BJP का क्या है हाल, यहां जानिए

पिछले विधानसभा चुनाव में बीजेपी को 40 सीटों पर जीत मिली थी आइए जानते हैं. इन सीटों पर इस चुनाव में क्या हाल है. 

विज्ञापन
Read Time: 1 min
नई दिल्ली:

हरियाणा विधानसभा चुनाव (Haryana Assembly Elections) में बीजेपी एक बार फिर हैट-ट्रिक लगाती नजर आ रही है. एग्जिट पोल्स के उलट बीजेपी ने सबको पछाड़ते हुए रुझानों में बहुमत का आंकडा पार कर लिया है.  भारतीय जनता पार्टी (BJP) के दफ्तर में जहां जोश है, वहीं कांग्रेस के दफ्तर में सुबह से नजर आ रही चहल-पहल धीरे-धीरे सन्नाटे में तब्दील होती दिख रही है. हालांकि भूपेंद्र हुड्डा को अभी भी उम्मीद है कि पार्टी अपने दम पर सत्ता में वापसी करेगी. रुझानों को देखें तो बीजेपी का प्रदर्शन पिछली बार के मुकाबले बेहतर होता दिख रहा है. पिछले विधानसभा चुनाव में बीजेपी को 40 सीटों पर जीत मिली थी, आइए जानते हैं इन सीटों पर बीजेपी का प्रदर्शन इस बार कैसा है...

2019 की जीती सीटों पर बीजेपी का प्रदर्शन

विधानसभा सीटरुझान/नतीजे
पंचकुलाBJP
अम्बाला कैंट.IND
अम्बाला शहरकांग्रेस
जगाधरीकांग्रेस
यमुनानगरBJP
थानेसरकांग्रेस
पेहोवाकांग्रेस
कलायतकांग्रेस
कैथलकांग्रेस
इंद्रीBJP
करनालBJP
घरौंडाBJP
पानीपत ग्रामीण BJP
पानीपत शहरBJP
गनौरनिर्दलीय
रायBJP
जींदBJP
फतेहाबादBJP
रतियाकांग्रेस
हांसीBJP
हिसारनिर्दलीय
नलवाBJP
लोहारूकांग्रेस
भिवानीBJP
बवानी खेड़ाBJP
अटेलीBSP
नारनौल BJP
नांगल चौधरीBJP
बावलBJP
कोसलीBJP
पटौदीBJP
गुडगाँवBJP
सोहनाBJP
हथीनकांग्रेस
होडलBJP
पलवलBJP
बदखलBJP
बल्लभगढ़BJP
फरीदाबादBJP
तिगांवBJP

Featured Video Of The Day
Chhattisgarh के गरियाबंद में सुरक्षा बलों ने 27 नक्सलियों को मार गिराया | MetroNation@10